संदेश

मरौरी में ब्लॉक प्रमुख सभ्यता देवी वर्मा की अध्यक्षता में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक एवं कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  विकास खण्ड मरौरी में ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सभ्यता देवी वर्मा  की अध्यक्षता में ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक  एवं कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया  रमनदीप कौर द्वारा समिति की अध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख महोदया एवं उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया गया । ब्लॉक प्रमुख महोदया द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के बारे विस्तार जानकारी दी गई एवं उपस्थित सभी सदस्यों को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में पात्रता के अनुसार आवेदन कराने की बात कही साथ बी कहा कि  आप लोग उपस्थित अधिकारियों से सम्पर्क कर अपनी समस्याएं बताएं जिससे आपकी समस्याओं का निस्तारण हो सके मा0 प्रमुख महोदया द्वारा कहा गया कि कोई भी व्यक्ति बेटा बेटे में भेदभाव नही करेगा बेटियों के बिना परिवार का आगे  बढ पाना सम्भव नही है इसलिए परिवार में बालिकाओं को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।संरक्षण अधिकारी द्वारा ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक का  उद्देश्य बताते हुए यह जानकारी दी कि ब्लॉक स्तर पर गठित समिति के माध्यम से जरूरमंद बच्चों  को योजनाओं से जोड़ना व उन्हें सभी प्रकार से सहयोग प्रदान करना ह

बनारस संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम बदलने पर कांग्रेस पार्टी ने जताया विरोध, राष्ट्रपति महोदया के नाम दिया ज्ञापन

चित्र
*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रादेशिक आवाहन पर प्रधानमंत्री द्वारा बनारस के पुराने प्रतिष्ठित स्टेडियम से बाबू संपूर्णानंद का नाम हटा दिया गया इसके विरोध में आज जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में विरोध करते हुए जिलाधिकारी पीलीभीत के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देते समय जिला अध्यक्ष हरप्रीत चब्बा ने कहा बाबू संपूर्णानंद जैसे लोकप्रिय मनीषी राजनेता का नाम किसी प्रतिष्ठान से हटा दिया जाना महज उनका एवं काशी वासियों की भावनाओं का ही अपमान नहीं है बल्कि काशी की विद्वत आचार्य परंपरा और सत्य त्याग नैतिक मूल्य ईमानदारी की एक आदर्श राजनीति की विरासत और आजादी की लड़ाई के सेनानियों का भी अपमान है दुर्भाग्य से उसे उस दल एवं उसकी सत्ता से जुड़े लोग नहीं समझ सकते हैं जो लोह पुरुष सरदार पटेल गुजरात स्टेडियम मोटेरा अहमदाबाद तक का भी नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम करने की धृष्टता करते हैं शहर अध्यक्ष ने कहा विडंबना तो यह है कि जिन संपूर्णानंद जी का बनारस का वैदिक नामकरण वाराणसी करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा उसे वाराणसी न

शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर मिले उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के युवा विंग के पदाधिकारी

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत शहर में ट्रैफिक जाम एक गंभीर समस्या है::शैली शर्मा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष अफरोज जिलानी जी के निर्देशानुसार त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए युवा विंग के जिला अध्यक्ष शैली शर्मा एवं नगर अध्यक्ष आशीष लोधी के द्वारा शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन सौंपा जिसमें शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या कई कारणों से होती है वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी स्थिर ट्रैफिक सिग्नल प्रणाली एवं बड़े बहनों का गलत समय पर शहर में प्रवेश करना। युवा विंग के जिला अध्यक्ष शैली शर्मा ने कहा* कि शहर में ट्रैफिक जाम एक गंभीर मुद्दा है जो हम सभी व्यापारी भाइयों एवं जनमानस के लिए कई समस्याओं का कारण बनता है यह अनावश्यक रूप से बहुत समय और ऊर्जा खत्म करता है इसलिए व्यापारियों को समस्या का सामना करना पड़ता है इसलिए यातायात को नियंत्रित करने और सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों द्वारा गंभीर उपाय किए जाने चाहिए।  नगर अध्यक्ष आशीष लोधी ने कहा कि आए दिन रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती है जल्द ही ई रिक्शा का रूट च

