संदेश

गेहूं के बोझों में आग लगाने की घटना के बाद किसान संगठन पहुंचे बभनौली गांव

चित्र
  आजमगढ़ 19 अप्रैल 2025. आजमगढ़ के बभनोली (माफी) गांव में शोभनाय यादव के गेहूं के बोझों में आग लगाने की घटना की सूचना के बाद सोशलिस्ट किसान सभा का प्रतिनिधि मंडल घटना स्थल पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल में किसान नेता राजीव यादव, अवधेश यादव, अधिवक्ता विनोद यादव, मुन्ना यादव शामिल रहे. किसान नेताओं ने कहा कि एक तरफ जहां प्राकृतिक मार और अगलगी से किसानों का हाल बेहाल है उस स्थिति में असामाजिक तत्वों द्वारा गेहूं के बोझों में आग लगाने की घटना बेहद निंदनीय है. पीड़ित किसान शोभनाथ यादव ने बताया कि रात के अंधेरे में खेत में रखे गेहूं के बोझों में कुछ असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. अठारह से अधिक सदस्यों वाला परिवार अनाज के साथ पालतू पशुओं के चारे के लिए बेहद चिंतित है. पीड़ितों ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए जिससे भविष्य में इस तरह की घटना को वह अंजाम न दे सकें. राजीव यादव  9452800752

जिला महिला कांग्रेस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित मांगो से अवगत कराते हुए राष्ट्रपति महोदया के नाम नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया।

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत।जिला महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा के आवाहन पर प्रदेश अध्यक्ष भारती त्यागी के निर्देशानुसार पीलीभीत जिले में महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्षा रेहाना परवीन के नेतृत्व में उनकी टीम की सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी पीलीभीत के माध्यम से राष्ट्रपति महोदया को देश और उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे बलात्कार और उत्पीड़न की घटनाओं से संबंधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से दिया गया। इस ज्ञापन में हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में जो वृद्धि हुई है, उससे महिलाओं में डर और असुरक्षा का माहौल बन रहा है, यह स्थिति चिंताजनक है, और इससे निपटने के लिए जिला महिला कांग्रेस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित मांगो से अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में शहर के प्रमुख स्थान जैसे बस स्टॉप रेलवे स्टेशन बाजार और पार्कों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाए उन्हें और अधिक प्रशिक्षित किया जाए सार्वजनिक स्थानों पर प्रकाश व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जाए ताकि अंधेरे ...

लिटिल एंजेल्स स्कूल में आज ग्रैंडपेरेंट्स डे का आयोजन किया गया,जिसका शुभारम्भ डॉ एस के अग्रवाल और विद्यालय प्रबंधक डॉ संजीव अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया*

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  लिटिल एंजेल्स स्कूल में आज ग्रैंडपेरेंट्स डे का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत मुख्य अतिथि डॉक्टर एस के अग्रवाल, विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर संजीव अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक उज्जवल अग्रवाल, प्रधानाचार्य एन सी पाठक, उप प्रधानाचार्या अंजू सक्सेना, कार्डिनेटर पल्लवी गुप्ता, प्रिया जैन एवं मुख्य अतिथि पद्मा अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया । कार्यक्रम में दादा-दादी व नाना- नानी के लिए विभिन्न खेल व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, दादा-दादी व नाना-नानी के लिए कक्षा 1 से 4 के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां दी गई ,खेल व प्रतियोगिताओं में विज्ञापन की टैगलाइन से विज्ञापन को पहचानना, चौपाई की पंक्तियों को पूरा करना, धार्मिक व पौराणिक कथाओं से जुड़े प्रश्न उत्तर, कला प्रतियोगिता व हाउजी आदि रहे जिन कार्यक्रमों में  सभी दादा-दादी नाना-नानियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया व उपहार जीते, संगीत सुनकर गाना पहचान के राउंड में सभी ने आनंद उठाया व फिल्मी गाने पहचान कर गाये । विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर संजीव अग्रवाल ने ग्रैं...

दलित छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद पीड़िता के परिजन से किसान नेता राजीव यादव ने की मुलाकात

चित्र
  आजमगढ़ 18 अप्रैल 2025. परसूपुर, जहानागंज की इंटर में पढ़ने वाली दलित छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना की सूचना के बाद पीड़िता के परिजन से रिहाई मंच महासचिव किसान नेता राजीव यादव ने मुलाकात की.  किसान नेता राजीव यादव ने कहा कि आए दिन दलित समाज के साथ हो रही घटनाएं जातिगत उत्पीड़न का गंभीर मामला है. कानून व्यवस्था के बड़े-बड़े दावों की सच्चाई है कि बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. पीड़ित परिवार की सुरक्षा की गारंटी करते हुए घटना की उच्च स्तरीय जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. प्रतिनिधिमंडल में किसान नेता राजीव यादव, अवधेश यादव और मेंहनगर सोशलिस्ट किसान सभा प्रभारी हीरालाल यादव शामिल रहे. राजीव यादव  9452800752

