संदेश

मुख्य चिकित्सा अधिकारी बरेली, बिथरी सीएससी फार्मासिस्ट पर कार्यवाही करके किस-किस को बचाना चाहते हैं?

चित्र
 रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी बरेली, सीएससी बिथरी चैनपुर में भ्रष्टाचार का मामला लगातार मीडिया की सुर्खियों का केंद्र बना हुआ है, जहां पर तैनात एक फार्मासिस्ट ने सीएससी प्रभारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए वही फार्मासिस्ट के खिलाफ बृजेंद्र कुमार भारद्वाज ने जिला अधिकारी बरेली को शिकायती  पत्र देकर फार्मासिस्ट पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। जिसकी जांच के आदेश जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने को लिखा गया था, चिकित्सा अधिकारी बरेली ने एसीएमओ पवन कापड़ी को मामले की जांच के आदेश किए थे। वही शिकायतकर्ता ने 3 फरवरी 2025 को फार्मासिस्ट के विरुद्ध कोई कार्रवाई न किए जाने का शपथ पत्र दिया था। परंतु एसीएमओ पवन कापड़ी ने जिला अधिकारी बरेली से की गई शिकायत में फाइनल रिपोर्ट लगाने के बदले फार्मासिस्ट से रिश्वत ली। वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर कई लोगों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। अब सवाल यह उठता है कि भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी का भांडा फोड़ने वाले फार्मासिस्ट पर कार्रवाई करके मुख्य चिकित्सा अधिकारी किस-किस को बचाना चाहते हैं? .......... शेष अगली खबर...

पलिया कला खीरी में सैयद हकीम मियां रहमतुल्ला अलैहे का सालाना उर्स शानो शौकत के साथ मनाया गया

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  बीती रात पलिया कला खीरी में सैयद हकीम मियां रहमतुल्ला अलैहे का सालाना उर्स ए पाक काफी शानो शौकत के साथ मनाया गया जिसमें महफिले सिमा कव्वालियों का आयोजन किया गया जिसमें बरेली से तशरीफ़ लाए रईस साबरी कव्वाल ने अपना बेहतरीन कलाम पेश किया उर्स में पीलीभीत के लोगों ने परंपरा के अनुसार दरगाह शरीफ पर चादरपोशी की आज सुबह में 10 बजे कुल शरीफ हुआ जिसमें पीलीभीत की  प्रख्यात दरगाह अल्लाह हू  मियां  की सरकारी पार्टी हाजी मकसूद कादरी व उनके साथियों ने नातो मन्क़बत पेश की इस मौके पर कुल शरीफ में पीलीभीत के युवा शायर मोहम्मद हाशिम नाज अंसारी ने भी अपना कलाम पेश किया दरबारे हकिमी का जो खिदमत गुजर है दामाने दिल में उसके खुशी बेशुमार है हाशिम मुझे है नाज मुकद्दर पर इसलिए इस दर के खादिमो में मेरा भी शुमार  है  शयर मोहम्मद हाशिम नाज पीलीभीत इस मौके पर पीलीभीत बरेली पलिया धनगढ़ी आदि के लोग मौजूद रहे कुल शरीफ में मोहम्मद शफी ठेकेदार मोहम्मद कासिम रफीक अहमद अंसारी मोहम्मद इसरार अंसारी सूफी मोइनुद्दीन सूफी अनबार मोहम्मद इकरार मोहम्मद रफ़ी और टीट...

