संदेश

बलात्कार करने में धमकी देने के आरोप में किया गया गिरफ्तार

चित्र
Report By: Anita Devi  कोतवाली बहेडी जनपद बरेली गिरफ्तारी 01 नफर अभियुक्त सम्बन्धित मु0अ0स0 1044/24 धारा 64(2)m/351 (2)/351 (3) बीएनएस बीएनएस | दिनांक 25.11.2024 को आवेदिका कु० आतिफा पुत्री श्री इकबाल अहमद निवासी मो० बाजार कस्वा व थाना बहेड़ी, जिला बरेली की हिन्दीलिखित तहरीर के आधार पर थाना बहेड़ी पर मोबीन पुत्र सुक्कन चौधरी निवासी मो० बाजार कस्वा व थाना बहेड़ी, जिला बरेली उम्र 32 वर्ष द्वारा वादिनी के साथ बार-बार बलात्कार करने व विडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने व वादिनी व वादिनी के होने वाले पति को जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0स0 1044/24 धारा 64 (2)m/351 (2) / 351 (3) बीएनएस बनाम मोबीन पुत्र सुक्कन चौधरी निवासी मो० बाजार कस्वा व थाना बहेड़ी, जिला बरेली उम्र 32 वर्ष के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बरेली के द्वारा वांछित अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरी महोदय के निर्देशन एंव श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के कुशल पर्यवेक्षण मे श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व म...

कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यालय पर संविधान दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया*

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आज जिला कॉन्ग्रेस कार्यालय पर संविधान दिवस मनाया गया संविधान दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में विचार व्यक्त करते हुए जिला अध्यक्ष हरप्रीत चब्बा ने कहा की संविधान भारत की आत्मा है संविधान से ही हमारा देश अभी तक चलता है और आगे भी चलता रहेगा वर्तमान सरकार संविधान को बदलना चाहती है कांग्रेस पार्टी संविधान को बचाने के लिए जनता के सहयोग से सदैव प्रयासरत रहेगी कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य ईश्वर दयाल पासवान एडवोकेट ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा संविधान सभा का क्रियान्वयन कैसे किया गया इस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पूरे विश्व में भारत का संविधान की एकमात्र लिखित संविधान है जिसका लोहा पूरा विश्व मानता है लेकिन वर्तमान सरकार बाबा साहब द्वारा बनाए गए संविधान को ध्वस्त करने का कार्य कर रही है जो कि अस्वीकार है कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष अभिनय गुप्ता गोल्डी ने कहा संविधान से भारत के सभी धर्म जाति के लोग गंगा जमुनी संस्कृति के आधार पर जुड़े हैं जिसे खत्म नहीं किया जा सकता है कार्यक...

संभल में युवकों की मौत और हिंसा के लिए डीएम-एसपी पर हो कार्रवाई- रिहाई मंच

चित्र
लखनऊ 26 नवंबर 2024. रिहाई मंच ने संभल में चार मुस्लिम युवकों की मौत और हिंसा के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. मंच ने कहा कि संभल में शांति और सौहार्द के माहौल को बनाए रखने में प्रशासन असफल रहा और उस पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप है. मृतकों के परिजनों का स्पष्ट आरोप है कि लड़कों की मौत पुलिस की गोली से हुई है.  रिहाई मंच अध्यक्ष मुहम्मद शोएब ने कहा कि संभल मामले में सांसद जियाउर्रहमान पर एफआईआर ने जो कि वहां मौजूद नहीं थे साफ कर दिया है कि यूपी में कानून नाम की कोई चीज नहीं बची है. एडवोकेट जफर अली को मीडिया से बात करने के बाद पुलिस ने उठाकर आवाज को दबाने की कोशिश की. आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को सम्भल जाने से रोकना या फिर सामाजिक-राजनीतिक लोगों को संभल न आने देना सच को छुपाने की कोशिश है. इस मामले में याचिकाकर्ता, सर्वे टीम की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए. जिस तरह से बहराइच में स्टिंग ऑपरेशन में सामने आया कि भाजपा की शह पर साजिश रची गई ठीक इस मामले में भी यही आएगा. तीन हजार से अधिक लोगों पर एफआईआर दर्ज करने वाली प...

