संदेश

लिटिल एंजेल्स स्कूल में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह हुआ*

चित्र
 *शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  लिटिल एंजेल्स स्कूल में आज कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के लिए हवन एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया । प्रातः 10:00 बजे गायत्री हवन का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय प्रबंधन के साथ कक्षा 12 के समस्त छात्र-छात्राओं ने हवन में आहुतियां दी ,शाम 4:30 बजे विदाई समारोह प्रारंभ हुआ विदाई समारोह का आरंभ विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर संजीव अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक उज्जवल अग्रवाल ,प्रधानाचार्य एन सी पाठक, उप प्रधानाचार्या अंजू सक्सेना, हेडमिस्ट्रेस नीना मेहरोत्रा,आदि के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया, कार्यक्रम के दौरान कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां एवं भांगड़ा किया गया तथा कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को टाईटल्स दिए गए । विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर संजीव अग्रवाल ने सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाइयां दी । विद्यालय के पूर्व हेड बॉय आर्यन गुप्ता एवं एक्टिविटी कैप्टन उमंग शर्मा नें विद्यालय में बिताए हुए यादगार पलों का जिक्र किया । प्रधानाचार्य ने कक्षा 11 के छात्र छात्राओं को कार्यक्रम क...

13 वा उर्स ए फ़नाफ़िल मुर्शिद हजरत उस्मान मियां रहमतुल्लाह अलेह के उर्स का आज आगाज हुआ*

चित्र
*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  इस वर्ष भी पीरे-तरीकत हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती मुहम्मद हसन मियां किबला कदीरी साहब के वालिदे मोहतरम (पिता) पीरे-तरीकत अशशाह हजरत सूफी मुहम्मद उस्मान मियां क़िबला कदीरी अलैहिर्रहमा का तीन दिवसीय उर्स-ए-फनाफिल मुरशिद दिनांक 03/02/2025 सोमवार से प्रारम्भ हो रहा है जिसका समापन दिनांक 4/5 फरवरी 2025 मंगलवार की रात्री (बुधवार की सुबह) को किया जाएगा, जिसकी तैयारियां आयोजक द्वारा पूर्ण करली गयी हैं, उक्त उसे के समस्त कार्यक्रम आयोजक द्वारा गठित एक 11 सदस्सीय टीम H.U.Q. Foundation के माध्यम से ही सम्पन्न कराएं जाएंगे, दिनांक 03/02/2025 मंगलवार को निकलने वाले चादर शरीफ के गश्त को प्रशासन की व्यस्थता के कारण आयोजक द्वारा इस वर्ष के लिए स्थगित कर दिया गया है तथा आने वाले वर्ष में समस्त कार्यक्रम विधिवत सम्पूर्ण किए जाएंगे, उर्स में हजारों की संख्या में जायरीनों, मेहमानों के आने की पूर्ण संभावना है जिनके ठहरने, खाने-पीने आदि की पूरी तैयारियां H.U.Q. Foundation की टीम ने पूर्ण करली है। उर्स-ए-फनाफिल मुरशिद के समस्त कार्यक्रम निमन्वत हैं - दिनांक 03/02/2025 बरोज सो...

विधानसभा बहेड़ी के ग्राम मिलक पिछौड़ा में पी , डी , ए,पंचायत का आयोजन गुल खां के निवास पर किया गया

