संदेश

आखिर क्यों? हमें महापुरुषों की जीवनी पढ़नी चाहिए, आदर्श सिद्धांतों को पढ़ाना चाहिए और पढ़े लिखें अच्छे लोगों को अपना दोस्त बनाना चाहिए।

चित्र
 रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी  दुनिया में ग़रीबी और अमीरी न ये मोहब्बत के पैमाने हैं न नफ़रत के और न ही इज़्ज़त के.... बल्कि दुनिया में जिसने सबसे ज्यादा मोहब्बत और इज़्ज़त पाई उसने अपनी जिंदगी ज़ाहिरी ग़रीबी में ही गुज़ारी...पैमाना है कर्म,किरदार और व्यवहार अगर इन तीनों को खुशबूदार बना लिया जाए तो स्थाई मोहब्बत और इज़्ज़त मिलेगी जो हमारे मरने के बाद भी ख़त्म नहीं होगी! . बात ये है कि समाज में एक ग़रीब आदमी को लोग इज़्ज़त नहीं देते उसकी बात नहीं मानते वगैरा-वगैरा... दूसरी तरफ एक पैसा वाला जिसे आम तौर पर अमीर कहा जाता है लोग उसे इज़्ज़त देते हैं उसकी बात मानते हैं बगैर यह जाने कि ये पैसा कहां से लाया है, इसके कर्म कैसे हैं, दुनिया में इसकी भूमिका क्या है, समाज और दोस्तों के प्रति इसका व्यवहार कैसा है?... अब यहां पर गरीब आदमी दुखी होता है और उसी की तरह बनना चाहता है जबकि अगर इसके कर्म ,किरदार और व्यवहार अच्छा है तो इसे अपने ऊपर गर्व करना चाहिए! अव्वल तो यह सिद्धांत इस्लाम में है ही नहीं..."यहां तो बताया गया है कि अगर तुमने पैसे की वजह से किसी को इज़्ज़त दी तो अपना ईमान खो दिया!" लेक...

बुलडोजर की कार्यवाही पर रोक एवं पुनः स्थापित करने की मांग को लेकर पटरी दुकानदारों नें इस कड़ाके की ठंड में अर्ध नग्न होकर प्रदर्शन किया -

चित्र
 रिपोर्ट- निशा अरोरा  यूपी के बलिया में हो रही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों एवं गरीब दुकानदारों पर । ताबड़तोड़ बुलडोजर की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाने की मांग और पुनः स्थापित करने की मांग को लेकर। इस भयंकर कड़ाके की ठंड में पटरी दुकानदारों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। गांधीनगर रोडवेज ओवर ब्रिज के नीचे बुलडोजर से दुकानों को तोड़ेजाने के विरोध में धरना के सातवें दिन पटरी दुकानदारों ने अर्धनग्न होकर जिला प्रशासन का विरोध किया। इस प्रदर्शन के दौरान देखा जा रहा है कि वृद्धा अवस्था से लेकर उनके बच्चे भी इस धरना में शामिल हैं। और अपने-अपने बच्चों की रोजी रोटी लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। चल रहे धरना के 7 दिन भी कोई  अधिकारियों ने इन दुकानदारों से वार्ता नहीं किया। पीड़ितों ने कहा कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो इसी धरना स्थल पर अपनी जान दे देंगे।  एक तरफ इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन पटरी दुकानदारों को 80 80 हजार रुपए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत लोन देकर उनके व्यवसाय को आगे बढ़ा रही है। तो दूसरी तरफ जिला प्रशासन के लोग इन्हीं दुकानों पर ताबड़तोड़ बु...

अगर वक्फ संपत्ति का इस्लामी तरीके से इस्तेमाल होने लगे तो भारत में वक्फ की कमाई से भारत के गरीब मुसलमानों की गरीबी दूर हो सकती है?