कोतवाली सदर थाना क्षेत्र में चाइल्ड हेल्पलाइन,एवं थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के सहयोग से एक नाबालिक बालिका को बालिका वधू बनने से रोक दिया गया

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  कोतवाली सदर थाना क्षेत्र में चाइल्ड हेल्पलाइन, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग द्वारा थाना कोतवाली पुलिस के सहयोग से एक बालिका को बालिका वधू बनने से रोक दिया गया, आपको बताते चलें कि बुधवार को किसी व्यक्ति ने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर सूचना प्राप्त हुई, कि कोतवाली सदर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला में कराये के मकान पर रहने वाली एक महिला अपनी एक लगभग 13 वर्षीय बालिका का बाल विवाह संपन्न कराने जा रही है, सूचना प्राप्त होते ही जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता के निर्देश पर संरक्षण अधिकारी मीनाक्षी पाठक एवं चाइल्ड हेल्पलाइन परियोजना समन्वयक निर्वान सिंह, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट एवं थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए जांच हेतु मौके पर पहुंच गई, जहां पर किसी आयोजन होने की तैयारी चल रही थी, बालिका के हाथों में मेहदी लग चुकी थी। जानकारी लेने पर बालिका के परिजनों ने बताया, कि उनकी बालिका की का निकाह दिनांक शुक्रवार को होना प्रस्तावित है, टीम द्वारा बालिका की आयु के संबंध में दस्तावेज देखने पर बालिका की आयु लगभग 13 वर्ष पा...

थाना बरखेड़ा पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर कुंडल लूट की घटना को अंजाम देने वाले 02 लोगो को मुठभेड़ मे गिरफ्तार किया।*

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के  निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी बीसलपुर के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा थाना बरखेड़ा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 108/2025 धारा 309(4),317(2), 111(2)b बीएनएस व मु0अ0सं0 109/25 धारा 309(4),317(2),111(2)b,317(4) BNS में लूट की घटना कारित करने वाले 02 शातिर अभियुक्त गण 1.जगन्नाथ उर्फ जग्गू पुत्र तिलकराम निवासी ग्राम वेलाडांडी थाना बरखेडा पीलीभीत 2. राहुल गंगवार पुत्र रमेश चन्द गंगवार निवासी ग्राम वेलाडांडी थाना बरखेडा जनपद पीलीभीत को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर व्यक्तियों के हुलिया मिलान व चैकिंग संदिग्ध वाहन व व्यक्ति के दौरान थाना क्षेत्रान्तर्गत राहगीरों से लूटे गये एक अदद कान का कुंडल पीली धातु व 03 अदद कुन्डल पीली धातु की बिक्री धनराशि कुल 7700/- रूपये नकद व 02 अदद मोबाइल व घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल हीरो स्पलेंडर प्लस रंग काला रजि0 नं0 UP26AQ5280 सहित भैसहा ग्वालपुर मोड से व लूट का माल खरीदने वाले एक सुनार 3. सौरभ वर्मा पुत्र विनोद कुमार निवासी मो0 दुवे कस्वा व थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत को लूट से सम्बन्धि...

गोबर, गुस्सा और विश्वविद्यालय की गिरती गरिमा" गोबर का जवाब: जब शिक्षा की दीवारों पर गुस्सा पुता हो। गोबर के पीछे सरकार: विज्ञान, शिक्षा और विवेक का अपहरण

चित्र
 " — डॉ. सत्यवान सौरभ जिस देश में बच्चों के हाथों में लैपटॉप और प्रयोगशालाएं होनी चाहिए, वहाँ आज गोबर से लीपे क्लासरूम पर प्रयोग हो रहा है। और यह कोई गाँव की छवि नहीं, बल्कि दिल्ली विश्वविद्यालय जैसी देश की शीर्षस्थ शिक्षण संस्था की हकीकत है — जहाँ गोबर से ठंडक पाने की बात कहकर क्लासरूम की दीवारें लीपी जा रही हैं, और विरोध करने पर छात्रों को उपद्रवी कहा जा रहा है। सवाल है — क्या यह "अनुसंधान" है या शिक्षा व्यवस्था पर थोपे जा रहे राजनीतिक प्रयोग? यह विडंबना नहीं, विघटन है — और सबसे पहले यह सवाल उठना चाहिए कि जिन लोगों को खुद के लिए वातानुकूलित (AC) कमरे चाहिए, वे छात्रों को गोबर की ठंडक का उपदेश क्यों दे रहे हैं? ऐसा कौन-सा शोध है जो बच्चों को प्रयोगशाला नहीं, प्रयोग मानता है? 'गोबर क्रांति' या दिशाहीन जिद? आजकल एक विचित्र मोह देखा जा रहा है — जैसे गोबर में ही देश की सारी समस्याओं का समाधान छुपा हो। ऊर्जा से लेकर पर्यावरण तक, हर मुद्दे का जवाब गोबर में खोजा जा रहा है। लेकिन इस 'गोबर क्रांति' का पहला प्रायोगिक केंद्र यदि छात्रों की कक्षा है, तो यह केवल पाखं...

