संदेश

पीलीभीत अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मोहम्मद हनीफ उर्फ गुड्डू ने मोहसिन रजा अध्यक्ष राज्य हज समिति से मुलाकात की

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिनांक 6.10.2024 को  मोहसिन रजा अध्यक्ष राज्य हज समिति एवं सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ अध्यक्ष के आवास पर मोहम्मद हनीफ गुड्डू प्रतिनिधि एवं समर्थक मोहसिन रजा पीलीभीत के साथ मोहम्मद इकरार उर्फ सोनू चंदोई मकसूद नगर एवं रियाज अहमद जीशान गुड्डू आदि काफी संख्या में समर्थक अध्यक्ष जी के आवास लखनऊ में पहुंचे और अध्यक्ष जी से मुलाकात की अध्यक्ष जी से मुलाकात करके अपनी क्षेत्र की समस्याओं को बताया जिससे अध्यक्ष जी ने सभी समर्थकों की समस्याओं को सुना एवं समस्याओं का निस्तारण करने का भरोसा दिलाया माननीय अध्यक्ष जी ने सभी समर्थ को से कहा की अपने अपने क्षेत्र में माननीय आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी एवं माननीय आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जीके सहयोग से चल रही जनकल्याण योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाएं और क्षेत्र के लोगों को भारतीय जनता पार्टी की चल रही सदस्यता अभियान में शामिल कराएं माननीय मोहसिन रजा साहब ने अपने प्रिय साथी एवं दोस्त जेपी गुप्ता जी से भी सभी समर्थकों की मुलाकात कराई

पांच सूत्रीय मांगों को लेकर हिन्दू महासभा ने केंद्रीय मंत्री को दिया ज्ञापन

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* पीलीभीत। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा के नेतृत्व में रविवार को पीलीभीत के सांसद एवं भारत सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद को बाजार में पार्किंग स्थल बनाने, तालाबों के सौंदर्यीकरण, संस्कृत महाविद्यालय के पुन: उच्च स्तर पर संचालन, युवाओं को जिले में ही रोजगार प्रदान करने एवं जिले में संसदीय कार्यालय बनाने के संबंध में पांच सूत्रीय ज्ञापन दिया गया।ज्ञापन में कहा गया है कि जिले के निवासियों के द्वारा समय समय पर  संगठन को विभिन्न समस्याओं के संबंध में जानकारी दी जाती रहती है अभी भ जिले के लोगों द्वारा कुछ मुद्दों की जानकारी दी गई। जिनको लेकर संगठन द्वारा केंद्रीय मंत्री को पांच सूत्रीय ज्ञापन दिया गया है।ज्ञापन में सबसे पहले कहा गया है कि शहर के बाजार में कहीं पर भी पार्किंग की किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है इसलिए शहर के बाजार में खरीदारी करने आने वाले लोगों को अपने वाहन खड़े करने के लिए परेशान होना पड़ता है संगठन ने मांग की है कि इस समस्या के समाधान के लिए शहर के बीचों बीच स्थित मीना बाजार को कब्जा मुक्त कराते हुए य

गल्ला लेने आए हुए कार्ड धारकों से धोके से मोबाइल नंबर और ओ, टी, पी, लेकर भारतीय जनता पार्टी का सदसय बना रहे हैं

चित्र
Report By:Anita Devi  बहेड़ी (बरेली)आज दिनांक 07/10/2024 को समाजवादी पार्टी बहेड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां के नेतृत्व में उप जिला अधिकारी बहेड़ी को, अचानक आई गम्भीर समस्या को लेकर एक ज्ञापन सौंपा आज सुबह ही समाजवादी पार्टी के लोगों को ज्ञात हुआ कि नगर बहेड़ी और विधानसभा छेत्र में जितने भी सरकारी गल्ला विक्रेता हैं उनकी दुकानों पर दो दो आदमी बैठे हैं और गल्ला लेने आए हुए कार्ड धारकों से धोके से मोबाइल नंबर और ओ, टी, पी, लेकर भारतीय जनता पार्टी का सदसय बना रहे हैं लोगों को इसकी जानकारी तब  हुई जब उनके मोबाइल पर बी, जे, पी, का सदस्य बनने पर बधाई संदेश आए जिस से पब्लिक में काफी आक्रोश है इस क्रम में कोटेदार ने भी गल्ला लेने आने वालों से उनके मोबाइल फ़ोन साथ लाने को कहा और ये भी कहा कि बिना सदस्यता ओ, टी, पी, के गल्ला नहीं मिलेगा जिम्मेदार लोगों ने इस पर आपत्ति जताई तो कोटे दार ने कहा कि हमें सप्लाई आफिस ने उनकी मदद करने का निर्देश जारी किया है उनमें बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारी हैं उन्हें भी धोके से बी, जे, पी, का सदस्य बना दिया गया है     हमारी मा

सरधना के एम के फार्म में हिंदू मुस्लिम समुदाय के 10 जोड़ो का हुआ सामूहिक विवाह समारोह