चित्र
  Report By : Anita Devi       बहेडी आज दिनाक 01/02/2025  को राष्टीय अध्यक्ष माननिय अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार 118-विधानसभा बहेड़ी के ग्राम मिलक पिछौड़ा में पी , डी , ए,पंचायत का आयोजन गुल खां के निवास पर किया गया जिसमे सैक्टर 30 व 33 के सभी बूथ कमेटियों व छेत्र के गणमान्य लोग शामिल हुए!  पी, डी, ए,पंचायत में बोलते हुए प्रदेश महासचिव एवं विधायक बहेड़ी माननीय अता उर रहमान जी ने कहा कि हमें  पी, डी, ए को मजबूत करना है दलित व पिछड़ी जाति के लोग बाहें खोलकर हमारा इंतज़ार कर रहे हैं हमें घर घर जाकर उनकी  बाहों को थामना है पिछले लोकसभा चुनाव में 40 % पी, डी, ए,एकजूट हुआ तो बी, जे, पी,को धूल चाटने पर मजबूर कर दिया यदि 70 % पी, डी, ए,एक साथ आ गया तो BJP को एक भी सीट मिलना मुश्किल हो जाएगी ! ज़िला उपाध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी चौधरी विजेंद्र सिंह जी ने कहा कि गन्ना किसान बहुत परेशान है गन्ना किसानों का लगातार शोषण हो रहा पेमेंट का अता-पता नहीं है यदि किसान गन्ना कहीं बाहर डालता है तो उन पर लगातार FIR हो रही है! पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी वफ़ा-उर-रहमान जी...

स्काउट गाइड 7 दिवसीय बेसिक फॉर स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टन कोर्स का समापन हुआ

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  जनपद से स्काउट को राष्ट्रीय / अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना ही हमारा परम कर्तव्य अभिषेक पांडे पीलीभीत भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश पीलीभीत द्वारा आयोजित 7 दिवसीय बेसिक फॉर स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टन कोर्स के समापन की पूर्व संध्या पर ग्रांड कैम्प फायर का आयोजन हुआ। शिविर के कैम्प फाय र के अवसर पर मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट/जिला मुख्यायुक्त विजय वर्धन तोमर,विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार,जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अचल मिश्रा द्वारा शिविर अग्नि प्रज्वलित कर किया। कैम्प फायर मे समस्त स्काउट र/गाइडर द्वारा विभिन्न प्रकार के नाटक,गीत और डांस प्रस्तुत किए गए। स्काउट एंड गाइड कार्यक्रम की मीडिया कवरेज रवि गुप्ता के द्वारा की गई। साथ ही मऊ से पधारे शिविर संचालक राजेश कुमार द्वारा जिला मुख्यायुक्त के समक्ष आख्या प्रस्तुत की गई। साथ ही कैम्प फायर को देखकर जिला मुख्यायुक्त/सिटी मजिस्ट्रेट,बेसिक शिक्षा अधिकारी स्काउटर/गाइडर के देश भक्ति गीतों पर झूमने लगे। इस अवसर पर स्काउट एवं गाइड वर्क की चार-चार जो टीम में गठित की गई थी उनके द्वारा भी लघु...

*गौहनिया तालाब की बाउंड्री को लेकर हिन्दू महासभा ने दिया ज्ञापन* *शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* पीलीभीत। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने शुक्रवार को महिला टीम के नेतृत्व में प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एसडीएम को गौहनिया तालाब के चारों ओर बाउंड्री कराने के संबंध में एक ज्ञापन दिया।ज्ञापन में कहा गया है कि शहर के बीचों बीच टनकपुर हाइवे पर ड्रमंड कॉलेज के गेट के सामने एक बहुत बड़ा तालाब स्थित है जिसकी गहराई बहुत अधिक है तथा इसकी कोई बाउंड्री भी नहीं बनी हुई है कभी कभी बच्चों का अपने घर पर अभिभावकों से झगड़ा होने एवं अन्य बातों को लेकर भी आज के युवा बहुत जल्द आत्मघाती कदम उठा लेते हैं ऐसे युवा एवं मंदबुद्धि लोग इस तालाब में कूदकर अपना जीवन समाप्त कर लेते हैं। ऐसे कई केस पूर्व में भी इस तालाब पर हुए और सामने आ चुके हैं। संगठन ने जनमानस के हितों को देखते हुए इस तालाब की बाउंड्री कराने की मांग की है। संगठन ने कहा है कि वर्तमान माहौल के हिसाब से तालाब की बाउंड्री बहुत अधिक आवश्यक है lज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा, जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा, महिला जिलाध्यक्ष बिन्दु सिंह, महिला जिला महामंत्री कविता वंशवाल, नगर अध्यक्ष महिला सुमन कश्यप, नगर महामंत्री वैशाली कश्यप, युवा जिला महामंत्री आयुष सक्सेना, युवा नगर अध्यक्ष राहुल राठौर उपस्थित रहे।