बाबरपुर विधानसभा के अंतर्गत जनता कॉलोनी पूर्व निगम पार्षद एवं पूर्व स्वास्थ्य समिति चेयरमैन सचिन शर्मा का जन्मदिन बुजुर्गों को शॉल उढाकर व महिलाओं को साड़ी बांटकर मनाया

चित्र
 Report By:S.A.Betab उत्तर पूर्वी दिल्ली:अक्टूबर 2024 को बाबरपुर विधानसभा के अंतर्गत जनता कॉलोनी पूर्व निगम पार्षद एवं पूर्व स्वास्थ्य समिति चेयरमैन सचिन शर्मा का जन्मदिन बड़े ही साध्विक तरीके से बाबरपुर स्थित पार्षद कार्यालय पर केक काटकर एवं वेस्ट गोरख पार्क स्थित वरिष्ठ नागरिकों कल्याण केंद्र में बुजुर्गो के साथ सभी का शॉल उढाकर सम्मान करते हुए उनका आशीर्वाद लेने के बाद जनता कॉलोनी में जन्मदिवस के उपलक्ष में सभी माताओं बहनों को साड़ी का वितरण कर उनका आशीर्वाद लेकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सनातन परम्पराओं के अनुसार जन्मदिन मनाया गया। इस पल को और यादगार बनाने के लिए पूर्व स्वास्थ्य समिति चेयरमैन के साथ नवीन शाहदरा जिला अध्यक्ष मनोज त्यागी,पूर्व जॉन चेयरमैन प्रवेश शर्मा,श्री राजमाता झंडे वाला मंदिर के महंत स्वामी राजेश्वरानंद जी महाराज,सुभाष मोहला निगम पार्षद मनीषा पुनिया,बीजेपी नेता आशीष पुनिया के साथ बाबरपुर विधानसभा के देवतुलय कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय गणमान्य लोगों ने फूलमाला पहनाकर ,पगड़ी पहनकर,पटका पहना कर केक काटकर ओर यादगार बनाया। आप तस्वीरों के माध्यम से देख सकते हैं कि सभी

बहेड़ी समाजवादी छात्रसभा के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद गंगवार के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी महोदया को एक ज्ञापन दिया

चित्र
 Report By:Anita Devi   बहेड़ी समाजवादी छात्रसभा के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद गंगवार के नेतृत्व में  उपजिलाधिकारी महोदया को एक ज्ञापन दिया गया है कि छात्रसभा के लोगों सूचना मिली कि गन्ना उत्पादक महाविद्यालय बहेड़ी में यूनिवर्सिटी फॉर्म जमा करते समय छात्रों से मोबाइल नंबर मांगा जा रहा है। नंबर लेने के बाद ओ टी पी मांगते हैं, फिर मोबाइल धारक के पास मैसेज आता है, कि आपको बी जे पी का सदस्य बनने पर बहुत बहुत बधाई जो लोग मोबाइल नंबर देने से मना कर रहे हैं। उनका यूनिवर्सिटी फार्म जमा नहीं कर रहे हैं। इसलिए महोदया से अनुरोध है उक्त कार्य में लिप्त कर्मचारियों के विरुद्ध उचित कारवाई की जाए अन्यथा समाजवादी छात्रसभा आंदोलन करने पर बाध्य होगी समाजवादी पार्टी इससे पहले भी एक ज्ञापन कोटा धारियों के विरुद्ध उपजिला अधिकारी महोदया को दे चुकी है, ज्ञापन एस डीएम साहिबा के उपलब्ध ना होने पर नायब तहसीलदार साहब को दिया गया।*      *इस मौके पर विधानसभा महासचिव हाशिम अली, सुरेन्द्र कुर्मी, राजू मौर्य, मोहित कुमार, दानिश खान, कम्मू मलिक, मोहमद अरबाज, ज़ीशान मंसूरी विवेक गंगवार फैजान सैफी आदि लोग मौजुद रहे।*

