संदेश

उद्योग युवा व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश ( रजि) का हुआ विस्तार

चित्र
  शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* पूरनपुर के मधुबन होटल में युवा नगर इकाई का गठन* दिनांक  04/09/2024 दिन बुद्धवार को देर शाम में नगर के एक होटल में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश द्वारा एक बैठक का आयोजन नगर अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला के नेतृत्व में  किया गया। जिसमे नगर की युवा कार्यकारिणी का गठन और शपथ ग्रहण का  कार्यक्रम किया गया। समारोह में युवा इकाई के नगर अध्यक्ष नितिन वर्मा स्वर्णकार और नवनिर्वाचित कार्यकारणी को पीलीभीत से आए हुए प्रांतीय मंत्री विजयपाल विक्की, जिलाध्यक्ष अफरोज जिलानी, युवा जिला अध्यक्ष शैली शर्मा, युवा जिला महामंत्री सैफ अंसारी द्वारा फूलमाला पहनाकर और सभी को मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही गठित हुई युवा की पूर्ण नगर टीम  *युवा नगर अध्यक्ष* नितिन वर्मा, *युवा नगर महामंत्री अनुज गुप्ता,सुभाष गुप्ता, *युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष** अमन वर्मा, मनोज कटियार, रिजवान सिद्दीकी, संजीव यादव (मधुवन होटल), *युवा नगर उपाध्यक्ष* दलजीत सिंह, रितेश खंडेलवाल, सलमान खान, राकेश राठौर, ऐडवोकेट राजेन्द्र गुप्ता, गौरव खुराना, आसिफ अंसारी, *संगठन मंत्री*...

RPF का स्टाफ गरीब मजदूरों को नाजायज तरीके से परेशान करता है।

चित्र
 Report By:S.A.Betab  भारतीय रेलवे लोडिंग अनलोडिंग वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष राजकुमार इंदौरिया ने रेल मंत्री को शिकायती पत्र लिखकर अवगत कराया कि पुश्पेन्द्र नाम का सिपाही मजदूरों से मंथली रिश्वत वसुल करता है। और पैसा न देने पर उपरोक्त अधिकारी गरीब मजदूरो को नजायज झूठे केस में बंद करते हैं। पत्र में आरोपित किया गया है और निम्न पत्र प्रकार है  श्रीमान अश्विनी वैष्णव जी,माननीय रेल मंत्री, भारत सरकार, नई दिल्ली Ministry of Railways (Railway Board) विषयः नरेन्द्र कुमार, नरेश कुमार व पुश्पेन्द्र के खिलाफ गंभिर शिकायत । महोदय, गरीब मजदूरो ने मझे बताया कि कुछरहा है। 1. नरेन्द्र कुमार थानाध्यक्ष RPF नई दिल्ली। 2. नरेश कुमार CIB / RPF नई दिल्ली। 3. पुश्पेन्द्र RPF नई दिल्ली। Date: 02/9/24 RPF का स्टाफ उन्हें नाजायज परेशान कर निवेदन है कि नरेन्द्र कुमार व नरेश कुमार दोनों ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हजारो गरीब मजदूरों को नाजायज तरीके से परेशान किया हुआ है। उपरोक्त दोनो अधिकारीयों के लिए पुश्पेन्द्र नाम का सिपाही मजदूरों से मंथली रिश्वत वसुल करता है। और पैसा न देने पर उपरोक्त अधिकार...

बरेली में फैली भेड़ियो की दहशत, कई लोगो को किया घायल*

चित्र
भाकियू टिकैत *जिला अध्यक्ष दुर्गेश मौर्य* बोले प्रशासन जल्द करे ग्रामीणो की सुरक्षा के इंतजाम बरना होगा धरना प्रदर्शन Report By :Anita Devi  बरेली। बहेड़ी तहसील क्षेत्र में दौरा नदी के आसपास भेड़िये इंसानों पर हमला कर रहे हैं जिसको लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।बही अब भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत की जिला अध्यक्ष दुर्गेश मौर्य ने भी प्रशासन से जल्द से जल्द ग्रामीणों की सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है,वरना विशाल धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। जिला अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में बात की है और वन विभाग की टीम में भेज कर जल्द से जल्द भेड़ियों को पकड़ने की मांग की है। बता दें कि एक दिन पहले गुड़वारा-मंसूरपुर गांव के पास खेत से सब्जी निकाल रही मुन्नी देवी पर भेड़िया ने हमला कर दिया, बचाने दौड़े उसके पति नेमचंद्र को भी घायल कर दिया।  गुड़वारा गांव की मीना भी भेड़िया के हमले में घायल होने के बाद अस्पताल पहुंची है।  वन्य जीवों के हमले के मामले सामने आते ही वन विभाग की टीमें जांच में जुट गई हैं।  रेंजर वैभव चौधरी ने मीडिया से...

