22 जनवरी को हिन्दू महासभा निकालेगी श्रीराम पदयात्रा*
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* पीलीभीत। अखिल भारत हिन्दू महासभा के द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में श्रीराम पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य एवं विशाल श्रीराम पदयात्रा के संबंध में संगठन के अध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा की अध्यक्षता में एवं जिला महामंत्री मयंक जायसवाल के संचालन में कार्यकर्ताओं ने एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में श्रीराम पदयात्रा को भव्य एवं विशाल स्वरूप देने को लेकर भी चर्चा की गई और साथ ही साथ सभी कार्यकर्ताओं को श्रीराम पदयात्रा से संबंधित उनकी जिम्मेदारी सौंपी गई। इस बैठक में लखन प्रताप सिंह को नगर मंत्री का दायित्व प्रदान किया गया। हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा ने बताया कि भव्य श्रीराम पदयात्रा 22 जनवरी दिन बुधवार को प्रातः 10 बजे छतरी चौराहे स्थित उर्मिल बारात घर से प्रारंभ होगी। इसके बाद शहर के विभिन्न मार्गों छतरी चौराहे, सुनगढ़ी थाने, गैस चौराहा, चावला चौराहा, मुख्य बाजार, ड्रमंडगंज चौराहा से होते हुए थाना कोतवाली पर ओमकार ट्रेडर्स पर पहुंचकर समाप्त होगी...