संदेश

सूफिया मस्जिद में सजी जश्न-ए-कुरआन पाक की महफिल*

चित्र
*पुरनूर फिजा में बयां हुई कुरआन पाक की अजमत* शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत। शहर की सूफिया मस्जिद में 28वें रोजे को तरावीह में कुरआन पाक की तिलावत मुकम्मल होने पर जश्न-ए-कुरआन पाक की महफिल सजी। पुरनूर फिजा में उलेमा ने कुरआन पाक की अजमत और फजीलत बयां की।  शनिवार की रात सजी इस महफिल में तरावीह में कुरआन पाक की तिलावत मुकम्मल करते हुए हाफिज ओ कारी मो. खतीब ने अपनी तेतीसवीं मेहराब पूरी की। हजरत मौलवी *मुफ्ती मो. हसन मियां कदीरी ने कुरआन पाक की अजमत ओ फजीलत पर रोशनी डालते हुए कुरआन पाक की तिलावत करने और उसे जिंदगी का दस्तूर बनाने को कहा*। सूफिया खानकाह के सरबराह *डा. बिलाल मियां चिश्ती ने सभी के हक में दुआ फरमाई।* हाफिज मो. कमर, मो. अतहर मलिक, शकील अहमद समेत कई लोगों ने नात-ओ- मनकबत के नजराने पेश किए। सलात-ओ-सलाम के बाद सूफिया शजरा पढा गया। फातेहा ख्वानी के बाद सभी को तबर्रुक तकसीम किया गया। इस मौके पर मुशफिक अली खां, अजमल खां, एम आर मलिक, मो. साबिर, नफीस अहमद समेत काफी लोग मौजूद रहे।

फरवरी से 200 यूनिट से अधिक बिजली खपत का बिजली बिल जनरेट कर मुफ्त बिजली के लाभ से घरेलू उपभोक्ताओं को वंचित कर दिया गया- इफतेखार महमूद

 घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 200 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ विधानसभा चुनाव संपन्न होने तक तो मिलते रहा किंतु फरवरी से 200 यूनिट से अधिक बिजली खपत का बिजली बिल जनरेट कर मुफ्त बिजली के लाभ से घरेलू उपभोक्ताओं को वंचित कर दिया गया है। मुफ्त बिजली के लिए आंदोलन करने वाले झारखंड आंदोलनकारी एवं भाकपा राजद जन अभियान के संयोजक इफ्तेखार महमूद से उपर्युक्त के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि ऊर्जा विभाग मुख्यमंत्री के पास है और इन्हीं के विभाग के द्वारा झारखंड के घरेलू उपभोक्ताओं के साथ फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। कहा कि जो घरेलू उपभोक्ता प्रतिमाह 100 यूनिट से भी काम का बिजली खपत करते रहे हैं और इसी आधार पर उन उपभोक्ताओं को जून 2024 से मुफ्त बिजली का लाभ प्राप्त हो रहा था किंतु ऐसे उपभोक्ताओं को विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद अचानक 200 यूनिट से अधिक का बिजली बिल जनरेट कर पैसा वसूला जा रहा है।                श्री महमूद ने कहा कि राजनीतिक नेतृत्व के अक्षमता एवं विफलता के कारण घरेलू बिजली उपभोक्ता विभागीय फर्जीबाड़ा का शिकार हो रहे हैं। कहा कि मुख्यम...

रोज़ा किसी क्षेत्र में महारत हासिल करने के लिए कुछ दिनों की विशेष ट्रेनिंग की आवश्यकता होती है ताकि हमेशा के लिए वह गुण हमारे दिलो-दिमाग में घर कर जाए!