चित्र
एस ए बेताब  सरधना (मेरठ )आज दिनांक 06 अक्टूबर 2024 को दर्पण  समाज सेवा समिति के तत्वावधम में आठ वा भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन विनौली रोड स्थित एम०के० मंडप सरधना, मेरठ में किया गया। इस सामूहिक विवाह में 10 जोड़ें शादी के बंधन में बंधे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि- थाना प्रभारी निरिक्षक श्री प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि - श्री निजाम अंसारी , श्री असद ग़ालिब, श्री हनीफ, श्री सतीश अग्रवाल, श्री ऐनुद्दीन शाह, श्री अली शाह, श्री शाहरुख उर्फ बंटी,  श्री शाहवेज अंसारी, डा0 दीपक रहे अध्यक्षता श्री इकबाल अहमद,तथा संचालन श्री इरफान जावेद सिद्दीकी ने किया। उपस्थित अतिथियों ने सभी नव दम्पनियों को आशीवदि दिया तथा संस्था की तरफ से जरूरत का सामान भी दिया गया। संस्था की तरफ से उपास्थित अतिथियों,पत्रकार बन्धुओ, समाज सेवियों, जनप्रतिनिधियों को सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट किया । इस कार्यकम में - निशा का विवाह- गुलशन कुमार से, नेहा की शादी - सुहैल से, नसीमा की शादी अकीब से, अलका की -- शहाजाद से, बुशरा की शादी- इसरार से, तशमीम की शादी शोयब से, आसमा की शादी साजिद से राबिया की शादी वसीम से,अंजुमकी शादी - अम

श्री रामलीला में आज भगवान श्री राम जी के धनुष तोड़ने व श्री राम जी के विवाह का मंचन किया गया।

चित्र
Report By:Anita Devi  बहेड़ी।  श्री रामलीला में आज भगवान श्री राम जी के धनुष तोड़ने व श्री राम जी के विवाह का मंचन किया गया। श्रीराम विवाह मंचन के वाद शहर में शोभायात्रा निकाली गई। श्री राम वरात शोभायात्रा धूमधाम के साथ नगर में निकाली गई। इस अवसर पर श्रीराम वारात शोभायात्रा का लोगो ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।शोभायात्रा मेला श्री रामलीला से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्ग नैनीताल रोड होते हुए कोतवाली, तहसील परिसर जनकपुरी पहुंची, जहां शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। उसके बाद शोभायात्रा पंजावी कालोनी, लोधीपुर चौराहा होते हुए शेखूपुर होली चौराहा होते हुए मेला श्री रामलीला में समाप्त हुई। शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां मुख्य आकर्षक का केंद्र रहीं। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से कोतवाल संजय तोमर व चौकी प्रभारी शनि चौधरी पुलिस दलबल के साथ मौजूद रहे  श्रीराम  बारात में नाचते गाते जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा रामलीला मैदान से शुरू होकर नैनीताल रोड पर पहुंचने पर मेला कमेटी के कोषाध्यक्ष विवेक गर्ग ने अपने प्रतिष्ठान राजाराम उमेश कुमार ज्वैलर्स पर शोभायात्रा

आज बरेली में परचम कुशाई की रस्म से हुआ पहला उर्से ए सक़लैनी का आग़ाज़

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, बरेली, आज दिनांक 05 अक्टूबर 2024 मुताबिक 1 रबीउल आख़िर हज़रत किब्ला शाह मोहम्मद सकलैन मियां हुज़ूर के पहले सालाना उर्स की आज परचम कुशाई की रस्म अदा की गई। बाद नमाज़ ज़ुहर दोपहर 2 बजे ख़ानक़ाह शरीफ़ के मेहमान खाने में नात ओ मनक़बत, व तकारीर प्रोग्राम का आगाज़ किया गया। प्रोग्राम की सरपरस्ती सज्जादा नशीन हज़रत गाज़ी मियां हुज़ूर ने की और सदारत हाजी मुंतखब अहमद सकलैनी ने की। निज़ामत (संचालन) मुख्तार सकलैनी तिलहरी ने की। खुसूसी उल्मा ए किराम के बयान  प्रोग्राम में अल्लामा मौलाना आबिद क़ादरी साहब और अजमेर शरीफ़ से खादिम हज़रत इरफ़ान चिश्ती साहब, इस्लामी स्कॉलर अल्लामा शाहिद शेख़ साहब ने हज़रत मियां हुज़ूर अलैहिर्रहमा के पहले उर्स के पुरनूर मौक़े पर मियां हुज़ूर की पाक, नूरानी व रूहानी जिंदगी पर रौशनी डालते हुए बताया कि, हज़रत पीरो मुरशिद शाह मोहम्मद सकलैन मियां हुज़ूर क़ादरी नक्शबंदी मुजद्दीदी शराफती की शख्सियत तअर्रुफ की मोहताज नहीं दुनिया आपको एक बड़े वली ए कामिल के तौर पर पहचानती है और आपकी शख्सियत को अपने ही नहीं बल्कि ग

जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय चिड़ियादाह का किया औचक निरीक्षण।*

