संदेश

बहेड़ी में निकाली गई बाल्मीकि जयंती की शोभा यात्रा

चित्र
 अनीता देवी  बहेड़ी |वाल्मीकि जयंती शोभा यात्रा का माथुर रोड स्थित कैंप कार्यालय पर स्वागत करती नगर पालिका परिषद बहेड़ी की अध्यक्ष रश्मि जायसवाल व भाजपा नेता अजय जायसवाल शोभा यात्रा होली चौरहे से आरंभ होकर नैनीताल रोड होते हुए वापस माँ दुर्गा मन्दिर होली चौरहे पर समाप्त हुई। इस अक्सर पर  यात्रा मे सचिन वाल्मीकि, रवि वाल्मीकि, राजा वाल्मीकि, राजीव वाल्मीकि, जितेन्द्र सक्सेना सूर्य प्रकाश, सोनी, गौरव, सुशील कश्यप, महेश कुमार , ग्रीष् वाल्मीकि, संजीव वाल्मीकि, सुमन कुमार,जिला संघ के अलोक गर्ग ,नगर संघ के सुरेन्द्र सिंह राजू, टीकाराम ,जिला सेवा प्रमुख अशोक ,नगर कार्यवाह अनुज गुप्ता, अलोक बंटी राय, डॉ सुरेंद्र गंगवार, नरेश गुप्ता, शुभम, इंद्रपाल गंगवार, श्यामस्वरूप, चन्दन , लाल सिंह, बीएचपी नगर अध्यक्ष महावीर,देवेन्द्र  व कोतबाल बहेड़ी दल बल के साथ उपस्थित रहे।

बहेड़ी क्षेत्र में काटे जाते हैं चोरी के वाहन

चित्र
 अनीता देवी की रिपोर्ट बहेड़ी (बरेली) क्षेत्र में चोरी के अवैध वाहनों के कटान का मामला सामने आया है बताया जाता है कि क्षेत्र में चोरी के वाहनों की कटाई की जाती है। हमारी बहेड़ी क्षेत्र की संवाददाता को सूत्रों से जानकारी मिली है कि क्षेत्र में चोरी के वाहन काटे जा रहे हैं। बरेली जिला की तहसील बहेडी उत्तराखंड वार्डर से लगी हुई है। इसका फायदा अवैध कारोबार करने वाले खूब उठा रहे हैं। मुख्य मार्ग पर चैंकिंग प्वाइंट होने के कारण दूसरे राज्यों से चोरी के वाहन गांव के रास्तों से बहेडी में लाए जाते हैं फिर रात में उनको काटकर एक-एक पार्ट अलग कर दिया जाता है। इसके बाद यही पार्ट एक-एक कर बाजार में बेच दिए जाते हैं। सूत्रों ने बताया कि इस तरह का अवैध वाहन कटान करने वाले वाईपास पर दिन भर सौदा करते हैं फिर रात में पुलिस से नजर बचाकर चोरी के वाहन काट देते हैं। बताया जाता है। कई बार क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से अवैध कारोबार चोरी के वाहन कटान पर रोक लगाने की मांग की थी। परंतु यह कारोबार जमकर फल-फूल रहा है। यहां आस- पास के कई जिलों से चोरी करके वाहन लाए जाते हैं।

इंटरहाउस खेलकूद प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबलों में सभी हाउसों ने दिखाया दम विजेताओं को समारोह मे किया जाएगा सम्मानित

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पूरनपुर: नगर के सेंट जोसेफ स्कूल में  इंटरहाउस खेलकूद प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबलों में सभी हाउस के प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। सारी प्रतियोगिताओं की हीट्स खेली गयी फिर फाइनल मुकाबले हुए। हौसला अफजाई के लिए हर हाउस के बच्चे मैदान में डटे रहे। 100 मी. बालकों के सब जूनियर वर्ग में रेड हाउस के पार्थ पांडेय, जूनियर में ब्लू हाउस के मोहम्मद नावेद अली, 100 मी. बालकों के सीनियर वर्ग में येलो हाउस के अश्मित गोयल, बालिका वर्ग में रेड हाउस की एरिका कौशल, जूनियर में अवनीत कौर रेड हाउस,ं सीनियर वर्ग बालिका में रेड हाउस की श्रद्धा पाण्डे अव्वल रहे। 200 मीटर  सब जूनियर बालकों में रेड हाउस के मोहम्मद समीर, जूनियर में अरफ़ाज़ खान ब्लू हाउस से, सीनियर में रेड हाउस के  दीर्षक गुप्ता, सब जूनियर बालिकाओं में एरिका कौशल रेड हाउस, जूनियर में ब्लू हाउस की अदिति सिंह सीनियर गर्ल्स में रेड हाउस की श्रद्धा पांडेय प्रथम आईं। 400 मीटर रेस में सब जूनियर बॉयज पार्थ पांडेय यलो हाउस, जूनियर में मोहम्मद नावेद अली ब्लू हाउस के, सीनियर बालक वर्ग में शिवम व...