चित्र
  रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी  रोज़ा रखने का मक़सद परहेज़गार बनना है !.. मुस्लिम को परहेज़गार तो होना ही चाहिए! अल्लाह का स्पष्ट आदेश है "ऐ ईमान वालों, तुम पर रोजा फ़र्ज़ (अनिवार्य)किया गया, जिस प्रकार तुमसे पहले के लोगों पर रोज़ा फ़र्ज़ किया गया था ताकि तुम परहेजगार (संयमी) बनो!" (सूरह बक़रह 183) परहेज़ या बचना, अल्लाह ने जिन कामों से बचने को कहा है उनसे बचना ( वो काम न करना)यानी  परहेज़ करना! परहेज़गारी हमारी आदत बन जाए, हम अपनी इच्छाओं पर विजय प्राप्त करके उनपे हुकूमत करने लगें,  इसलिए यह एक महीने की विशेष ट्रेनिंग है ताकि हमें हर वक्त यह ख़्याल रहे कि झूठ नहीं बोलना है, हराम कमाई नहीं खाना है, सूद नहीं खाना है, रिश्वत नहीं लेना है, वादाखिलाफ़ी नहीं करना है, ज़िना नहीं करना है, अमानत में ख़यानत नहीं करना है,क़त्ल नहीं करना है,फ़िर्क़े नहीं बनाना है, वालिदैन के साथ बदसलूकी नहीं करना है.. यहां तक कि कुरआन मजीद में अल्लाह ने जिन कामों से बचने को कहा है उनसे बचना(परहेज़ करना)!... और अल्लाह ने जिन कामों को करने का हुक्म दिया है उनको करना... सच बोलना (हक़ बात कहना), हक़ बात कहन...

अफ़सोस हमारे नौजवान नशा, सट्टा और बद-कारी की गिरफ्त में जा रहे हैं! आखिर कौन है इसका जिम्मेदार?

चित्र
 रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी  हम सबका और ख़ासकर मुसलमान का पहला फर्ज ही है सामाजिक बुराइयों के खिलाफ संघर्ष करना? इस्लामी शरीयत में कत्ल , शिर्क और बदकारी को सबसे बड़ा गुनाह बताया गया है!... जिन नौजवानों को 25 साल की उम्र तक सिर्फ पढ़ाई लिखाई और संस्कार सीखना  चाहिए ताकि वह एक सभ्य और शिक्षित व्यक्ति की तरह सम्मान पूर्वक जीवन जी सकें परंतु नौजवान सोशल मीडिया में इतना ज्यादा व्यस्त हो चुका है कि उसके पास इतना वक्त ही नहीं कि वह कुछ और सोचे... थोड़ा बहुत अगर कोई बच्चे सोचते भी हैं तो इतना सोच पाते हैं कि दुनिया में सब कुछ पैसा ही है और किसी तरह से भी हमें पैसा इकट्ठा करना है!... हम अपने बच्चों को, भाइयों बहनों और दोस्तों को नैतिक शिक्षा दें उन्हें उनके जीवन के उद्देश्य के बारे में बताएं! उन पर नज़र रखें यह देखें कि इनकी दोस्ती कैसे लोगों के साथ है और यह रात को मोबाइल में क्या बनाते हैं! हम सबकी और ख़ासकर मुसलमानों का पहला फर्ज ही है सामाजिक बुराइयों के खिलाफ संघर्ष!... हमारी नौजवान पीढ़ी बहुत गलत दिशा में जा रही है हम चाहे जितना पैसा इकट्ठा कर लें या चाहे जो हो जाएं अगर हमारे ब...

पीलीभीत ईद को लेकर बाजार हुए गुलजार,बाज़ारो मैं दुकाने सजी, दुकानों पर लगी भीड़*

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत। ईद उल फितर का त्यौहार आते ही बाजार गुलजार हुए। बाजार में भारी भीड़ उमड़ रही है। खासकर रेडीमेड कुर्ता-पजामा और लेटेस्ट फैशन के कपड़ों की जबरदस्त मांग देखने को मिल रही है। कुर्ता पजामा सिलाई करने के लिए टेलरों के पास भी भीड़ है। रमजान में घरों में पकवान बनाए जा रहे हैं, जबकि इफ्तार के लिए भी विशेष इंतजाम हो रहे हैं। शुक्रवार को अलविदा की नमाज के बाद अब ईद का टी योहार भी नजदीक आ चुका है। बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ना शुरु हो गई है।ईद को लेकर कपड़े और मिष्ठान के विक्रेता भी तैयारियों में जुट गए हैं। दुकानदारों में उत्साह है। शहर के स्टेशन रोड, चावला चौराहा, गैस चौराहा, चौक बाजार, कमल्ले चौराहा, बेलों वाले चौराहा समेत विभिन्न स्थानों पर कपड़ों की दुकानों पर ग्राहक पहुंच रहे हैं। कुर्ता पजामा के साथ लेटेस्ट फैशन वाली जींस, टीशर्ट, शर्ट की खरीदारी कर रहे हैं। वहीं रेडीमेड के साथ सिलाई वाले कपड़े की बिक्री करने वाली दुकानों पर भी भीड़ बनी हुई है।ग्रहको की भीड़ की वजह से टेलर भी कई दिन पहले ही ऑर्डर बुक कर काम में जुटे हुए हैं। महिलाएं भी ट्...