चित्र
 रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी  एक कड़वा सच, वक्फ प्रॉपर्टीज और मुसलमान?   मस्जिद लाइट ,पंखा, बल्ब ,माइक ,मुसल्ला वजूखाना,इमाम, पानी ,रंगाई पुताई आदि के लिए भीख मांग रही है, हर जुम्मे को वहां खन्न खन्न डिब्बा बजाया जाता है नमाजियों के सामने, चंदे के लिए कभी-कभी बोलियां लगती हैं !..एक आदमी जो ख़ुदा की तलाश में मस्जिद गया है उसके मन में विचार आता है यहां भी तो सब कुछ पैसे पर टिका है या पैसे के लिए ही हो रहा है!.. लेकिन अफसोस दर अफसोस मस्जिद की प्रॉपर्टी के किराए से चंद लोग अपने तोंद पर हाथ फेर रहे हैं ,जलवा काट रहे हैं!मस्जिद की एक दुकान फर्स्ट एलाटी ₹500 में एलाट करा कर ₹5000 किराए पर दूसरे को दे रखा है 4500 रुपए महीने हड़प रहा है और बड़ा दीनदार भी बनता है... मस्जिद के भीख मंगवाने का अगुवाकार वही रहता है!ये हाल है वक्त प्रॉपर्टीज का अरे यह तो अल्लाह का धन है इसका पूरा-पूरा खर्चा मुसलमान के उत्थान के लिए होना चाहिए!.. ये सरासर अमानत में खयानत है जो मुनाफिकत की कंडीशंस में से एक कंडीशन है! मैं दावे के साथ कहता हूं अगर वक्फ का इस्लामी तरीके से इस्तेमाल होने लगे तो भारत ही नहीं भारत...

सपा सांसद डिंपल यादव का 47 वां जन्मदिन सपा प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य संजीव सक्सेना ने महिला सशक्तिकरण, संविधान दिवस के रूप में मनाया।

चित्र
 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट। सपा सांसद डिंपल यादव के 47 वें जन्म दिवस के अवसर पर सपा प्रदेश कार्यकारिणी  विशेष आमंत्रित सदस्य संजीव सक्सेना ने 47 बार अपने खून से लिखा संविधान जिंदाबाद, पीडीए जिंदाबाद। बरेली, आज  दिनांक 15 जनवरी को समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारणी विशेष आमन्त्रित सदस्य संजीव कुमार सक्सेना ने समाजवादी पार्टी की सांसद श्रीमती डिम्पल यादव का 47 वां जन्मदिन नारी सशक्तिकरण संविधान दिवस के रूप में मनाते हुए अपने खून से 47 बार संविधान ज़िंदाबाद लिखा पी डी ए ज़िंदाबाद लिखा इस अवसर पर संजीव कुमार सक्सेना ने कहा कि हम अपनी नेता डिम्पल यादव के 47 वें जन्मदिन को महिला सशक्ति करण,संविधान दिवस के रूप में मना रहे है, आज इस अवसर पर मैं शपथ लेता हूं कि अपने खून की आखिरी बूंद तक संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष करता रहूंगा, पी डी ए की एकता सफलता के लिए अपना तन मन समर्पित कर दूंगा आज इस अवसर पर सपा के ज़िला उपाध्यक्ष हैदर अली,अक्षय मेसी,अमित कुमार, ज़हीर खान, अजय सक्सेना,सतीश सक्सेना,कार्तिक सक्सेना,उमंग सक्सेना,अनूप सक्सेना,देवेंद्...

केंद्रीय लोक शिकायत जाँच आयोग ने शाज़िया परवीन को महिला मोर्चा की उत्तर प्रदेश वाईस चेयरमेन किया मनोनीत।

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट।  शाज़िया परवीन को स्टेट वाइस चेयरमैन पद पर नियुक्त किए जाने से लोंगो मे खुशी की लहर , बधाई देने वालों का लगा तांता केंद्रीय लोक शिकायत जांच आयोग संस्थान के राष्ट्रीय चेयरमैन नदीम भारती जी के आदेशानुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष अमानत रसूल माइनॉरिटी राष्ट्रीय महामंत्री राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष स्टेट अध्यक्ष परवीन बेगम महिला मोर्चा जी के संतुष्टि पर शाज़िया परवीन जनपद मुरादाबाद यूपी को स्टेट वाइस चेयरमैन महिला मोर्चा बनाए जाने पर बहुत-बहुत बधाई दी। मुरादाबाद , शाज़िया परवीन राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक पूर्वांचल राज्य समाचार पत्र की ज़िला फोटो ग्राफ़र , के साथ साथ मेरी मेरी चाहत सबको न्याय न्यूज़ , वेब पोर्टल की एडिटर और मेरी चाहत केंटीन की संचालिका व  समाजसेवी है , जो समय समय पर ग़रीबो बेसहारा लोंगो की मदद करने के लिए हर वक़्त खड़ी हों रहती है !  बिना किसी भेदभाव के समाज सेवा करना , बहन बेटियों के साथ होने वाली उत्पीड़न के खिलाफ़ मज़लूमो की आवाज़ बनकर खड़ी हों जाती है ! शाज़िया परवीन हों या उनके पति ज़िला संवाददाता वी के बशी...