फरीदपुर में पूर्व चेयरमैन मो० कामिल साहब के मेरिज हाल में पी , डी, ए,जन पंचायत का आयोजन किया गया

चित्र
 आज दिनाक 16-02-25 को समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष मा० अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार 118-विधानसभा बहेड़ी के कस्बा फरीदपुर में पूर्व चेयरमैन मो० कामिल साहब के मेरिज हाल में पी , डी, ए,जन पंचायत का आयोजन किया गया जिस में सैक्टर 23 व 24 के सभी बूथ कमेटी के सदस्य व क्षेत्र के जाने माने लोग मौजूद रहे ,इसके अलावा ग्राम अरसिया बोझ,गुलड़िया व खजुरिया में भी पी , डी, ए, चर्चा कार्यक्रम किये गए ! पंचायत को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव एवं विधायक बहेड़ी माननीय अता उर रहमान जी ने कहा कि हमें पी , डी, ए, को मजबूत करना है दलित व पिछड़ी जाति के लोग बाहे खोलकर हमारा इंतज़ार कर रहे है हमें घर  घर जाकर उनकी  बाहों को थामना है पिछले लोकसभा चुनाव में दलित व पिछड़ी जाति के लोग इस बात का सबूत पेश कर चुके हैं कि वो समाजवादी पार्टी के साथ हैं हमें उनको और मजबूती से अपने साथ जोड़ना है और 2027 के  विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी को मजबूत बनाना है ! पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी वफ़ा-उर-रहमान साहब ने कहा कि विधायक अता उर रहमान साहब ने बहेड़ी में समाजवादी सरकार के दौरान जो चहुमुखी विकास किया था वह आ...

ग्राम मानपुर में पी , डी, ए, पंचायत का आयोजन किया गया

चित्र
 Report By: Anita Devi  आज दिनाक 15-02-25 को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननिय अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार 118-विधानसभा बहेड़ी के ग्राम मानपुर में पी , डी, ए, पंचायत का आयोजन किया गया जिसमे सैक्टर 5 व 6 के सभी बूथ प्रभारी और उनकी कमेटी के सदस्य व क्षेत्र के जाने माने लोग मौजूद रहे!  पंचायत में बोलते हुए प्रदेश महासचिव एवं विधायक बहेड़ी श्री अता उर रहमान जी ने कहा कि यह सरकार बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी के बनाए संबिधान को ख़त्म कर दलित व पिछड़ी जाति को आरक्षण से वंचित करने का काम कर रही है! इसलिए हम सभी दलित, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों को मिलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मा, अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में पी , डी ,ए,कि सरकार बनाना है और संबिधान व आरक्षण दोनों को बचाना है आगे बोलते हुए श्री रहमान ने कहा कि महगाई  बेरोजगारी भ्रष्टाचार  को समाप्त करके प्रदेश कि जन्ता को खुशहाल बनाना ही समाजवादी पार्टी का लक्ष्य है !     विधानसभा प्रभारी चौधरी विजेंद्र सिंह जी ने कहा कि गन्ना किसान बहुत परेशान हैं चीनी मिल बंद हो चुकी और किसान का गन्ना खेतों में खड़ा है...

श्रीनगर में सार्वजनिक अशांति फैलाने के आरोप में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया

चित्र
15 फरवरी:* ```सार्वजनिक अशांति के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने श्रीनगर के कादी कदल में सार्वजनिक अशांति फैलाने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस स्टेशन नौहाटा ने धारा 194 बीएनएस के तहत एफआईआर संख्या 08/2025 के तहत मामला दर्ज किया, जिसके बाद पांच लोग कादी कदल, श्रीनगर में सार्वजनिक अशांति फैलाने के लिए लड़ाई में शामिल पाए गए। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मोईद बाबा पुत्र शबीर आह बाबा निवासी फिरदौस कॉलोनी, ईदगाह, फरहान शाह पुत्र शाहनवाज आह शाह निवासी गोजवारा, जुनैद शाहनवाज पुत्र शाहनवाज निवासी गोजवारा, मोईन मंजूर काक पुत्र मंजूर आह काक निवासी काक मोहल्ला और शाहिद मुख्तार पुत्र मुख्तार आह भट निवासी शमपोरा के रूप में हुई है। घटना की आगे की जांच जारी है।```

उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल अमरिया पदाधिकारियो द्वारा तहसील दिवस में विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारियों को ज्ञापन दिया

