संदेश

महाकुंभ में आज पहले शाही स्नान मनाया जा रहा है इसको लेकर पीलीभीत जिले में भी उत्साह देखने को मिल रहा है

चित्र
  पीलीभीत मै महाकुंभ को लेकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा कराई जा रही है जिसको नगर पालिका परिषद करवा रही है इस प्रतियोगिता में एक पेंटिंग प्रतियोगिता चल रही है जिसमें विभिन्न स्कूलों की तकरीबन 180 लड़कियां भाग ले रही हैं साथ ही साथ यहां पर एक स्टॉल लगाया गया है जिसमें पुराने महाकुंभ की यादों को ताजा किया गया है इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष आस्था अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम समेत भाजपा के कई अधिकारी पदाधिकारी शामिल हुए

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न।

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह-2025(26 जनवरी 2025) की तैयारियों से सम्बन्धित बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रातः 8ः30 बजे ध्वजारोहण समस्त सरकारी, अर्द्धसरकारी कार्यालयों एवं भवनों पर ध्वजारोहण, राष्ट्रीयगान एवं राष्ट्रीय संकल्प का पाठ, सम्पन्न किया जायेगा और साथ ही साथ सभी कार्यालयों में विचार गोष्ठी काव्य पाठ तथा राष्ट्रीय एकता, शान्ति एवं सद्भावना से युक्त विचार सभाओं का आयोजन किया जायेगा। प्रातः 9ः00 बजे धवजारोहण के उपरान्त जनपद के शहीदों के परिजनों को जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित किया जायेगा। समस्त उप जिलाधिकारी अपनी अपनी तहसीलों में भी शहीदों के परिजनों को सम्मानित करेगें। प्रातः 10ः00 बजे लोकतंत्र/गणतंत्र की मूल अवधारणाओं एवं राष्ट्रीय एकता, धर्म निरपेक्षता और साम्प्रदायिक सौहार्द पर प्रकाश डालने हेतु विचार गोष्ठी, निबन्ध लेखन एवं वाद-विवाद, कला पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।  प्रातः 10ः30 बजे ओपिन बालिकाओं/बालको...

कस्बा रिछा में शफीक राइस इंडस्ट्री पर प्रदेश महासचिव बहेड़ी विधायक श्री अता उर रहमान जी ने ग़रीबों और जरूरतमंदों को कम्बल बांटे

चित्र
अनीता देवी की रिपोर्ट  बहेड़ी (बरेली)आज दिनांक 10/01/2025 को कस्बा रिछा में शफीक राइस इंडस्ट्री पर प्रदेश महासचिव बहेड़ी विधायक श्री अता उर रहमान जी ने ग़रीबों और जरूरतमंदों को कम्बल बांटे।माननीय विधायक श्री अता उर रहमान जी की ये खासियत रही है कि वो बगैर किसी भेद भाव के ग़रीबों बे सहारों और जरूरतमंदों का हमेशा खयाल रखते हैं उनकी हर संभव मदद करते हैं हर बुरे वक्त में उनके साथ खड़े रहते हैं उनकी जरूरतों का ध्यान रखते हैं  इस मौके पर दम खोदा ब्लॉक के पूर्व प्रमुख हाजी वफ़ा उर रहमान जी,विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, बहेड़ी नगर प्रभारी नसीम उर रहमान जी,कोषाध्यक्ष हर स्वरूप मौर्य, राजू मौर्य, रिछा नगर अध्यक्ष इकराम बाबूजी, वारिस हुसैन खां, रिछा राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहमद आरिफ़, परवेज़ मेंबर साहब, फ़ज़ील मेंबर साहब, सगीर मुल्लाजी, जावेद मेंबर साहब, तौफीक़ मेंबर साहब, जुल्फिकार मेंबर साहब, हुज़ूर अहमद नेता जी, गफ्फार बड़े भाई, सलीम मेंबर साहब, आसिफ़ मुस्तफा, जुल्फिकार भाया, तनवीर मेंबर साहब, इंतजार अहमद, हसनैन मुनीम जी, आरिफ़ भाई, रिज़वान अहमद आदि भारी संख्या में लोग मौजुद र...