बरेली में 57 वें उर्सेे शराफ़ती का पोस्टर जारी, 05 सितंबर परचम कुशाई से होगा उर्स का ऐलान व 12 सितंबर से होगा उर्स आग़ाज़।

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से नाज़िश अली की रिपोर्ट। बरेली, आज दिनांक 03 सितंबर 2024 बरोज़ मंगल दोपहर 3:00 बजे दरगाह हज़रत शाह शराफ़त मियां पर "57 वें उर्स-ए-शराफ़ती के संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई।दरगाह शरीफ के साहिबे सज्जादा हज़रत शाह मोहम्मद गाज़ी मियां हुज़ूर के साहिबज़ादे जनाब सादकैन मियां सकलैनी की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता हुई।हज़रत सादकैन मियां सकलैनी ने प्रेस को बताया कि हमारे दादा पीर शराफ़तुल औलिया किब्ला हज़रत शाह मौलाना शराफ़त अली मियां क़ादरी मुजद्दिदी अलैहिर्रहमा एक अज़ीम बुज़ुर्ग हस्ती हैं आपका शुमार बड़े औलिया ए किराम में होता है, इस साल आपका 57 वां सालाना उर्स मुबारक खूब शान ओ शौकत के साथ मनाया जायेगा।  दरगाह के मीडिया प्रभारी हमज़ा सकलैनी ने प्रेस से मुखातिब होकर बताया कि उर्दू माह के रबीउलअव्वल शरीफ़ की पहली तारीख़ यानि 5 सितंबर 2024 को जुलूसे परचम कुशाई से हमेशा की तरह माहे ईद मिलादुन्नबी का इस्तकबाल और उर्स-ए-शराफ़ती का ऐलान किया जायेगा, परचम कुशाई की रस्म अपने रिवायती अंदाज़ में खूब शान ओ शौकत के साथ अदा की जायेगी, जुलूस अपने तयशुदा मुकर्रर...

पीलीभीत हिन्दू महासभा ने युवाओं के हित में उठाई आवाज, गाना राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* जिले के पढ़े- लिखे कामगर योग्य युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में हिन्दू महासभा ने राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन पीलीभीत। अखिल भारत हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को जिले के पढ़े- लिखे कामगर योग्य युवाओं को जिले की चीनी मिलो में इसी सीजन मे रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने के संबंध में संजय सिंह गंगवार राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार गन्ना विकास एवं चीनी मिलें को ज्ञापन दिया गया।            ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार है परंतु रोजगार को लेकर जिले में कोई भी साधन उपलब्ध नहीं है वही जिले में हर छोटी से बडी सीटों पर हर जगह भाजपा के लोग जिम्मेदार पदों पर बैठे है लेकिन जिले में बेरोजगारी इस प्रकार पसर चुकी है कि जिले का युवा रोजगार की खोज में अपने जिले से पलायन करने को मजबूर है या फिर अपने जिले में रहकर भुखमरी का शिकार हो रहा है। कुछ युवा तो लोन, व्याज के चक्कर मे पड़कर उक्त अवसाद के चलते आत्महत्या करने को मजबूर हैं जिसकी खबर आए दिन दैनिक समाचार पत्रों में प्रका...

भाकपा राजद जन अभियान द्वारा पिछले करीब 2 साल से चलाए गए आंदोलन के कारण सरकार को मुफ्त बिजली देने की घोषणा करना पड़ा - इफ्तेखार महमूद

 साडम के सरस्वाती विद्या मंदिर परिसर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा राजद जन अभियान के संयोजक एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने कहा कि भाकपा राजद जन अभियान द्वारा पिछले करीब 2 साल से चलाए गए आंदोलन के कारण सरकार को मुफ्त बिजली देने की घोषणा करना पड़ा है। श्री महमूद ने कहा कि मुफ्त बिजली का लाभ आंदोलन का परिणाम है। आदिवासी महासभा के जिला सचिव बिरालाल किस्कू ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारी इफ्तिखार महमूद के सक्षम नेतृत्व से मुफ्त बिजली का लाभ मिलने लगा है।  श्री किस्कू ने कहा कि सहारा इंडिया के निवेशकों को पैसा वापस दिलाने का श्री महमूद में क्षमता है। उन्होंने निवेशकों का पैसा वापस लौटाने हेतु आंदोलन का नेतृत्व करने का श्री महमूद से अपील किया। सभा को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सहायक अंचल सचिव अनवर रफी, शाखा सचिव जीतू सिंह, ठेकेदार मजदूर यूनियन के कोषाध्यक्ष जागेश्वर राम ने भी संबोधित किया।      सभा की अध्यक्षता कुंती देवी ने की एवं संचालन करण महली द्वारा किया गया। इस अवसर पर खुर्शीद आलम,कमालुद्दीन, अशरफ अंसारी, दिलगर केवट, चमेली देवी, गुलाब ठाकुर, शमशे...