जामए अनवर पब्लिक स्कूल ओवरआल बना चैम्पियन*

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  ए एम यू ओल्ड बयॉज़ के तत्वाधान में दिनांक 13अक्टूबर 2024 को अलग अलग तरह की प्रतियोगिताए सम्पन्न करायी गयी, जिसमें कला, निबंध प्रतियोगिता, स्पीच कम्पटीशन, नात प्रतियोगिता और स्टैंडअप कमेडी की प्रतियोगिता भी करायी गयी, जिसमें जिले के 11 स्कूल के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग लिया। 5 (पाँच) तरह की प्रतियोगिताओ में जामए अनवर पब्लिक स्कूल के छोटे छोटे बच्चो ने अपनी प्रतिमा दिखाकर, लोहा मनवा लिया। इकरा गर्ल्स इण्टर कालेज को 4 पुरस्कार, पीलीभीत पब्लिक स्कूल को 7 पुरस्कार, ग्रीन वुड पब्लिक स्कूल को 3 पुरस्कार, सेन्ट एलाएसिस स्कूल को 4 पुरस्कार, नोसरो स्कूल खटेमा को 1 पुरस्कार, फलाए आम स्कूल को 01 पुरस्कार, पुष्प इन्स्टीट्यूट को 01 पुरस्कार, लिटिल एन्जिल स्कूल को 03 पुरस्कार, एच०आर०के स्कूल को 01, एस०एन०इण्टर कालेज को 03 पुरस्कार मिले सबसे ज्यादा जामए अनवर पब्लिक स्कूल को 13 पुरस्कार प्राप्त हुये। जामए अनवर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य व डा० बुशरा बिलाल ने कार्यक्रम के आयोजको का शुक्रिया अदा किया है और नन्हे नन्हे छात्र छात्राओं से कहा कि 'मिल जाये अगर कतरा...

शहर के निजी होटल सिटी पैलेस में हुई व्यापारी बंधु की मासिक बैठक*

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  बैठक में हुई विभिन्न व्यापारी मुद्दों विचारों पर चर्चा,उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पीलीभीत की मासिक बैठक का सिटी पैलेस पीलीभीत में आयोजन हुआ जिसमें उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला अध्यक्ष अफ़रोज़ जीलानी ने अपने विचार रखें व अन्य व्यापारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र में हो रहे व्यापारियों के उत्पीड़न के बारे में बताया तथा जिला अध्यक्ष जी ने यह विश्वास दिलाया कि किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से यह अनुरोध किया कि वह अपने-अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ पालन करें और यह निर्देश दिए की जिन जगहों पर उद्योग व्यापार मंडल की कार्यकारी गठित नहीं हुई है वह पुनः गठित करें,, साथ ही नीरज श्रीवास्तव को जिला उपाध्यक्ष एवं उज्जवल वर्मा को जिला संगठन मंत्री का दायित्व सौंपा।बैठक में मौजूद उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल  के सम्मानित समस्त पदाधिकारी व महिला शक्ति,आदि व्यापारी बंधु लोग मौजूद रहे l

जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल की निस्तारित शिकायत का किया मौका मुआयना एवं दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* पीलीभीत: जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आज सदर तहसील क्षेत्र के शिकायतकर्ता भोलेराम नि0ग्रा0 बिठौरा कलां की आईजीआरएस की शिकायत का मौका मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सदर ने अवगत कराया कि शिकायतकर्ता भोलेराम द्वारा गूल गाटा संख्या-722/0.040 में सर्व सहमति में रास्ता/निकास के सम्बन्ध में शिकायत की। उन्होंने बताया कि राजस्व निरीक्षक, ग्राम प्रधान व शिकायकर्ता की उपस्थिति में स्थलीय व अभिलेखीय निरीक्षण किया। गूल वर्तमान में अपने स्वरूप व चालित अवस्था में है, जिसमें सिंचाई का पानी आता है। निरीक्षण के दौरान गूल के दोनों तरफ पेड़ व फसल खड़ी है। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि फसल कटने के उपरान्त समस्या का समाधान कर दिया जायेगा, चालित अवस्था में गूल को रास्ता में परिवर्तित नहीं किया जा सकता है। उक्त कार्यवाही से शिकायतकर्ता संतुष्ट है।    इस दौरान तहसीलदार सदर, लेखपाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक विजयादशमी (दशहरा) का पर्व परंपरा अनुसार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

 नगीना । असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक विजयादशमी (दशहरा) का पर्व  परंपरा अनुसार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक दशहरा के अवसर पर हिंदू परिवारों के लोगों ने अपने घरों पर विशेष पूजा अर्चना की तथा बहनों ने भाइयों के कानों पर जौ के नौरते रखें तथा सभी ने एक दूसरे को दशहरा के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी दशहरा के अवसर पर हिन्दू परिवारों में शस्त्रों की भी विशेष पूजा की गई।       दशहरा के अवसर पर गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी परंपरा अनुसार धामपुर मार्ग पर श्री रामलीला ग्राउंड स्थित प्राचीन दुर्गा देवी के प्रसिद्ध मंदिर पर एक विशाल मेला लगा मेले में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर नारियों ने भाग लिया तथा देवी के मंदिर में प्रसाद व देवी के श्रंगार का सामान चढाकर अपनी व अपने परिवार की खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर मेले मेंं विभिन्न खाद्य पदार्थों व खेल खिलौनों की दुकानें लगी रही। जिन पर मेले में आये श्रद्धालुओं ने जमकर खरीदारी की। दशहरा के मेले मे अपार भीड़ रही श्री रामलीला मंदिर कमेटी की ओर से मेले ...