राष्ट्रीय सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत मनाई जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के क्रम में आज परिवहन विभाग द्वारा जनपद में स्थापित एडीटीसी, चालन प्रशिक्षण केंद्र पर एक कार्यशाला आयोजित का व्यवसायिक वाहन चालकों को जागरूक किया गया। ज्ञात होगी देशभर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह आयोजित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत दैनिक रूप से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसी के क्रम में परिवहन विभाग पीलीभीत द्वारा जनपद में स्थापित चलन प्रशिक्षण केंद्र पर एक ऑडियो-वीडियो कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न व्यावसायिक वाहनों बस, ट्रक, ऑटो, टेंपो, मैजिक, ई रिक्शा इत्यादि के चालकों को बुलाकर उन्हें सड़क सुरक्षा से संबंधित ऑडियो-वीडियो के माध्यम से यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया तथा वाहन चलाते समय वाहन चालकों को क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए। इसको विस्तार पूर्वक समझाया गया विशेष रूप से शीत ऋतु में पढ़ने वाले कोहरे के कारण वाहनों की दुर्घटनाएं बढ़ जाती हैं जिनको नियंत्रित करने के उपाय भी बताए गए एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने सभी चालकों को...

जम्मू और कश्मीर पुलिस ने जम्मू जिले में 7 लाख से अधिक मूल्य के 35 खोए और चोरी हुए स्मार्टफोन को सफलतापूर्वक उनके असली मालिकों को लौटाया।

चित्र
इश्फाक वागे जम्मू, 11.01.2025 : जन सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, जम्मू कश्मीर पुलिस ने ऑपरेशन “री-कनेक्ट” (जम्मू पुलिस द्वारा शुरू किया गया) के तत्वावधान में, जम्मू पुलिस ने 7 लाख रुपये से अधिक मूल्य के 35 स्मार्टफोन को सफलतापूर्वक बरामद किया। पिछले दो महीनों में चलाए गए इस अभ्यास में उल्लेखनीय सफलता मिली है, जिसमें न केवल डिवाइस बल्कि जम्मू के नागरिकों के लिए भावनात्मक संबंध भी बहाल किए गए हैं।जम्मू पुलिस के मुख्यालय क्षेत्र की विशेष तकनीकी टीम ने अथक परिश्रम करते हुए जम्मू और कश्मीर के विभिन्न हिस्सों से इन खोए हुए 35 स्मार्टफोन को ढूंढा, पाया और बरामद किया। ये स्मार्टफोन जम्मू मुख्यालय क्षेत्र के विभिन्न पुलिस स्टेशनों और सीमा पुलिस चौकियों में गुम होने की सूचना दी गई थी।बरामद किए गए डिवाइस को एसपी मुख्यालय जम्मू के कार्यालय परिसर में आयोजित एक मामूली लेकिन भावनात्मक समारोह में उनके असली मालिकों को वापस सौंप दिया गया।  समारोह में एसपी मुख्यालय जम्मू और एसडीपीओ आरएस पुरा मौजूद थे।इस कार्यक्रम में खुशी और राहत के दृश्य देखने को मिले क्योंकि मालिकों को उनके खोए हुए...