संभल हिंसा और मौतों के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार, घटना की हो उच्च स्तरीय जांच- रिहाई मंच

 लखनऊ 25 नवम्बर 2024. रिहाई मंच ने संभल में हुए तनाव और तीन नागरिकों की मौत के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. कोर्ट के आदेश के बाद हो रहे सर्वे के दौरान हुई हिंसा और पुलिस की भूमिका पर माननीय सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए. इतने संवेदनशील मुद्दे पर आनन फानन में की गई कार्रवाई प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती है जिसमें तीन परिवारों ने अपनों को खोया. रिहाई मंच अध्यक्ष मुहम्मद शोएब ने कहा कि कानून व्यवस्था स्थापित करना शासन-प्रशासन का काम है, जिद और बदले की मानसिकता के चलते संभल में हिंसा हुई. आज से शुरू होने वाले संसद सत्र में अदाडी समूह रिश्वत मामले को लेकर उठने वाले सवालों को दबाने के लिए संभल जैसी घटनाओं की साजिश की गई. 19 नवंबर 2024 को कोर्ट में दावा पेश करने के चंद घंटों बाद सर्वे का आदेश और उसी दिन सर्वे, पर बहुत से सवाल हैं. सर्वे टीम के साथ पुलिस की घेराबंदी में नारेबाजी का वीडियो किसी सर्वे टीम का नहीं बल्कि राजनीतिक समर्थकों का हुजूम था. लोगों द्वारा सवाल उठाने पर जिलाधिकारी और एसपी द्वारा सर्वे रोकने से इनकार करना कानून ...

रोटरी क्लब ऑफ पीलीभीत मातृशक्ति क्लब की ओर से नवनिर्मित की गयी पानी की टंकी, डॉ.आस्था ने पानी की टंकी का किया उद्घाटन*

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  रोटरी मातृशक्ति क्लब ऑफ पीलीभीत की ओर से जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक शीतल जल की टंकी का निर्माण ठेका चौकी निकट महिला थाना. यश्रान्तरी मंदिर मार्ग, पीलीभीत पर किया गया। कार्यक्रम में रोटरी मातृशक्ति क्लब ऑफ पीलीभीत की अध्यक्षा रोटेरियन श्रीमती चारू धवन एवं सेक्रेटरी रोटेरियन मुनीता अग्रवाल जी ने सर्वप्रथम पीलीभीत नगर की चेयरमैन डॉ० आस्था अग्रवाल जी का स्वागत किया। मुख्य अतिथि डॉ० आस्था अग्रवाल (नगर पालिका परिषद, चेयरमैन पीलीभीत) के द्वारा शिलान्यास का आज दिनांक 23 नवंबर 2024 को लोकार्पण कर उ‌द्घाटन किया गया। कार्यक्रम में रोटरी मातृशक्ति क्लब ऑफ पीलीभीत की अध्यक्षा रोटेरियन श्रीमती चारू धवन एवं सेक्रेटरी रोटेरियन मुनीता अग्रवाल की अहम भूमिका रहीं। नवनिर्मित शीतल जल की टंकी का निर्माण ठेका चौकी निकट महिला थाना, यश्रान्तरी मंदिर मार्ग, पीलीभीत के उद्घाटन समारोह में क्लब के सभी मेम्बर उपस्थित रहे। रोटेरियन आदिती जयसवाल, रोटेरियन प्रिया जगोता, रोटेरियन कन्चन अग्रवाल, रोटेरियन नेहा गोयल, रोटेरियन कोमल अग्रवाल, रोटेरियन भावना अग्रवाल क्ल...

42 बी जनपदीय स्काउट गाइड / कैडेट रैली का हुआ भव्य शुभारंभ,लिटिल एंजिल्स स्कूल की बालिका परी गुप्ता ने डांस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* पीलीभीत*। शहर के ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज पीलीभीत में 42 वीं में जनपदीय स्काउट गाइड / कैडेट रैली, तीन दिवसीय कार्यक्रम का का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना, स्वागत गीत से की गई तदोपरांत कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए जिले से बेसिक, माध्यमिक एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रथम दिवस में संपन्न किए गए। कार्यक्रम की कवरेज रवि गुप्ता ने की। 42 वीं जनपदीय स्काउट गाइड रैली/क्रेडिट रैली का आयोजन ड्रमड राजकीय इंटर कालेज पीलीभीत मे हुआ। रैली के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि सी.ओ. सदर उपासना पांडे और सिटी मजिस्ट्रेट/मुख्यायुक्त विजय वर्धन तोमर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित और ध्वजारोहण के साथ हुआ। जिससे उपरान्त समस्त स्काउट/गाइड टीमों द्वारा सलामी दी गई। रैली में विभिन्न विद्यालयों द्वारा संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए हैं जिसमें ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल से क्षितिज सक्सेना की टीम द्वारा स्वागत गीत,अंगूरी देवी सरस्वती बालिका विधा मंदिर द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया एवं और सांस्कृतिक कार्यक्रम...