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  तहसील दिवस अमरिया में उद्योग व्यापार प्रीतिनिधि मण्डल (जिलानी गुटों)द्वारा कस्बे की समस्त समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया  ज्ञापन में अवगत कर माँग की गई की अमरिया नगर में सड़क किनारे बंद व खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराया जाए ,सड़क किनारे बने ऊंचे नालों की वजह से सड़क पर खड़े वाहनों का पुलिस द्वारा काटे जा रहे चालानों से हो रही दिक्कत तथा कस्बे में पार्किंग व मुख्य चौराहों पर सुरक्षाकर्मी होमगार्ड की तैनाती एवं सड़क किनारे साफ सफाई एवं गंदगी व कूड़े के ढेर हटवाने आदि मांगो को लेकर व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमें नगर अध्यक्ष असगर अली, कोषाध्यक्ष इमरान कादरी,  संरक्षक जहीर मलिक, तहसील महामंत्री मो. तारिक रजा, अकुंश गुप्ता, हिमांशू गुप्ता, कौशल गुप्ता, चेतराम प्रजापति, सुभाष गुप्ता, मोनिश, आदि अन्य सभी व्यापारी उपस्थिति रहे।

राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजन हुआ वीरांगना वाहिनी का स्थापना सम्मेलन

लखनऊ। 13 फरवरी भारत के स्वाधीनता आन्दोलन की विख्यात नायिका सरोजिनी नायडू के जन्म दिवस को आजादी के बाद भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय महिला दिवस घोषित किया गया था। निर्भया आन्दोलन के बाद महिला सुरक्षा के लिए कार्यरत महिलाओं ने मिलकर, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त ऊषा विश्वकर्मा के नेतृत्व में वीरांगना वाहिनी की स्थापना की है। वीरांगना वाहिनी भारत के राष्ट्रीय आन्दोलन की नायिकाओं, रानी लक्ष्मी बाई, बेग़म हज़रत महल, ऊदा देवी, झलकारी बाई इत्यादि से प्रेरणा लेकर अब देश और महिलाओं के हालात बदलने के लिए, महिलाओं को संगठित करके भारतीय संस्कृति, राष्ट्र को बचाने और औरतो के लिए सुरक्षित समाज बनाने का प्रयास करेगी। आज राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गांधी भवन, लखनऊ में वीरांगना वाहिनी का स्थापना समेलन हुआ। इस अवसर पर वीरांगना वाहिनी की संयोजिका ऊषा विश्वकर्मा ने कहा कि भारत की वीरांगनाओं के त्याग और बलिदान से अंग्रेजों को भारत छोडकर जाना पड़ा। लेकिन ये वीरांगनाएं जैसा भारत बनाना चाहती थीं, वैसा भारत नहीं बन पाया। इसलिए उसके सपनों को पूरा करने के लिए अब वीरांंगना वाहिनी काम करेगी। ताकि एक ऐसा भारत बने जिस...

संत शिरोमणि, युग सृष्टा, महामानव, समतावादी, ज्ञानमार्गी शाखा के संत रविदास जी महाराज के जन्म दिवस 12 फरवरी 2025 पर विशेष : -