अनंतनाग कश्मीर में दुखद घटना, महिला की हत्या कर गौशाला में जला दिया गया, पति और सास हिरासत में

चित्र
इश्फाक वागय* श्रीनगर, 11 जनवरी : पुलिस ने शुक्रवार को एक महिला की सास और पति को गिरफ्तार किया, जिसकी पिछले साल दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम इलाके में कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी और बाद में गौशाला में जला दिया गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला शबनम अख्तर की हत्या उसके पति, जो पेशे से मजदूर है, और उसकी सास ने पिछले साल 4 अक्टूबर को की थी उन्होंने कहा, "लापता महिला के पति इमरान खान, 35, निवासी हलमुल्ला हपटनाड ऐशमुकाम पहलगाम ने पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि उसने 04-10-2024 को अपनी मां की मदद से अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसके शव को अपनी गौशाला में जला दिया।"  अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट अश्मुकाम, एफएसएल टीम और आरोपी व्यक्ति के साथ घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा, "जांच के दौरान जांच दल ने मृतक महिलाओं के बाल, कुछ हड्डियां और सेल फोन बरामद किए और मामले की आगे की जांच के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष उन्हें सील कर दिया।" उन्होंने आगे कहा, "आरोपी व्यक्ति और उसकी मां नूर हसन पत्नी मौजुद्दीन खान के खिलाफ ध...

प्रधानमंत्री जी अपनी भूलें स्वीकार करें और देश से माफी मांगे। प्रमोद तिवारी

चित्र
 रिपोर्ट- निशा अरोरा  नई दिल्ली: श्री प्रमोद तिवारी, सांसद और राज्यसभा उपनेता ने बड़ा बयान देते हुए   कहा कि प्रधानमंत्री जी, अपनी भूलें स्वीकार करें और देश से माफी मांगें, श्री तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी आपने जो कहा कि मैं भी इंसान हूं, मुझसे भी गलती हो सकती है।  लेकिन यह बयान आपने अपने आधे-अधूरे मन से दिया है। और यह केवल गलती नहीं, बल्कि एक भयंकर लूट थी, जो नोटबंदी के माध्यम से की गई। नोटबंदी के कारण देश की अर्थव्यवस्था आज तक पटरी पर नहीं आ पाई है। छोटे और मध्यम उद्योग लगभग समाप्ति की कगार पर पहुंच गए। करोड़ों लोगों की रोजी-रोटी पर गहरा असर पड़ा।  उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री जी आपने मणिपुर की गंभीर समस्या को नजरअंदाज किया और आज तक खुद वहां जाने की ज़हमत नहीं उठाई। श्री तिवारी ने कहा की प्रधानमंत्री जी,एक बड़ा आदमी वह होता है जो ईमानदार और सच्चे दिल का हो। जो अपनी गलती को स्वीकार करे और उसके लिए माफी मांगे।

सिर पर 15 फ्रैक्चर, लीवर के 4 टुकड़े, गर्दन टूटी, दिल फटा...मुकेश चंद्राकर की‌ आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट।

चित्र
 छत्तीसगढ़ के पत्रकार   मुकेश चंद्राकर का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर्स का कहना है कि उन्होंने पूरे करियर में ऐसा केस नहीं देखा। रिपोर्ट:- मुस्तकीम मंसूरी छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर  की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट में उनके साथ दरिंदगी के जो साक्ष्य सामने आए हैं, वो बेहद डरावने हैं. पोस्टमॉर्टम के दौरान मुकेश के लीवर के चार टुकड़े  मिले.उनके सिर में 15 फ्रैक्चर मिले. दिल फटा हुआ था. गर्दन टूटी हुई थी. पांच पसलियां टूटी हुई थी. और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं. जिन डॉक्टर्स ने 28 साल के पत्रकार का पोस्टमॉर्टम किया है, उनका कहना है कि ऐसा केस पूरे करियर में उन्होंने नहीं देखा. पोस्टमॉर्टम के बाद डॉक्टर्स का कहना है कि इस हत्या में दो लोगों से ज्यादा शामिल हो सकते हैं ये मामला छत्तीसगढ़ के बीजापुर का है. 3 जनवरी को मुकेश का शव मिला था. वह 1 जनवरी से लापता थे. उनका शव बीजापुर में एक ठेकेदार के कंपाउंड में बने सेप्टिक टैंक में मिला. मुख्य आरोपी ठेकेदार का नाम है सुरेश चंद्राकर है. ताज़ा जानकारी के मुताबिक सुरेश चंद्राकर को आज पुलिस ने है...

