संदेश

पीलीभीत नगर पालिका अध्यक्ष आस्था के प्रयास से करोड़ों रुपये के होंगे शहर के विकास कार्य*

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  नगर पालिका पीलीभीत को करोड़ों की प्रथम किश्त हुई जारी*पालिकाध्यक्ष डॉ आस्था ने गिनाए स्वीकृत हुए काम*  पीलीभीत। मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के अंतर्गत शहर में डिजिटल पुस्तकालय स्मृति हाल ओपन स्पेस पार्क ओपन जिम गेस्ट हाउस और सीसी रोड निर्माण के लिए 6 करोड़ से अधिक रुपए के कार्य स्वीकृत किए गए हैं इसके लिए पहली किस्त भी जारी कर दी गई है। नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर आस्था अग्रवाल ने बताया कि पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान उन्होंने नगर पालिका परिषद पीलीभीत क्षेत्र में डिजिटल लाइब्रेरी मेमोरियल हॉल पालिका का गेस्ट हाउस ओपन जिम ओपन स्पेस पार्क और सीसी रोड निर्माण के लिए मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना से कार्य कराए जाने की मांग की थी जिस पर सभी कार्य शासन द्वारा स्वीकृत हो गए हैं और उसकी पहली किस्त भी जारी हो गई है डॉ आस्था ने बताया कि जल्द ही टेंडर निकालने के बाद यह सभी कार्य शुरू हो जाएंगे। और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कि भाजपा सरकार के नेतृत्व में शहर में विकास की गंगा बहेगी। उन्होंने बताया कि डिजिटल प...

जिलापंचायत सदस्य डा ब्रह्मस्वरुप सागर,अम्बेडकर वाहिनी के विधानसभा अध्यक्ष हरीश सागर के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया

चित्र
 अनीता देवी बहेडी(बरेली)आज दिनाक 28-03-25 को जिलापंचायत सदस्य डा ब्रह्मस्वरुप सागर,अम्बेडकर वाहिनी के विधानसभा अध्यक्ष हरीश सागर के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया।   जिसमे कहा गया है कि दलित राज्यसभा सांसद मा० राम जी लाल सुमन जी को अराजक तत्वों द्वारा दिनाक 26-03-25 को पुलिस बल कि उपस्थिथि में आगरा स्थित निवास पर चढ़ कर तोड़ फोड़ की व मकान को गिराने का प्रयास किया गया और खड़ीं गाड़ियों में तोड़ फोड़ की कुर्सियों तोड़ी गयी दरवाजों को नुक्सान पहुचाया गया व परिवार के लोगों को जान से मारने का प्रयास किया गया जाते समय पुन: आकर मा० सुमन जी को जान से  मारने की धमकी देकर गए अराजकतत्वों की भीड़ ने दलित राज्यसभा सांसद मा०राम जी लाल सुमन जी के आवास पर हिंसक हमला कर दिया। हमारी मांग है कि हिंसा फैलाने वालो को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही कि जाये हमारी मांग है की।  1 – उत्तर प्रदेश में दलितों पिछड़ो अल्प्संखयको और महिलाओं पर हर रोज हो रहे अत्याचार को रोकने का कदम उठाया जाये l  2- राज्यसभा सांसद मा० राम जी लाल सुमन की सुरक्षा बड़ाई जाये l  3-उक्त प्रकरण में दोषियों के व...