सपाइयों ने जिला कार्यालय पर खिचड़ी भोज का किया आयोजन, केक काटकर मनाया डिपल यादव का 47 वा जन्मदिन

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव की धर्मपत्नी एवं मैनपुरी सांसद डिंपल यादव का 47वां जन्मदिन बुधवार को समाजवादी पार्टी के नकटादाना स्तिथ जिला कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया सपाइयों ने केक काटा और मिठाई बांट कर बधाई दी उसके बाद जिला कार्यालय के बाहर खिचड़ी भोज का अयोजन किया गया जिसमे पार्टी के वरिष्ठ नेताओ एव राहगीरो ने खिचड़ी भोज किया जन्मदिन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने के नकटादाना स्थित कार्यालय पर सांसद डिंपल यादव का 47वां जन्मदिन मनाते हुए साथियों के साथ केक काटा  इस दौरान *जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने* "कहा कि वह प्रदेश की महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। राजनीति में बिना शोरशराबा किए महिलाओं के मुद्दों को उठा रही हैं। विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल कर रही लड़कियों को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार उनकी बड़ी योजना थी उन्होंने सभी पदाधिकारीयो के साथ श्री अखिलेश यादव को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया एव कार्यकर्ताओं के साथ मिठाइयां बांट कर डिंपल यादव के दीर्घायु होन...

बाबा हाजी दिलशाद अहमद ने आज महिलाओ को सूट व बच्चों को कॉपी पेंशन व अन्य सामंगरी बाटी ।

चित्र
 सरधना मेरठ मिर्ज़ा मो, इस्माइल के आवास पर पंजाब सरहिंद से तशरीफ़ लाये बाबा फरीद सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा हाजी दिलशाद अहमद  ने आज महिलाओ को सूट व बच्चों को कॉपी पेंशन व अन्य सामंगरी बाटी । आज सरधना में मिर्ज़ा मुहम्मद इस्माईल राष्टीय महासचिव मिर्ज़ा मुलतानी वेलफेयर सोसायटी रजि के आवास पर हाजी दिलशाद बाबा ने बिरादरी व अन्य  काफी लोगो से मुलाकात की उन्होंने गुजारिश की कहा कि जात धर्म से ऊपर उठ खिदमते खल्क निहायत ज़रूरी है बतादे की बाबा जी अपनी खनका सरहिंद शरीफ में हर सप्ताह लंगर गरीब लोगों के लिये कपड़े मेडिकल केम्प आदि के अलावा और भी सेवार्थ कार्यो का आयोजन करते रहते है वही अन्य के अलावा  बिरादरी के लोगो को बच्चों की शिक्षा पर्यावरण आपसी भाई चारे वगेरा का पैगाम देने का काम करते रहते है वही मिर्ज़ा मुलतानी वेलफेयर सोसायटी के द्वारा किए जा रहे कार्यो की भी हाजी बाबा ने सराहना की साथ ही लोगो को सरहिन्द शरीफ आने की दावत दी  सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनयर उस्मान साहब ने बाबा जी के द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की चेयरमैन पुत्र इंजी शावेज अंसारी भी बा...

थाना जहानाबाद क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले को चोरी के माल समेत पुलिस ने किया गिरफ्तार