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आज विकासखण्ड मरौरी क्षेत्र के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय चिड़ियादाह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक/अध्यापिका मौके पर उपस्थित पाए गए। प्राथमिक विद्यालय में पंजीकृत 186 पाए गए। जिसमें से आज मौके पर प्राथमिक 100 छात्र/छात्राएं उपस्थित पाए गए।  उन्होंने ने विद्यालय में उपस्थिति रजिस्टर, बच्चों की हाजिरी रजिस्टर, मिड डे मिल को चेक किये गये। निरीक्षण के दौरान शौचालय व्यवस्था ठीक पाई गई। इस दौरान कक्षा में उपस्थित छात्र/छात्राओं से गिनती, पहाड़ा सुनकर शिक्षा की गुणवत्ता परखी। इसके साथ ही प्रधानाचार्य को विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाने व शिक्षा में और सुधार लाने के निर्देश दिये। विद्यालय में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर, डीसी मिड डे मिल सहित अन्य उपस्थित रहे।

एस.एन.इंटर कॉलेज में गांधी जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  आज दिनांक 02/10/2024 को एस एन इंटर कॉलेज पीलीभीत में गांधी जयंती बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। प्रातः 8 बजे कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ जावेद अहमद ने झण्डा फहराया। उसके उपरान्त राष्ट्रीय गान पढ़ा गया तथा प्रातः 9 बजे गांधी जी के छाया चित्र का अनावरण और माल्यार्पण प्रधानाचार्य डॉ जावेद अहमद के द्वारा किया गया छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन शिक्षक यासीन अहमद खां ने किया। इस दौरान अयान खां, मुजम्मिल अहमद, आरिश , आशिफा, ताबिया ने देशभक्ति गीत गाए और मो रहमान, सैय्यद हुदुल, मरियम, दिव्यांशु आदि विद्यार्थियों ने गांधी जयंती पर भाषण दिया। कक्षा 10 के विकास और उनकी टीम ने एक लघु नाटिका की प्रस्तुति दी। डा बिलाल हसन खां, आसिम उद्दीन आदि प्रवक्ताओं ने गांधी जी की जीवनी पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रातः 10 बजे कालेज के छात्र वाटर बॉक्स से गांधी स्टेडियम के लिए निकाली गई रैली में भी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर कॉलेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

सपा कार्यालय पर सपाइयों ने धूमधाम से मनाई गांधी और शास्त्री जी की जयंती

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता,पीलीभीत* पीलीभीत: अहिंसा के पुजारी देश को आजादी दिलवाने वाले  महात्मा गांधी और आदर्श राजनेता और भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती समाजवादी पार्टी के नकटादाना चौराहे पर स्तिथ पार्टी कार्यालय पर सपाइयो की ओर से मनाई गयी जहां उनकी तस्वीरो पर फूल अर्पित कर महात्मा गांधी को याद किया। इस मौके पर बड़ी संख्या मे सपाई मौजूद थे। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि "गणमान्य लोगों ने कहा कि अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी जिन्हें हम बापू और राष्ट्रपिता के नाम से संबोधित करते हैं, महान महापुरुष और स्वतंत्रता सेनानी थे। यदि हम यह कहें कि आज के भारत के निर्माण में गांधी का सर्वाधिक योगदान था तो कुछ भी गलत नहीं है, क्योंकि भारत की स्वतंत्रता और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए उन्होंने सभी धर्मो के लोगों को एक करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। महात्मा गांधी ने तमाम उम्र सिर्फ देश के विकास के बारे में सोचा। इसलिए उन्होंने अपने पूरे जीवन में कभी भी कोई राजनीति पद नहीं लिया। वहीं उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल

पीलीभीत में चंदोई रोड पर मौर्य बेंकट हाल में समाजवादी पार्टी का पी, डी, ए, सम्मेलन का आयोजन हुआ।

चित्र
Report By; Anita Devi  बहेड़ी आज दिनांक 29/09/2024 को पीलीभीत में चंदोई रोड पर मौर्य बेंकट हाल में समाजवादी पार्टी का पी, डी, ए, सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्यरूप से समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्याम लाल पाल जी व प्रदेश महासचिव /बहेड़ी विधायक श्री अता उर रहमान जी और प्रदेश उपाध्यक्ष सी, एल, वर्मा शामिल हुए। इस सम्मेलन में पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यकों ने हजारों की तादाद में भाग लिया इस प्रोग्राम का अयोजन पिछड़ावर्ग के प्रदेश सचिव नौजवान नेता श्री सतेंद्र मौर्य ने किया, प्रोग्राम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम लाल पाल जी ने कहा, कि पी. डी. ए. के फार्मूले से ही अगली सरकार बन सकती है यह पिछले लोकसभा चुनाव के परिणाम से साबित हो चुका है। अगर पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक समाज पुरी तरह से एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करता है तो प्रदेश  ही नहीं देश में भी समाजवादी पार्टी की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता है, सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव बहेड़ी विधायक श्री अता उर रहमान जी ने कहा 40% पी. डी. ए. एक जुट हुआ तो 43 सीटें आईं जिसमें 37 सीट लेकर समाजवादी पार्