पीलीभीत शाहगढ़ मैलानी के बीच नई ट्रेन सेवा का उद्घाटन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया*

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* पीलीभीत से अलग-अलग शहरों के लिए ट्रेन संचालन के लिए रेल प्रबंधक महोदय पूर्वोत्तर रेलवे को ज्ञापन दिया गया जिसमें कहा गया कि जनपद पीलीभीत तराई का जिला है एवं नेपाल देश के अलावा उत्तराखंड राज्य से जुड़ा हुआ है इसलिए पूर्णागिरि जनशताब्दी 12035/12036 की समय सीमा को घटाया जाए, टनकपुर से मथुरा स्पेशल 05061/ 05062 का संचालन सप्ताह में प्रतिदिन किया जाए एवं इंटरसिटी एक्सप्रेस और आला हजरत एक्सप्रेस का संचालन पीलीभीत से किया जाए l

पूरनपुर तहसील परिसर में भीम आर्मी ने महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम 13 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा*

चित्र
पूरनपुर तहसील परिसर में भीम आर्मी ने महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम 13 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा* शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* पूरनपुर तहसील परिसर में *भीम आर्मी ने मुस्लिम धर्म के पैगंबर साहब के खिलाफ की गई टिप्पणी* व रेप और बलात्कार जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित 13 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में बताया कि मुस्लिम धर्म के पैगंबर के खिलाफ अभ्रद टिप्पणी करने वाले गंगा गिरि महाराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है। महाराष्ट्र में चार साल की मासूम के साथ बलात्कार कर हत्या कर दी गई। बहराइच में मुस्लिम बेटी के साथ बलात्कार कर हत्या कर दी गई। आगरा में किशोरी के साथ बलात्कार कर हत्या कर दी गई। हमीरपुर विधानसभा में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। रायबरेली में दलित की पीट कर हत्या कर दी गई। ऐसे कई मामलों को लेकर भीम आर्मी ने निंदा की और कहा कि इस सरकार में मुस्लिम और पिछड़ों के साथ अत्याचार किया जा रहा है। जगह-जगह बेटियों के रेप और हत्याएं की जा रही है उसके बाद भी सरकार संज्ञान नहीं ले रही है। इसी को लेकर भीम आर्मी ने राष्ट्र...

भाजपा सांसद कंगना रानाउत की इमरजेंसी मूवी का भाकियू ने धरना प्रदर्शन कर विरोध कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा

चित्र
शाहिद  खान संवाददाता पीलीभीत* पूरनपुर तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत के द्वारा निर्देशित मूवी इमरजेंसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन चढूनी व गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह साहब के द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। दोनों ज्ञापन में बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत के द्वारा बनाई गई बॉलीवुड की मूवी एमरजेंसी के ट्रेलर में सिक्खों की भावनाओं को आहत किया गया है। तथा आपसी भाईचारे को बिगाड़ने एवं साजिशन देश का माहौल खराब कराने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि इस मूवी की कहानी लिखने वाली बीजेपी सांसद कंगना रनौत है जो कि देश का माहौल खराब कर रही है। अगर सैंसर बोर्ड द्वारा मूवी को रिलीज किया गया तो भारतीय किसान यूनियन चढूनी सम्पूर्ण भारत में इसका विरोध करेगी और किसी भी सिनेमाघर मे इस मूवी को लगने नहीं दिया जाएगा। माहौल खराब करने वाली कंगना रनौत के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मूवी पर रोक लगाने की मांग कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है।

समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखलेश यादव जी के निर्देशनोसार अगस्त क्रांति दिवसके तहत सदस्यता एवम पी, डी, ए,जागरूकता अभियान कार्यक्रम हुआ

चित्र
  Report By :Anita Devi बहेडी(बरेली)आज दिनांक 28/08/2024 को समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखलेश यादव जी के निर्देशनोसार अगस्त क्रांति दिवस के तहत सदस्यता एवम पी, डी, ए,जागरूकता अभियान कार्यकिरम हुआ जिसमें सभी युवा संगठनों की कमेटियां शमिल हुईं और भारी संख्या में छात्रों नौजवानों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इसी तरह का एक कार्यक्रम गन्ना उत्पादक महाविद्यालय बहेड़ी पर भी हुआ वहां भी भारी संख्या में छात्रों नौजवानों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की सभी साथियों ने भरोसा दिलाया कि हम पूरी मेहनत और ईमानदारी से समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेगें और 2027 में श्री अखलेश यादव जी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने में अपना पूरा सहयोग करेगें  प्रोग्राम को संबोधित करते हुए युव जनसभा के राष्ट्रीय महासचिव श्री अरविंद यादव जी ने कहा कि इस सरकार ने किसानों के साथ खाद के कट्टे से खाद की चोरी की पेपर लीक कराकर छात्रों नौजवानों की शिक्षा की चोरी की उनके भविष्य के साथ घिनौना खिलवाड़ किया ऐसी नाकारा सरकार से...