पीलीभीत अधिवक्ताओं का रोष कम नहीं हो रहा, वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया

चित्र
 ** शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  गाज़ियाबाद जनपद न्यायलय में अधिवक्ताओं के साथ दुर्वयवहार एवं कोर्ट रूम में वकीलों पर लाठीचार्ज की घटना के विरोध में जनपद मुख्यालय के अधिवक्ताओं ने आज भी अपना विरोध प्रदर्श किया। कोर्ट परिसर से नकटेदाना चौराहे तक नारे वाज़ी कर जुलूस की शक्ल में विरोध प्रदर्श किया, कलेक्ट्रेट चौराहे पर अधिवक्ताओं ने मानव श्रृंखला बना कर उत्तर प्रदेश सरकार और ज़िला जज ग़ाज़ीबाद के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन करते हुए, ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम से जिलाधिकारी महोदय को सौपा। जिसमे तीनो बारो के पदाधिकारी और अधिवक्ताओं ने कहा मांगे पूरी नहीं होने तक विरोध प्रदर्श जारी रहेगा , ज्ञापन में अधिवताओ ने जो मांगे उठायी है वो इस प्रकार है । 1-जिला जज गाजियाबाद एवं घटना में लिप्त पुलिस कर्मियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई  तक वकीलों का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। 2-अधिवक्ताओं परदर्ज मुकदमे वापस लिए जायें और दोषी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया जाए व चोटिल अधिवक्ताओं को उचित मुआवज़ा मिले। 3-प्रदेश में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम जल्द से जल्द लागू किया जाए।  4-बार काउंसिल ऑफ़ उत्...

समाजवादी पार्टी नेता श्री शिवपाल यादव जी का शानदार स्वागत

चित्र
 आज दिनांक 20/11/2024 को किंग रिजॉर्ट मैरिज हाल में शोएब खान शाहगढ़ वालों के वालीमे में श्री शिवपाल यादव जी तशरीफ लाए यहां पर दम खोदा ब्लॉक के पूर्व प्रमुख हाजी वफ़ा उर रहमान जी विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां और हर स्वरूप मौर्य ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर श्री शिवपाल यादव जी का स्वागत किया

दुखद सड़क दुर्घटना में कश्मीरी युवक की मौत, भाई की हालत गंभीर

चित्र
 इशफाक वागे* पंजाब, 20 नवंबर– :::19 नवंबर, 2024 की रात करीब 10 बजे पंजाब के दमताल में एक दुखद सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ितों की पहचान शराफत अहमद खान और उनके भाई रिफाकत अहमद खान के रूप में हुई है, जो जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले के ब्रारियांगन शांगस के रहने वाले थे, जब वे इलाके में यात्रा कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, दुर्घटना तब हुई जब दोनों भाई अपने रास्ते पर थे और उन्हें वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर का प्रभाव बहुत गंभीर था और दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। दुख की बात है कि शराफत अहमद खान ने दम तोड़ दिया और अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जीवित भाई रिफाकत अहमद खान को गंभीर चोटें आईं और वह वर्तमान में गहन चिकित्सा देखभाल में है, जहां डॉक्टर उसकी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए घटना की जांच शुरू कर दी है। वाहन और उसके चालक की पहचान अभी तक उजागर नहीं की गई है। अधिकारी प्रत्यक्षदर...

पुलिस महानिरीक्षक बरेली, परिक्षेत्र बरेली द्वारा जनपद पीलीभीत के थाना बीसलपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  डॉ राकेश सिंह पुलिस महानिरीक्षक बरेली ने थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, मालखाना, बैरक, आदि का निरीक्षण कर निम्न आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये l  मिशन शक्ति फेज-05 के अन्तर्गत चलाये जा रहे विभिन्न अभियान, महिला सुरक्षा,सम्मान एवं सशक्तिकरण हेतु स्थापित महिला हेल्पडेस्क के प्रभावी क्रियान्वयन व महिला बीट प्रणाली के सुदृढ़ीकरण की कार्यवाही की जाये व महिला बीट कर्मियों द्वारा महिलाओं/बच्चों को नियमित रुप से जागरुक किया जायें। महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण कर अभिलेखो को चेक कर आवेदिका/आने वाली पीड़िता का नाम, पता, मो0नं0 एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख करने तथा समस्या के निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान के विवरण का रजिस्टर में स्पष्ट उल्लेख करने हेतु निर्देशित किया गया।  थाने पर लम्बित महिला सम्बन्धी अपराधों में प्रभावी रुप से कार्यवाही करते हुए उनका शीघ्र निस्तारण कराया जाये। थाना स्तर पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों को गम्भीरतापूर्वक लिया जाये शिकायत का गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण कराया जाये । ...