ये दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री की भाषा है...!जो वक्फ के नाम पर मुसलमानों को अगड़े, पिछड़े, पसमांदा, में बांटने के लिए बोल रहे हैं मोदी? मुस्तकीम मंसूरी

चित्र
लखनऊ,आल इंडिया मुस्लिम मजलिस के राष्ट्रीय महासचिव मुस्तकीम मंसूरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर जिसमें उन्होंने कहा कि वक्फ के नाम पर लाखो हेक्टेयर जमीन पूरे देश में है आज ईमानदारी से उसका उपयोग हुआ होता तो मेरे मुसलमान नौजवानों को साइकिल के पंचर बनाकर जिंदगी नहीं गुजारनी पड़ती। उक्त बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुस्तकीम मंसूरी ने कहा कि ये दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री की भाषा है..! जिसके ज़रिए वह भारत के मुसलमान को वक्फ के नाम पर अगड़े, पिछड़े, पसमांदा के नाम पर बांटकर मुसलमान को कमज़ोर करना चाहते हैं मोदीजी। मुस्तकीम मंसूरी ने कहा इनको इतना नहीं पता कि भारत में तीन मुसलमान राष्ट्रपति रह चुके हैं। एयर चीफ मार्शल इदरीस हसन लतीफ़ वायु सेना अध्यक्ष रह चुके हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कई अध्यक्ष मुसलमान रह चुके हैं। मुसलमान सांसद विधायक और मंत्रियों की तो बहुत बड़ी तादाद है। उन्होंने कहा कि जिस समय गुजरात के उद्योगपति सारे देश में जनता को लूट के खा रहे हैं सरकारी ठेके में गवन कर रहे हैं उनके बनाए हुए पुल टूट रहे हैं राम मंदिर टपक रहा है राम मंदिर का ...

अयोध्या सिंह उपाध्याय 'हरिऔध' की जयंती पर निजामाबाद स्थित प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

चित्र
  निज़ामाबाद, आज़मगढ़ 15 अप्रैल 2025। हिन्दी खड़ी बोली काव्य के जनक अयोध्या सिंह उपाध्याय 'हरिऔध' की जन्म स्थली निज़ामाबाद स्थित प्रतिमा पर नागरिक समाज के लोगों ने माल्यार्पण किया। वरिष्ठ कवि राजनाथ यादव, रमेश तिवारी और चंद्रेश यादव ने कविता पाठ किया। वक्ताओं ने कहा कि अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध हमारी ऐतिहासिक सांस्कृतिक विरासत हैं। कवि सम्राट हरिऔध ने हिंदी साहित्य को प्रिय प्रवास महाकाव्य के रूप में अमूल्य निधि प्रदान की है।  अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध की प्रतिमा पर किसान नेता राजीव यादव, कवि राजनाथ यादव, पूर्व फौजी चंद्रेश यादव, अवधेश यादव, सोशलिस्ट किसान सभा निजामाबाद प्रभारी श्याम सुंदर मौर्या, प्रधान श्यामजीत यादव, रमेश तिवारी ने माल्यार्पण किया। राजीव यादव 8210437705
            आज लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरुप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में महान अर्थशास्त्री, कानूनविद, मूर्धन्य लेखक, विलक्षण प्रतिभावान, दलितों, पिछड़ों, वंचितों के मसीहा, संविधान शिल्पी, भारत रत्न डा0 भीमराव अम्बेदकर की जन्म जयंती “संविधान सम्मान दिवस” के रूप में संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष शिक्षाविद राम दुलार यादव समाजवादी चिन्तक के नेतृत्व में आयोजित की गयी, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्या आशा कुमार ने किया, आयोजन इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने, सञ्चालन श्रमिक नेता अनिल कुमार मिश्र  ने किया, कार्यक्रम में शामिल सभी साथियों ने पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण कर बाबा साहेब डा0 अम्बेदकर को स्मरण करते हुए उनके विचार से प्रेरणा ले, उनके कारवां को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया, समारोह को मुख्य अतिथि एस0 एस0 प्रसाद संरक्षक उदयांचल यदुवंश कल्याण समिति, डा0 अशोक, सी0 बी0 मौर्य, राम प्यारे यादव, जगत राज, एच0 एल0 विद्यार्थी, कैलाश चन्द्र, डा0 विशन लाल गौड़ ने भी संबोधित किया, समाज सेविका फूलमती यादव ने 24 पुस्तकें भारत के संव...