बहेड़ी में निकाली गई बाल्मीकि जयंती की शोभा यात्रा

चित्र
 अनीता देवी  बहेड़ी |वाल्मीकि जयंती शोभा यात्रा का माथुर रोड स्थित कैंप कार्यालय पर स्वागत करती नगर पालिका परिषद बहेड़ी की अध्यक्ष रश्मि जायसवाल व भाजपा नेता अजय जायसवाल शोभा यात्रा होली चौरहे से आरंभ होकर नैनीताल रोड होते हुए वापस माँ दुर्गा मन्दिर होली चौरहे पर समाप्त हुई। इस अक्सर पर  यात्रा मे सचिन वाल्मीकि, रवि वाल्मीकि, राजा वाल्मीकि, राजीव वाल्मीकि, जितेन्द्र सक्सेना सूर्य प्रकाश, सोनी, गौरव, सुशील कश्यप, महेश कुमार , ग्रीष् वाल्मीकि, संजीव वाल्मीकि, सुमन कुमार,जिला संघ के अलोक गर्ग ,नगर संघ के सुरेन्द्र सिंह राजू, टीकाराम ,जिला सेवा प्रमुख अशोक ,नगर कार्यवाह अनुज गुप्ता, अलोक बंटी राय, डॉ सुरेंद्र गंगवार, नरेश गुप्ता, शुभम, इंद्रपाल गंगवार, श्यामस्वरूप, चन्दन , लाल सिंह, बीएचपी नगर अध्यक्ष महावीर,देवेन्द्र  व कोतबाल बहेड़ी दल बल के साथ उपस्थित रहे।

बहेड़ी क्षेत्र में काटे जाते हैं चोरी के वाहन

चित्र
 अनीता देवी की रिपोर्ट बहेड़ी (बरेली) क्षेत्र में चोरी के अवैध वाहनों के कटान का मामला सामने आया है बताया जाता है कि क्षेत्र में चोरी के वाहनों की कटाई की जाती है। हमारी बहेड़ी क्षेत्र की संवाददाता को सूत्रों से जानकारी मिली है कि क्षेत्र में चोरी के वाहन काटे जा रहे हैं। बरेली जिला की तहसील बहेडी उत्तराखंड वार्डर से लगी हुई है। इसका फायदा अवैध कारोबार करने वाले खूब उठा रहे हैं। मुख्य मार्ग पर चैंकिंग प्वाइंट होने के कारण दूसरे राज्यों से चोरी के वाहन गांव के रास्तों से बहेडी में लाए जाते हैं फिर रात में उनको काटकर एक-एक पार्ट अलग कर दिया जाता है। इसके बाद यही पार्ट एक-एक कर बाजार में बेच दिए जाते हैं। सूत्रों ने बताया कि इस तरह का अवैध वाहन कटान करने वाले वाईपास पर दिन भर सौदा करते हैं फिर रात में पुलिस से नजर बचाकर चोरी के वाहन काट देते हैं। बताया जाता है। कई बार क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से अवैध कारोबार चोरी के वाहन कटान पर रोक लगाने की मांग की थी। परंतु यह कारोबार जमकर फल-फूल रहा है। यहां आस- पास के कई जिलों से चोरी करके वाहन लाए जाते हैं।

इंटरहाउस खेलकूद प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबलों में सभी हाउसों ने दिखाया दम विजेताओं को समारोह मे किया जाएगा सम्मानित