पीलीभीत नगर पालिका अध्यक्ष आस्था के प्रयास से करोड़ों रुपये के होंगे शहर के विकास कार्य*

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  नगर पालिका पीलीभीत को करोड़ों की प्रथम किश्त हुई जारी*पालिकाध्यक्ष डॉ आस्था ने गिनाए स्वीकृत हुए काम*  पीलीभीत। मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के अंतर्गत शहर में डिजिटल पुस्तकालय स्मृति हाल ओपन स्पेस पार्क ओपन जिम गेस्ट हाउस और सीसी रोड निर्माण के लिए 6 करोड़ से अधिक रुपए के कार्य स्वीकृत किए गए हैं इसके लिए पहली किस्त भी जारी कर दी गई है। नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर आस्था अग्रवाल ने बताया कि पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान उन्होंने नगर पालिका परिषद पीलीभीत क्षेत्र में डिजिटल लाइब्रेरी मेमोरियल हॉल पालिका का गेस्ट हाउस ओपन जिम ओपन स्पेस पार्क और सीसी रोड निर्माण के लिए मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना से कार्य कराए जाने की मांग की थी जिस पर सभी कार्य शासन द्वारा स्वीकृत हो गए हैं और उसकी पहली किस्त भी जारी हो गई है डॉ आस्था ने बताया कि जल्द ही टेंडर निकालने के बाद यह सभी कार्य शुरू हो जाएंगे। और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कि भाजपा सरकार के नेतृत्व में शहर में विकास की गंगा बहेगी। उन्होंने बताया कि डिजिटल प...

जिलापंचायत सदस्य डा ब्रह्मस्वरुप सागर,अम्बेडकर वाहिनी के विधानसभा अध्यक्ष हरीश सागर के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया

चित्र
 अनीता देवी बहेडी(बरेली)आज दिनाक 28-03-25 को जिलापंचायत सदस्य डा ब्रह्मस्वरुप सागर,अम्बेडकर वाहिनी के विधानसभा अध्यक्ष हरीश सागर के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया।   जिसमे कहा गया है कि दलित राज्यसभा सांसद मा० राम जी लाल सुमन जी को अराजक तत्वों द्वारा दिनाक 26-03-25 को पुलिस बल कि उपस्थिथि में आगरा स्थित निवास पर चढ़ कर तोड़ फोड़ की व मकान को गिराने का प्रयास किया गया और खड़ीं गाड़ियों में तोड़ फोड़ की कुर्सियों तोड़ी गयी दरवाजों को नुक्सान पहुचाया गया व परिवार के लोगों को जान से मारने का प्रयास किया गया जाते समय पुन: आकर मा० सुमन जी को जान से  मारने की धमकी देकर गए अराजकतत्वों की भीड़ ने दलित राज्यसभा सांसद मा०राम जी लाल सुमन जी के आवास पर हिंसक हमला कर दिया। हमारी मांग है कि हिंसा फैलाने वालो को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही कि जाये हमारी मांग है की।  1 – उत्तर प्रदेश में दलितों पिछड़ो अल्प्संखयको और महिलाओं पर हर रोज हो रहे अत्याचार को रोकने का कदम उठाया जाये l  2- राज्यसभा सांसद मा० राम जी लाल सुमन की सुरक्षा बड़ाई जाये l  3-उक्त प्रकरण में दोषियों के व...