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने शुक्रवार को महिला टीम के नेतृत्व में प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एसडीएम को गौहनिया तालाब के चारों ओर बाउंड्री कराने के संबंध में एक ज्ञापन दिया।ज्ञापन में कहा गया है कि शहर के बीचों बीच टनकपुर हाइवे पर ड्रमंड कॉलेज के गेट के सामने एक बहुत बड़ा तालाब स्थित है जिसकी गहराई बहुत अधिक है तथा इसकी कोई बाउंड्री भी नहीं बनी हुई है कभी कभी बच्चों का अपने घर पर अभिभावकों से झगड़ा होने एवं अन्य बातों को लेकर भी आज के युवा बहुत जल्द आत्मघाती कदम उठा लेते हैं ऐसे युवा एवं मंदबुद्धि लोग इस तालाब में कूदकर अपना जीवन समाप्त कर लेते हैं। ऐसे कई केस पूर्व में भी इस तालाब पर हुए और सामने आ चुके हैं। संगठन ने जनमानस के हितों को देखते हुए इस तालाब की बाउंड्री कराने की मांग की है। संगठन ने कहा है कि वर्तमान माहौल के हिसाब से तालाब की बाउंड्री बहुत अधिक आवश्यक है lज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा, जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा, महिला जिलाध्यक्ष बिन्दु सिंह, महिला जिला महामंत्री कविता वंशवाल, नगर अध्यक्ष महिला...

स्काउट गाइड 7 दिवसीय बेसिक फॉर स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टन कोर्स का समापन हुआ*

चित्र
*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  जनपद से स्काउट को राष्ट्रीय / अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना ही हमारा परम कर्तव्य अभिषेक पांडे पीलीभीत भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश पीलीभीत द्वारा आयोजित 7 दिवसीय बेसिक फॉर स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टन कोर्स के समापन की पूर्व संध्या पर ग्रांड कैम्प फायर का आयोजन हुआ। शिविर के कैम्प फायर के अवसर पर मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट/जिला मुख्यायुक्त विजय वर्धन तोमर,विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार,जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अचल मिश्रा द्वारा शिविर अग्नि प्रज्वलित कर किया। कैम्प फायर मे समस्त स्काउटर/गाइडर द्वारा विभिन्न प्रकार के नाटक,गीत और डांस प्रस्तुत किए गए। स्काउट एंड गाइड कार्यक्रम की मीडिया कवरेज रवि गुप्ता के द्वारा की गई। साथ ही मऊ से पधारे शिविर संचालक राजेश कुमार द्वारा जिला मुख्यायुक्त के समक्ष आख्या प्रस्तुत की गई। साथ ही कैम्प फायर को देखकर जिला मुख्यायुक्त/सिटी मजिस्ट्रेट,बेसिक शिक्षा अधिकारी स्काउटर/गाइडर के देश भक्ति गीतों पर झूमने लगे। इस अवसर पर स्काउट एवं गाइड वर्क की चार-चार जो टीम में गठित की गई थी उनके द्वारा भी लघु नाटिका...

