बलात्कार करने में धमकी देने के आरोप में किया गया गिरफ्तार
Report By: Anita Devi कोतवाली बहेडी जनपद बरेली गिरफ्तारी 01 नफर अभियुक्त सम्बन्धित मु0अ0स0 1044/24 धारा 64(2)m/351 (2)/351 (3) बीएनएस बीएनएस | दिनांक 25.11.2024 को आवेदिका कु० आतिफा पुत्री श्री इकबाल अहमद निवासी मो० बाजार कस्वा व थाना बहेड़ी, जिला बरेली की हिन्दीलिखित तहरीर के आधार पर थाना बहेड़ी पर मोबीन पुत्र सुक्कन चौधरी निवासी मो० बाजार कस्वा व थाना बहेड़ी, जिला बरेली उम्र 32 वर्ष द्वारा वादिनी के साथ बार-बार बलात्कार करने व विडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने व वादिनी व वादिनी के होने वाले पति को जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0स0 1044/24 धारा 64 (2)m/351 (2) / 351 (3) बीएनएस बनाम मोबीन पुत्र सुक्कन चौधरी निवासी मो० बाजार कस्वा व थाना बहेड़ी, जिला बरेली उम्र 32 वर्ष के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बरेली के द्वारा वांछित अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरी महोदय के निर्देशन एंव श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के कुशल पर्यवेक्षण मे श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व म...