अनंतनाग पुलिस ने अंतरराज्यीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया; तीन गिरफ्तार, और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद*

चित्र
 इशफाक वागे अनंतनाग, 12 अक्टूबर: अनंतनाग पुलिस ने एक बड़े अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी नेटवर्क को सफलतापूर्वक ध्वस्त कर दिया है, जिसमें अवैध व्यापार से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली से श्रीनगर ले जाई जा रही नशीली दवाओं की खेप के बारे में विश्वसनीय खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने मार्ग पर कई चेकपॉइंट स्थापित किए। दूनीपोरा संगम पर एक वाहन को रोका गया, जिसके बाद गिरफ्तारियां हुईं। संदिग्धों की पहचान बुलंदशहर, यूपी के मोंटी सिंह, आशीष बर्दवाज और छतरपुर, नई दिल्ली के राहुल के रूप में हुई है, जिनके पास कार के दरवाजे के पैनल में कोडीन फॉस्फेट (NRX) की 413 बोतलें मिली हैं, जिन्हें कोड्रिल-टी के रूप में ब्रांड किया गया है। यह खेप सोपोर और श्रीनगर के लिए थी। आगे की जांच के बाद कई छापे मारे गए, जिसमें सोपोर से एक स्थानीय तस्कर को हिरासत में लेना भी शामिल है। नई दिल्ली में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ मिलकर नोएडा के सेक्टर 135 में एक गोदाम में छापा मारा गया, जिसमें बड़ी मात्रा में कोडीन बरामद हुआ। अधिकारियों ने रैकेट के पीछे फरीदाबाद के सचिन राणा और अरुण...

मुलायम सिंह यादव जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर एक सभा का आयोजन किया गया

चित्र
बहेड़ी:आज दिनांक 10/10/2024 को समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर भारत के रक्षा मंत्री रहे तीन बार उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे समाजवादी पार्टी के संस्थापक देश की राजनीति को नई दिशा दिखाने वाले शोषित वंचित पिछड़ों दलितों आदिवासियों दबे कुचले गरीबों और मजलूमों की मजबूत आवाज़ धरतीपुत्र नेता जी मुलायम सिंह यादव जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर एक सभा का आयोजन किया गया जिस में बोलते हुए बहेड़ी विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां ने कहा कि नेता जी ने हिंदू मुस्लिम और सारी जातियों को मिलाकर एक किया और उनके सामाजिक व आर्थिक उत्थान के लिए सराहनीय काम किया उन्हीं की विरासत को आगे बढ़ाते हुए समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष श्री अखलेश यादव जी ने भी प्रदेश में फिरका परस्त ताकतों को हराने का काम किया और प्रदेश को विकास के रास्ते पर डाला।*      *सभा को सम्बोधित करते हुए ज़िला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह जी ने कहा कि किसानों के लिए जितना काम पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय चौधरी चरन सिंह जी और श्री मुलायम सिंह यादव जी ने किया उतना काम किसानों के लिए किसी ने नहीं किया इन्हीं दो महान विभूतियों क...

पीलीभीत समाजवादी पार्टी कार्यालय पे काशीराम जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया*

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत : बामसेफ DS4 बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर आज समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया मान्यवर काशीराम के चित्र पर माल्यार्पण कर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई वह उनके व्यक्तित्व वक्तृत्व पर चर्चा की गई उक्त अवसर पर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने कहा की मान्यवर कांशीराम ने अपना जीवन दलित व कमजोर वर्ग की लड़ाई लड़ने में ही अब समर्पित किया तथा उन्होंने दलित कमजोर वर्ग व पिछला वर्ग के लोगों को राष्ट्र की मुख्य धारा में जोड़कर राजनीतिक आर्थिक व सामाजिक संरक्षण प्रदान करने का कार्य किया बामसेफ बसपा भारत की स्थापना कर उन्होंने देश की राजनीति की मुख्य धारा में दलित व पिछड़े वर्ग को संगठित कर अपने हक की लड़ाई लड़ने हेतु जागृत किया एवं दलित व पिछड़े वर्ग को संगठित कर बहुजन समाज पार्टी की स्थापना कर दलित व पिछड़ों को राजनीतिक वर्चस्व प्रदान करने का काम किया उ...