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पूरनपुर: नगर के सेंट जोसेफ स्कूल में  इंटरहाउस खेलकूद प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबलों में सभी हाउस के प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। सारी प्रतियोगिताओं की हीट्स खेली गयी फिर फाइनल मुकाबले हुए। हौसला अफजाई के लिए हर हाउस के बच्चे मैदान में डटे रहे। 100 मी. बालकों के सब जूनियर वर्ग में रेड हाउस के पार्थ पांडेय, जूनियर में ब्लू हाउस के मोहम्मद नावेद अली, 100 मी. बालकों के सीनियर वर्ग में येलो हाउस के अश्मित गोयल, बालिका वर्ग में रेड हाउस की एरिका कौशल, जूनियर में अवनीत कौर रेड हाउस,ं सीनियर वर्ग बालिका में रेड हाउस की श्रद्धा पाण्डे अव्वल रहे। 200 मीटर  सब जूनियर बालकों में रेड हाउस के मोहम्मद समीर, जूनियर में अरफ़ाज़ खान ब्लू हाउस से, सीनियर में रेड हाउस के  दीर्षक गुप्ता, सब जूनियर बालिकाओं में एरिका कौशल रेड हाउस, जूनियर में ब्लू हाउस की अदिति सिंह सीनियर गर्ल्स में रेड हाउस की श्रद्धा पांडेय प्रथम आईं। 400 मीटर रेस में सब जूनियर बॉयज पार्थ पांडेय यलो हाउस, जूनियर में मोहम्मद नावेद अली ब्लू हाउस के, सीनियर बालक वर्ग में शिवम विश्वास येलो हाउस पहले स्

जामए अनवर पब्लिक स्कूल ओवरआल बना चैम्पियन*

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  ए एम यू ओल्ड बयॉज़ के तत्वाधान में दिनांक 13अक्टूबर 2024 को अलग अलग तरह की प्रतियोगिताए सम्पन्न करायी गयी, जिसमें कला, निबंध प्रतियोगिता, स्पीच कम्पटीशन, नात प्रतियोगिता और स्टैंडअप कमेडी की प्रतियोगिता भी करायी गयी, जिसमें जिले के 11 स्कूल के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग लिया। 5 (पाँच) तरह की प्रतियोगिताओ में जामए अनवर पब्लिक स्कूल के छोटे छोटे बच्चो ने अपनी प्रतिमा दिखाकर, लोहा मनवा लिया। इकरा गर्ल्स इण्टर कालेज को 4 पुरस्कार, पीलीभीत पब्लिक स्कूल को 7 पुरस्कार, ग्रीन वुड पब्लिक स्कूल को 3 पुरस्कार, सेन्ट एलाएसिस स्कूल को 4 पुरस्कार, नोसरो स्कूल खटेमा को 1 पुरस्कार, फलाए आम स्कूल को 01 पुरस्कार, पुष्प इन्स्टीट्यूट को 01 पुरस्कार, लिटिल एन्जिल स्कूल को 03 पुरस्कार, एच०आर०के स्कूल को 01, एस०एन०इण्टर कालेज को 03 पुरस्कार मिले सबसे ज्यादा जामए अनवर पब्लिक स्कूल को 13 पुरस्कार प्राप्त हुये। जामए अनवर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य व डा० बुशरा बिलाल ने कार्यक्रम के आयोजको का शुक्रिया अदा किया है और नन्हे नन्हे छात्र छात्राओं से कहा कि 'मिल जाये अगर कतरा, तो

शहर के निजी होटल सिटी पैलेस में हुई व्यापारी बंधु की मासिक बैठक*

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  बैठक में हुई विभिन्न व्यापारी मुद्दों विचारों पर चर्चा,उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पीलीभीत की मासिक बैठक का सिटी पैलेस पीलीभीत में आयोजन हुआ जिसमें उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला अध्यक्ष अफ़रोज़ जीलानी ने अपने विचार रखें व अन्य व्यापारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र में हो रहे व्यापारियों के उत्पीड़न के बारे में बताया तथा जिला अध्यक्ष जी ने यह विश्वास दिलाया कि किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से यह अनुरोध किया कि वह अपने-अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ पालन करें और यह निर्देश दिए की जिन जगहों पर उद्योग व्यापार मंडल की कार्यकारी गठित नहीं हुई है वह पुनः गठित करें,, साथ ही नीरज श्रीवास्तव को जिला उपाध्यक्ष एवं उज्जवल वर्मा को जिला संगठन मंत्री का दायित्व सौंपा।बैठक में मौजूद उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल  के सम्मानित समस्त पदाधिकारी व महिला शक्ति,आदि व्यापारी बंधु लोग मौजूद रहे l