गौहनिया तालाब की बाउंड्री को लेकर हिन्दू महासभा ने दिया ज्ञापन*

चित्र
*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने शुक्रवार को महिला टीम के नेतृत्व में प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एसडीएम को गौहनिया तालाब के चारों ओर बाउंड्री कराने के संबंध में एक ज्ञापन दिया।ज्ञापन में कहा गया है कि शहर के बीचों बीच टनकपुर हाइवे पर ड्रमंड कॉलेज के गेट के सामने एक बहुत बड़ा तालाब स्थित है जिसकी गहराई बहुत अधिक है तथा इसकी कोई बाउंड्री भी नहीं बनी हुई है कभी कभी बच्चों का अपने घर पर अभिभावकों से झगड़ा होने एवं अन्य बातों को लेकर भी आज के युवा बहुत जल्द आत्मघाती कदम उठा लेते हैं ऐसे युवा एवं मंदबुद्धि लोग इस तालाब में कूदकर अपना जीवन समाप्त कर लेते हैं। ऐसे कई केस पूर्व में भी इस तालाब पर हुए और सामने आ चुके हैं। संगठन ने जनमानस के हितों को देखते हुए इस तालाब की बाउंड्री कराने की मांग की है। संगठन ने कहा है कि वर्तमान माहौल के हिसाब से तालाब की बाउंड्री बहुत अधिक आवश्यक है lज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा, जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा, महिला जिलाध्यक्ष बिन्दु सिंह, महिला जिला महामंत्री कविता वंशवाल, नगर अध्यक्ष महिला सुमन ...

कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी का पुण्यतिथि कार्यक्रम राजघाट पर आयोजित किया

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* पीलीभीत।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि कार्यक्रम ‍जिला एवं शहर कांग्रेस के संयुक्तरूप से राजघाट पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा हुई जिसमें महात्मा गांधी की* मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया श्रद्धांजलि सभा मे जिला अध्यक्ष हरप्रीत चब्बा ने कहा कि आज ही के दिन राष्ट्रपिता* *महात्मा गांधी जी को 1948 में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी। आज का यह दिन उनकी शहादत के रूप में पूरा विश्व याद करता है।शहर अध्यक्ष अभिनव गुप्ता गोल्डी ने कहा कि महात्मा गांधी ने अहिंसा का संदेश देकर देश की आजादी की लड़ाई लड़ी पूरा विश्व गांधी के दर्शन को मानता है।इस अवसर पर कांग्रेस जन राजघाट पर महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर एकत्र हुए और दो मिनट का मौन रखा और उसके बाद राम धुन गाकर अपनी श्रद्धांजलि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को दी, कांग्रेस जनों द्वारा महात्मा गांधी जी द्वारा देश की आजादी के लिए नमक आंदोलन, अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन, और सत्याग्रह आंदोलन को याद करा गया।* *उपस्थित सभी कोंग्रेसियों ने  अहिंसा के पद पर...

बहेड़ी के ग्राम मिर्जापुर रंजीत में P.D.A पंचायत का आयोजन पूर्ब प्रधान नजीव खां के निवास पर किया गया

चित्र
 Report By:Anita Devi  आज दिनाक २९/०१/२०२५ को राष्टीय अध्यक्ष माननिय अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार 118-विधानसभा बहेड़ी के ग्राम मिर्जापुर रंजीत  में  P.D.A पंचायत का आयोजन पूर्ब प्रधान नजीव खां के निवास पर किया गया जिसमे सेक्टर 3 व 4 के सभी बूथ कमेटी  गडमान्य लोग मौजूद रहे!  पंचायत में बोलते हुए प्रदेश महासचिव एवं विधायक बहेड़ी माननीय अताउर रहमान साहब ने कहा कि हमें  P.D.A को मजबूत करना है दलित व पिछड़ी जाति के लोग बाहे खोलकर हमारा इंतज़ार कर रहे है हमें घर – घर जाकर उनकी  बाहों को थामना है पिछले लोकसभा चुनाव में दलित व पिछड़ी जाति के लोग इस बात का सबूत पेश कर चुकें हैं इसी क्रम में विधानसभा-2027 चुनाव में  पार्टी को मजबूत बनाना है ! जिला पंचायत सदस्य ड़ा. ब्रहम स्वरुप सागर ने कहा कि दलित समाज २०२७ चुनाव में समाजवादी पार्ट्री का समर्थन करेंगे और बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की विरोधी पार्टी B J P सरकार को हराने का काम करेंगे!  जिला पंचायत सदस्य (पति ) इकबालसिंह चीमा ने कहा सिख समाज को समाजवादी पार्टी ने भागीदारी देते हुए जिला पंचायत सदस्य बनाय...