रमज़ान के पवित्र माह अलविदा जुमे की नमाज शाही जामा मस्जिद में संपन्न हुई*

चित्र
*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  रमज़ान के पवित्र महीने के आख़िरी जुमे की अलविदा की नमाज़ शाही जामा मस्जिद के साथ-साथ पूरे शहर की मस्जिदो में सकुशल संपन्न हुई इस मौके पर जिला प्रशासन पुरी तरह से मुस्तैद दिखाई दिया नमाज के दौरन नगर मजिस्ट्रेट सी.ओ.सिटी,शहर कोतवाल के साथ भारी पुलिस बल शाही जामा मस्जिद के साथ सभी मस्जिदों पर मौजुद रहा,  शाही जामा मस्जिद में अलविदा की नमाज 2 बजे जामा मस्जिद के इमाम इजहार अहमद बरकती साहब ने पढ़ाई वहीं *दरबार अल्लाह हू मियां में हजरत मौलाना मुफ्ती हसन मियां कदिरी साहब ने नमाज पडाई* नमाज के बाद लोगों को पैगम्बर साहब के बताए हुए नेक रास्ते पर चलने के लिए कहा और रमज़ान के बादआने वाली ईद पर सभी लोग खुशियाँ मनाएँ और अपने आस पड़ोस में रहने वाले लोगों का ध्यान रखें उसके बाद उनहोने कहा कि जिन लोगों पर फ़ितरा,जकात वाजिब है वह ईद की नमाज से पहले जिन लोगों का हक है उनको दे दें उसके  बाद देश और दुनिया के लिए दुआएं खैर की गईं

नगर पालिका परिषद की बैठक पालिका टाउन हॉल में आयोजित की गई। बैठक में स्वच्छता, पथ प्रकाश और जलापूर्ति पर विचार विमर्श किया गया*

चित्र
*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत। नगर पालिका परिषद की बैठक पालिका कार्यालय स्थित टाउन हॉल में आयोजित की गई। बैठक में स्वच्छता, पथ प्रकाश और जलापूर्ति पर विचार विमर्श किया गया। पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में पालिका द्वारा शहर में किया जा रहे निर्माण कार्य पर चर्चा की गई। सभासदों ने अपने-अपने वार्डों में सफाई स्ट्रीट लाइट और पेयजल आपूर्ति संबंधी समस्याओं को बोर्ड के समक्ष रखा। पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने बताया कि शासन के निर्देश के अनुसार गृह कर व जलकर कम से कम 40 प्रतिशत बढ़ाया जाना है। शासन के निर्देश है कि यदि किसी भी बोर्ड द्वारा यह प्रस्ताव पास नहीं किया गया तो सरकार द्वारा पालिका को दिए जाने वाले विकास कार्य के लिए अनुदान रोक दिया जाएगा। इस संबंध में समाचार पत्रों में विज्ञप्ति छाप कर शहर के लोगों की आपत्ति भी ली गई थी। जिसके बाद बोर्ड द्वारा शासन के अनुसार न्यूनतम कर 40 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव पारित किया गया। सभासदों ने कहा कि ईद और नवरात्र पर्व निकट है। इन पर्वों के दृष्टिगत मुख्य मार्गो पर स्ट्रीट लाइट व्यवस्था सही करने की जरूर...

पीलीभीत। कुशवाहा, मौर्य, शाक्य, सैनी समाज ने होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया*

चित्र
*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत। जिले में कुशवाहा, मौर्य, शाक्य, सैनी समाज के लोगों ने होली मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। रविवार को शहर के एक वैंकट हाल में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सिंह सैनी ने भगवान बुद्ध एवं सम्राट अशोक की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि सुनीता सिंह सैनी ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी समाज को आगे बढ़ने के लिए शिक्षा बहुत आवश्यक है। जिसमें सभी लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर होनहार बनाएं। इसके अलावा उन्होंने समाज की महिलाओं के लिए भी जागरूक करते हुए कहा कि समाज की महिलाओं को भी आगे आकर सहभागिता निभानी चाहिए। क्योंकि महिलाएं समाज में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं और हमारे समाज की महिलाओं को जागरूक होने की बहुत ही जरुरत है। इसके अलावा समाज के कई लोगों ने भी अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। जिसमें सम्राट अशोक सेवा संघ के जिलाध्यक्ष रमेश मौर्य, बेसिक शिक्षा कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष किशन लाल मौर्य, क्रय-विक्रय समिति की अध्यक्षा संगीत मौ...