रमज़ान के पवित्र माह अलविदा जुमे की नमाज शाही जामा मस्जिद में संपन्न हुई*

चित्र
*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  रमज़ान के पवित्र महीने के आख़िरी जुमे की अलविदा की नमाज़ शाही जामा मस्जिद के साथ-साथ पूरे शहर की मस्जिदो में सकुशल संपन्न हुई इस मौके पर जिला प्रशासन पुरी तरह से मुस्तैद दिखाई दिया नमाज के दौरन नगर मजिस्ट्रेट सी.ओ.सिटी,शहर कोतवाल के साथ भारी पुलिस बल शाही जामा मस्जिद के साथ सभी मस्जिदों पर मौजुद रहा,  शाही जामा मस्जिद में अलविदा की नमाज 2 बजे जामा मस्जिद के इमाम इजहार अहमद बरकती साहब ने पढ़ाई वहीं *दरबार अल्लाह हू मियां में हजरत मौलाना मुफ्ती हसन मियां कदिरी साहब ने नमाज पडाई* नमाज के बाद लोगों को पैगम्बर साहब के बताए हुए नेक रास्ते पर चलने के लिए कहा और रमज़ान के बादआने वाली ईद पर सभी लोग खुशियाँ मनाएँ और अपने आस पड़ोस में रहने वाले लोगों का ध्यान रखें उसके बाद उनहोने कहा कि जिन लोगों पर फ़ितरा,जकात वाजिब है वह ईद की नमाज से पहले जिन लोगों का हक है उनको दे दें उसके  बाद देश और दुनिया के लिए दुआएं खैर की गईं

नगर पालिका परिषद की बैठक पालिका टाउन हॉल में आयोजित की गई। बैठक में स्वच्छता, पथ प्रकाश और जलापूर्ति पर विचार विमर्श किया गया*

चित्र
*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत। नगर पालिका परिषद की बैठक पालिका कार्यालय स्थित टाउन हॉल में आयोजित की गई। बैठक में स्वच्छता, पथ प्रकाश और जलापूर्ति पर विचार विमर्श किया गया। पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में पालिका द्वारा शहर में किया जा रहे निर्माण कार्य पर चर्चा की गई। सभासदों ने अपने-अपने वार्डों में सफाई स्ट्रीट लाइट और पेयजल आपूर्ति संबंधी समस्याओं को बोर्ड के समक्ष रखा। पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने बताया कि शासन के निर्देश के अनुसार गृह कर व जलकर कम से कम 40 प्रतिशत बढ़ाया जाना है। शासन के निर्देश है कि यदि किसी भी बोर्ड द्वारा यह प्रस्ताव पास नहीं किया गया तो सरकार द्वारा पालिका को दिए जाने वाले विकास कार्य के लिए अनुदान रोक दिया जाएगा। इस संबंध में समाचार पत्रों में विज्ञप्ति छाप कर शहर के लोगों की आपत्ति भी ली गई थी। जिसके बाद बोर्ड द्वारा शासन के अनुसार न्यूनतम कर 40 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव पारित किया गया। सभासदों ने कहा कि ईद और नवरात्र पर्व निकट है। इन पर्वों के दृष्टिगत मुख्य मार्गो पर स्ट्रीट लाइट व्यवस्था सही करने की जरूर...

पीलीभीत। कुशवाहा, मौर्य, शाक्य, सैनी समाज ने होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया*

चित्र
*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत। जिले में कुशवाहा, मौर्य, शाक्य, सैनी समाज के लोगों ने होली मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। रविवार को शहर के एक वैंकट हाल में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सिंह सैनी ने भगवान बुद्ध एवं सम्राट अशोक की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि सुनीता सिंह सैनी ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी समाज को आगे बढ़ने के लिए शिक्षा बहुत आवश्यक है। जिसमें सभी लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर होनहार बनाएं। इसके अलावा उन्होंने समाज की महिलाओं के लिए भी जागरूक करते हुए कहा कि समाज की महिलाओं को भी आगे आकर सहभागिता निभानी चाहिए। क्योंकि महिलाएं समाज में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं और हमारे समाज की महिलाओं को जागरूक होने की बहुत ही जरुरत है। इसके अलावा समाज के कई लोगों ने भी अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। जिसमें सम्राट अशोक सेवा संघ के जिलाध्यक्ष रमेश मौर्य, बेसिक शिक्षा कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष किशन लाल मौर्य, क्रय-विक्रय समिति की अध्यक्षा संगीत मौ...