देश की धार्मिक संपत्तियों के संरक्षण के लिए केंद्र सरकार बनाए राष्ट्रीय धार्मिक बंदोबस्त निदेशालय, अहमद जावेद

चित्र
  वक्फ वेलफेयर फोरम के  अध्यक्ष अहमद जावेद ने जेपीसी को भेजा प्रस्ताव। लखनऊ से बेताब समाचार एक्सप्रेस के यूपी प्रभारी मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट। लखनऊ, वक्फ वेलफेयर फोरम के प्रदेश अध्यक्ष अहमद जावेद ने मुस्तकीम मंसूरी ने लखनऊ में वक्फ बोर्ड एक्ट संशोधन बिल पर चर्चा करते हुए कहा कि इस इस समय देशभर में 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 30 वक्फ बोर्ड हैं। और देशभर में वक्फ बोर्ड के  पास 8.7 लाख से ज्यादा संपत्तियां हैं, जो 9.4 लाख एकड़ में फैली है, वर्ष 1954 में वक्फ अधिनियम पारित किया गया, वर्ष 1995 में और 2013 वक्फ  संशोधन एक्ट पास करते हुए वक्फ बोर्ड को महिलाओ के आरक्षण शक्तियां दे दी गई थी। परंतु मौजूदा सरकार की कैबिनेट ने वक्फ बोर्ड अधिनियम में 40 संशोधनों को मंजूरी दे दी है। परंतु विपक्ष की मांग पर सरकार ने संयुक्त संसदीय कमेटी (जेपीसी) गठित करके देशभर के लोगों से राय मांगी है। जिस पर वक्फ वेलफेयर फोरम के प्रदेश अध्यक्ष अहमद जावेद ने जेपीसी को एक प्रस्ताव भेजते  हुए जो मांग की है, अब उस पर देश भर में बहस होना लाज़मी है। वक्फ वेलफेयर फोरम के  अध्यक...

समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर प्रदेशमहासचिव/बहेड़ी विधायक श्री अता उर रहमान जी ने गरीबों बे सहारों को कम्बल बांटे ।

चित्र
अनीता देवी की रिपोर्ट  बहेड़ी (बरेली)आज दिनांक 9/01/2025 को समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर प्रदेशमहासचिव/बहेड़ी विधायक श्री अता उर रहमान जी ने गरीबों बे सहारों को कम्बल बांटे ।      माननीय विधायक श्री अता उर रहमान जी की ये खासियत रही है कि वो ग़रीबों बे सहारों का हमेशा खयाल रखते हैं उनकी हर संभव मदद करते हैं हर बुरे वक्त में उनकी जरूरतों का ध्यान रखते हैं उनके साथ खड़े रहते हैं उनकी मदद करते हैं।   इस मौके पर दम खोदा ब्लॉक के पूर्व प्रमुख हाजी वफ़ा उर रहमान जी, विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, नगर प्रभारी नसीम उर रहमान जी, नगर अध्यक्ष लईक चांदनी, अखलाक अहमद नेता जी,विधानसभा महासचिव हाशिमअली,कोषाध्यक्ष हर स्वरूप मौर्य, भजन लाल मौर्य, राजू मौर्य, पाती राम गंगवार एडवोकेट,प्रेम सिंह गुर्जर पूर्व प्रधान,इमरान रजा, मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी, नगर महासचिव फैजुल इस्लाम,असलम खां, शकील रज़ा फास्ट, लईक उस्मानी, रिज़वान रज़ा, शैना खां, गुड्डू ठेकेदार मंसूरी, खलीक अहमद, अफजाल अहमद आदि भारी संख्या में लोग मौजुद रहे