जिला स्तरीय बालक हाॅकी प्रतियोगिता का जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने गांधी स्टेडियम में पहुंचकर शुभारम्भ किया*

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  जनपद में बाॅसुरी महोत्सव के तहत जिला स्तरीय बालक हाॅकी प्रतियोगिता का जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने गांधी स्टेडियम में पहुंचकर शुभारम्भ किया। जिला क्रीड़ा भारती के तत्वधान में एक दिवस पुरुष सीनियर हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने सभी खिलाड़ियों से परिचय लिया। इसके साथ ही *उन्होंने हॉकी को बढ़ावा देने के लिए गांधी स्टेडियम में एस्ट्रोट्रर्फ लगवाने के निर्देश दिये।* पहला मैच स्टार हॉकी और स्टेडियम ट्रेनीज टीम बी के मध्य हुआ, जिसमें स्टार हॉकी क्लब 4-2 से विजेता, पहला सेमीफाइनल मैच स्प्रिंगडेल कॉलेज और स्टेडियम ट्रेनीज टीम ए के मध्य हुआ। जिसमें स्टेडियम ट्रेनीज टीम ए 3-0 से विजेता रहा। दूसरा सेमीफाइनल मैच उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंवरपुर और स्टार हॉकी क्लब के मध्य हुआ। जिसमें स्टार हॉकी क्लब 2-0 से विजेता रहा। फाइनल मैच स्टेडियम ट्रेनीज टीम बी और स्टार हॉकी क्लब के मध्य हुआ, जिसमें स्टार हॉकी क्लब 2-1 से विजेता रहा। जिला क्रीड़ा अधिकारी और क्रीड़ा भारती संघ के अध्यक्ष हरि ओम चैधरी ने विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया।

मंसूरी समाज के नंबर 1 नेता घोषित हुए जावेद इकबाल मंसूरी, AI टूल ग्रोक का खुलासा।

चित्र
 रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी  लखनऊ, 22 मार्च 2025: मंसूरी समाज के नेतृत्व को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। प्रसिद्ध AI टूल ग्रोक ने मंसूरी समाज के लिए कार्य करने वाले नेताओं की सूची जारी की है, जिसमें जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री जावेद इकबाल मंसूरी को समाज का नंबर 1 नेता बताया गया है। एक से बढ़कर एक सवालों का सटीक , सही और बेबाकी से उत्तर देने वाली X का AI टूल ग्रोक ने जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री जावेद इकबाल मंसूरी को मंसूरी समाज के बेहतरी के लिए काम करने वाले नंबर 1 नेता के रूप में पहचान की है। AI टूल ग्रोक, जो अपने त्वरित और सटीक उत्तरों के लिए जाना जाता है, से जब पूछा गया कि "मंसूरी समाज के प्रमुख नेता कौन हैं?", तो इसके उत्तर में जावेद इकबाल मंसूरी का नाम सबसे पहले आया। ग्रोक के अनुसार, जावेद इकबाल मंसूरी ने समाज के संगठित विकास, राजनीतिक सशक्तिकरण और सामाजिक उत्थान के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ग्रोक की रिपोर्ट में अन्य प्रमुख नाम: मुश्ताक अहमद मंसूरी: मंसूरी समाज कल्याण समिति, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष, जिन्होंने समाज के ...

हरियाली संरक्षण ट्रस्ट (पर्यावरण संरक्षण की ओर बढ़ते कदम) --- अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस(विश्व वानिकी दिवस) World Forest Day पर प्रकृति के सम्मान में विशेष कार्यक्रम -

चित्र
प्रिय पर्यावरण प्रेमी🙏💚🌿हरियाली संरक्षण ट्रस्ट द्वारा 21 मार्च यानी आज अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह दिन वनों के संरक्षण और पर्यावरण संतुलन को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। इसी दिन नस्लीय भेदभाव उन्मूलन का अंतर्राष्ट्रीय दिवस भी मनाया जाता है, जो समानता और सामाजिक सद्भाव का संदेश देता है।   जिसमें आप अतिथि स्वरूप सादर आमंत्रित हैं । आपकी उपस्थिति हमारे लिए गरिमामयी होगी । कार्यक्रम स्थल: लोकप्रिय इंटर कॉलेज रोड स्थित हरियाली संरक्षण ट्रस्ट का नया कार्यालय , निकट अमन कॉलोनी । समय: सायं 3:30 बजे   कार्यक्रम की अध्यक्षता:-  ➡थाना अध्यक्ष महोदय श्री प्रताप सिंह जी । मुख्य अतिथि:- ➡ वन दरोगा श्री संजीव कुमार जी ➡ श्री सुखबीर सिंह जी ➡श्री निरंजन शास्त्री जी विशिष्ट अतिथि: ➡ श्री राजीव राणा जी (अध्यक्ष -भारतीय किसान यूनियन क्रांतिकारी)  ➡ श्री हनीफ राणा जी महासचिव- (भारतीय किसान यूनियन क्रांतिकारी) हम आपसे निवेदन करते हैं कि इस जनहित व प्रकृति के सम्मान इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उपस्थित होकर इसे...