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के  निर्देशन में अपराध एव अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के संबंध में मुकद्दमा संख्या 18/ 2025 धारा 304(2) बीएनएस अज्ञात से संबंध जनसेवा केंद्र संचालक उमाशंकर पुत्र मोती राम निवासी ग्राम कल्याणपुर खास थाना जहानाबाद पीलीभीत के साथ दिनांक 9 जनवरी 2025 को शाम 6:30 जन सेवा केंद्र ग्राम मीरपुर से घर वापस आते हुए ग्राम अदासेही तथा ग्राम कल्याणपुर खास के बीच सड़क पर पीछे से आये अज्ञात दो मोटर मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा उमाशंकर को मोटरसाइकिल से गिरा कर उसका लैपटॉप मोबाइल , ₹20000 कुछ डेटा केबल चार्जर आदि जो सभी थैला में थे छीन कर भाग गएl जिसके संबंध में 10 जनवरी 2025 को अज्ञात 2 लोगों के खिलाफ मुकादमा पंजीकृत हुआ l पुलिस टीम द्वारा जानकारी के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति प्रकाश में आए जिनमे से घटना को अंजाम देने वाला एक व्यक्ति प्रवीण कुमार पुत्र लेखराज निवासी ग्राम शिवपुरिया थाना जहानाबाद पीलीभीत को आज 13 जनवरी 2025 को बरेली से पीलीभीत हाईवे पे ग्राम शिवपुरिया को जाने वाले रास्ते पर गिरफ़्तार किया गयाl जिसके पास से छीना हुआ साम...

नेपाल राष्ट्र के प्राधिकारियों के अनुरोध पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की भारत नेपाल राष्ट्र के जनपद कंचनपुर के अधिकारियों के मध्य समन्वय गोष्ठी आयोजित की गयी।*

चित्र
*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  नेपाल राष्ट्र के प्राधिकारियों के अनुरोध पर जिलाधिकारी पीलीभीत के निर्देशानुसार आज दिनांक 13 जनवरी 2025 को जिलाधिकारी पीलीभीत संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा नेपाल राष्ट्र के जनपद कंचनपुर के अधिकारियों के साथ अन्तर्राष्ट्रीय/नेपाल राष्ट्र की सीमा पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत गोष्ठी आयोजित की गई। *गोष्ठी में नेपाल राष्ट्र की प्रस्तावित हुलाकी राजमार्ग योजना, किसानों द्वारा नो मैंस लेंड पर किये गये अतिक्रमण किये जाने तथा मिसिंग बार्डर पिलर को बनवाये जाने के सम्बन्ध में भारत राष्ट्र के अधिकारियों द्वारा भारत व नेपाल राष्ट्र की संयुक्त सर्वे टीम के गठन होने के पश्चात नो मैंस लैंड क्लीयर होने पर अग्रिम कार्यवाही किये जाने की बात कही गयी जिस पर नेपाल राष्ट्र के अधिकारियों द्वारा भी सहमति जतायी गयी। पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा अपने सभी काउंटर पार्ट अधिकारियों से समन्वय रखते हुये सूचनाओं का आदान प्रदान रखने हेतु निवेदन किया गया| पूर्व में किए गए सूचना आदान प्रदान से वर्तमान में अन्तर्राष्ट्रीय बार्डर पर होने वाले अपराधों में कमी आ...

नकटिया पुलिस चौकी इंचार्ज की सूझबूझ से बच सकी भैंस व्यापारियों की जान

चित्र
 Report By:Anita Devi  बरेली, थाना इज्जत नगर क्षेत्र के बिहार कंला के रहने वाले यूसुफ और महमूद भैंसों के व्यापारी हैं जोकि यह दोनों व्यापारी आसपास के ग्रामीण इलाकों से भैंसें खरीद कर लाते हैं इसी क्रम में यूसुफ और महमूद दोनों व्यापारी दस जनवरी को भमौरा क्षेत्र से मोहनलाल की भैंस खरीदी और बलिया पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्रामीणो से भी भैंसें खरीदी थी और वहां से गाड़ी में भैंसों को भरकर चल दिए और नकटिया पुलिस चौकी क्षेत्र में पहुंचते ही कुछ नफरती लोगों ने भैंसों की गाड़ी को घेर कर दोनों व्यापारियों को भैंस चोर बताते हुए मारना पीटना शुरू कर दिया  वहीं पर किसी तरह से यूसुफ ने नारी शक्ति नारी सम्मान सेवा समिति की अध्यक्षा यास्मीन जहां को घटना की सूचना दी जिसपर यास्मीन जहां ने फोरन ही पुलिस चौकी नकटिया को सूचना दी वहीं पर सूचना मिलते ही पुलिस चौकी इंचार्ज नकटिया मोहित चौधरी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए जहां उन्होंने बड़े ही सुझबुझ से खुराफातियों से भैंस व्यापारियों युसूफ और महमूद को भैंसों सहित बचा कर चौकी पर ले आएं वहीं पर नारी शक्ति नारी सम्मान सेवा समिति की अध्यक्षा यास्मी...