कांग्रेस को निकाय चुनाव में मिली शर्मनाक हार के लिए प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा व प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे। फरीद मंसूरी रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी रुद्रपुर,उत्तराखंड निकाय चुनाव में कांग्रेस की हुई शर्मसार हार के के लिए उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा और प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा को जिम्मेदार ठहराते हुए उत्तराखंड कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष फरीद अहमद मंसूरी ने नैतिकता के आधार पर निकाय चुनाव में मिली हार पर इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी दोनों ही पूरी तरीके से जिम्मेदार है। फरीद मंसूरी ने कहा कि उत्तराखंड की नगर निगम की 10 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत और एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी की जीत से यह स्पष्ट हो गया कि उत्तराखंड में कांग्रेस संगठन की गुटबाजी और संगठन का कमजोर होना कांग्रेस की निकाय चुनावों में हार का सबसे बड़ा कारण है। फरीद मंसूरी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर कांग्रेस को उत्तराखंड में कमजोर करने और खेमों में बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक कांग्रेस जमीनी स्तर पर मजबूत नहीं होगी तब तक सत्ता में वापसी के लिए कड़ा संघर्ष करना होगा, फरीद मंसूरी ने कहा कांग्रेस आला कमान को उत्तराखंड को गंभीरता से लेते हुए उत्तराखंड का नेतृत्व ऐसे व्यक्ति को सौंपना चाहिए, जो कांग्रेस में गुटबाजी को खत्म करके, जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करें। फरीद मंसूरी ने कहा 2017 से लगातार कांग्रेस का सत्ता से बाहर होने से कार्यकर्ताओं का मनोबल कमजोर हुआ है ऐसी स्थिति में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की कमान मजबूत नेता के हाथ में दी जाना चाहिए जो कांग्रेस संगठन को मजबूत करें गुटबाजी पर लगाम लगाने और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने में सक्षम हो, फरीद मंसूरी ने कहा पिछले तीन सालों से कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की कमेटी भंग हैं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कभी भी इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि चुनाव से पहले कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति करा कर निकाय चुनाव से पहले संगठन को मजबूत किया जाए यही कारण है कि कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी की कार्यशैली से नाराज होकर निष्क्रिय हो गए हैं उन्होंने कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी को कांग्रेस की निकाय चुनाव में हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पदो से इस्तीफा देना चाहिए, जब तक यह लोग हार की जिम्मेदारी नहीं लेंगे कोंग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरता रहेगा। फरीद मंसूरी ने कहा इस संबंध में वह केंद्रीय नेतृत्व को पत्र लिखकर कांग्रेस की दुर्दशा के जिम्मेदार लोगों को उनके पदों से हटा कर कांग्रेस को मजबूत करने वाले नेता के हाथ में कांग्रेस की कमान देने की मांग करेंगे।

चित्र
 रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी  रुद्रपुर,उत्तराखंड निकाय चुनाव में कांग्रेस की हुई शर्मसार हार के के लिए उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष  करण मेहरा और प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा को जिम्मेदार ठहराते हुए उत्तराखंड कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष फरीद अहमद मंसूरी ने नैतिकता के आधार पर निकाय चुनाव में मिली हार पर इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी दोनों ही पूरी तरीके से जिम्मेदार है। फरीद मंसूरी ने कहा कि उत्तराखंड की नगर निगम की 10 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत और एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी की  जीत से यह स्पष्ट हो गया कि उत्तराखंड में कांग्रेस संगठन की गुटबाजी और संगठन का कमजोर होना कांग्रेस की निकाय चुनावों में हार का सबसे बड़ा कारण है। फरीद मंसूरी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर कांग्रेस को  उत्तराखंड में कमजोर करने और खेमों में बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक कांग्रेस जमीनी स्तर पर मजबूत नहीं होगी तब तक सत्ता में वापसी के लिए कड़ा संघर्ष करना होगा, फरीद मंसूरी ने कहा कांग्रेस आला कमान क...