कांग्रेस पार्टी ने चौथी बार हरप्रीत चब्बा को जिला अध्यक्ष बनाया और शहर अध्यक्ष पद पर श्री कृष्णा गंगवार की नियुक्ति हुई*

चित्र
 *शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा प्रदेश भर में कांग्रेस जिला अध्यक्ष व शहर अध्यक्ष की घोषणा कर दी पीलीभीत में लगातार चौथी बार हरप्रीत चब्बा जिला अध्यक्ष नियुक्त किए गए शहर अध्यक्ष पद पर श्री कृष्णा गंगवार की नियुक्ति की गई जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नियुक्ति की जानकारी हुई सभी कांग्रेसजन ने मोबाइल पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष हरप्रीत चब्बा एवं शहर अध्यक्ष श्री कृष्ण गंगवार को बधाइयां देना शुरू कर दिया आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर नवनियुक्त कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरप्रीत चब्बा शहर अध्यक्ष श्री कृष्ण गंगवार को बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया मिष्ठान वितरण किया गया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चब्बा ने कहा की राष्ट्रीय नेतृत्व में पुनः पीलीभीत की बागडोर मुझे सोपी है मैं कार्यकर्ताओं का विश्वास जीतकर कांग्रेस की नीतियों को जनता के बीच पहुंचाने का कार्य करूंगा शहर अध्यक्ष श्री कृष्ण गंगवार ने कहा कार्यकर्ता कांग्रेस की रीड है उसका सम्मान बरकरा रखा जाएगा जल्...

किसने संवैधानिक प्रतिनिधित्व (आरक्षण) नहीं दिया और कौन नहीं चाहता आपके बच्चे सरकारी नौकरियां नहीं करें? (भाग-२)

चित्र
 रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी  इस दौरान भारत में एक और बड़ी घटना घटी, भिंडरवाला जो खालिस्तान आंदोलन का नेता था। जिसको कांग्रेस ने अकाल तख्त का विरोध करने के लिए खड़ा किया था, उसने स्वर्ण मंदिर पर कब्जा कर लिया। RSS और कांग्रेस ने योजना बनाई अब मंडल कमीशन आंदोलन को भड़काने के लिए हिंदुस्तान VS खालिस्तान का मामला खड़ा किया जाये। इंदिरा गांधी ने आर्मी प्रमुख जनरल सिन्हा को हटा दिया और एक साउथ के ब्राह्मण को आर्मी प्रमुख बनाया। जनरल सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया। आर्मी में भूचाल आ गया। नये आर्मी प्रमुख ने इंदिरा गांधी के कहने पर ऑपरेशन ब्लू स्टार की योजना बनाई और स्वर्ण मंदिर के अंदर टैंक घुसा दिया। पूरी आर्मी हिल गई। पूरे सिक्ख समुदाय ने इसे अपना अपमान समझा और 31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गांधी को उनके दो पर्सनल गॉड्स बेअंत सिंह और सतवंत सिंह, दोनों अनुसूचित जाति के थे, ने इंदिरा गांधी को गोलियों से छलनी कर दिया। 'माओ'अपनी किताब 'ON CONTRADICTION' में लिखते हैं शासन वर्ग किसी एक षड्यंत्र को छुपाने के लिए दूसरा बड़ा षड्यंत्र करता है, पर वह नहीं जानता कि इससे वह अपने स्वयं के लिए कोई और...