चित्र
      भारत अध्यात्मिक, सांस्कृतिक, दार्शनिक अनेकों पंथ, सम्प्रदायों, सूफी, फकीरों, भक्ति मार्गी, ज्ञानमार्गी, योगमार्गी, कर्ममार्गी संतों का देश है, जब-जब देश, समाज में अन्धविश्वास, पाखंड, रुढ़िवाद, अंधभक्ति, अंधश्रद्धा, अन्धआस्था, अहंकार, असमानता, छुवाछूत, ऊँचनीच, शोषण, अन्याय, अनाचार, जैसे अवगुण से मानव जाति तिलमिला रही होती है, तो कोई न कोई महामानव का जन्म प्रकृति प्रदत्त होता है, वह समाज को अपने उदात्त गुणों, निर्मल मन से प्रेरणा और सन्देश देकर समाज में निर्भीकता, स्वाभिमान और सम्मान पूर्वक जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त करता है | संत शिरोमणि रविदास जी ने अपनी प्रतिभा, त्याग, तपस्या, सत्य, साधना से दबे, कुचले, प्रताड़ित, शोषित, पीड़ित, दलित समाज को निर्भीकता पूर्वक साहस, आत्मसम्मान, आत्मनिर्भरता का मार्ग दिखा मेहनत, लगन से जीविका कमाने के लिए प्रेरित किया, वह स्वयं, जूता बना विक्रय कर अपनी गृहस्थी चलाते थे |           संत रविदास असमानता पर आधारित जाति व्यवस्था, कर्मकांड, मूर्ति पूजा, वर्णव्यवस्था, रुढ़िवाद, पुरोहितवाद का घोर विरोध करते हुए प्रवचनों, स...

पीलीभीत ओपन स्टेट आमंत्रण पुरुष कब्बडी टूर्नामेंट का फाइनल हुआ, बरेली ने बिजनौर को हराया

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  खेल निदेशल्य उत्तर प्रदेश एव जिला खेल कार्यालय, पीलीभीत के तत्वाधान में ओपन स्टेट आमंत्रण पुरुष कब्बडी टूर्नामेंट का आयोजन गांधी स्टेडियम में हुआ, ये टूर्नामेंट दिनाक 13 फरवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा हैlइस टूर्नामेंट में बरेली, कासगंज, एटा, अमरोहा, लखीमपुर, सीतापुर, बदायूँ, फरुखाबाद, पीलीभीत, बिजनौर की टीमो ने प्रीतिभाग किया l इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि संजय सिंह गंगवार राज्य मंत्री गन्ना एव विकास एव चीनी मिल उत्तर प्रदेश ने खिलाड़ियों से परिचय लिया उसके बाद टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ l सेमी फाइनल मैचो में अमरोहा को बिजनौर ने पराजित किया वही दूसरे सेमीफाइनल मैच में बरेली ने एटा को हराकार बिजनौर और बरेली फाइनल में पहुँची फ़ाइनल मैच मे बरेली ने बिजनौर को हराकार कबड्डी टूर्नामेंट का ख़िताब अपने नाम किया फाइनल मैच में मुख्य अतिथि,पीलीभीत डीएफओ मनीष  सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कियेl

*पीलीभीत ओपन स्टेट आमंत्रण पुरुष कब्बडी टूर्नामेंट का फाइनल हुआ, बरेली ने बिजनौर को हराया*

चित्र
 *शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  खेल निदेशल्य उत्तर प्रदेश एव जिला खेल कार्यालय, पीलीभीत के तत्वाधान में ओपन स्टेट आमंत्रण पुरुष कब्बडी टूर्नामेंट का आयोजन गांधी स्टेडियम में हुआ, ये टूर्नामेंट दिनाक 13 फरवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा हैlइस टूर्नामेंट में बरेली, कासगंज, एटा, अमरोहा, लखीमपुर, सीतापुर, बदायूँ, फरुखाबाद, पीलीभीत, बिजनौर की टीमो ने प्रीतिभाग किया l इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि संजय सिंह गंगवार राज्य मंत्री गन्ना एव विकास एव चीनी मिल उत्तर प्रदेश ने खिलाड़ियों से परिचय लिया उसके बाद टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ l सेमी फाइनल मैचो में अमरोहा को बिजनौर ने पराजित किया वही दूसरे सेमीफाइनल मैच में बरेली ने एटा को हराकार बिजनौर और बरेली फाइनल में पहुँची फ़ाइनल मैच मे बरेली ने बिजनौर को हराकार कबड्डी टूर्नामेंट का ख़िताब अपने नाम किया फाइनल मैच में मुख्य अतिथि,पीलीभीत डीएफओ मनीष सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कियेl