उद्योग युवा व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश ( रजि) का हुआ विस्तार
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* पूरनपुर के मधुबन होटल में युवा नगर इकाई का गठन* दिनांक 04/09/2024 दिन बुद्धवार को देर शाम में नगर के एक होटल में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश द्वारा एक बैठक का आयोजन नगर अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला के नेतृत्व में किया गया। जिसमे नगर की युवा कार्यकारिणी का गठन और शपथ ग्रहण का कार्यक्रम किया गया। समारोह में युवा इकाई के नगर अध्यक्ष नितिन वर्मा स्वर्णकार और नवनिर्वाचित कार्यकारणी को पीलीभीत से आए हुए प्रांतीय मंत्री विजयपाल विक्की, जिलाध्यक्ष अफरोज जिलानी, युवा जिला अध्यक्ष शैली शर्मा, युवा जिला महामंत्री सैफ अंसारी द्वारा फूलमाला पहनाकर और सभी को मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही गठित हुई युवा की पूर्ण नगर टीम *युवा नगर अध्यक्ष* नितिन वर्मा, *युवा नगर महामंत्री अनुज गुप्ता,सुभाष गुप्ता, *युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष** अमन वर्मा, मनोज कटियार, रिजवान सिद्दीकी, संजीव यादव (मधुवन होटल), *युवा नगर उपाध्यक्ष* दलजीत सिंह, रितेश खंडेलवाल, सलमान खान, राकेश राठौर, ऐडवोकेट राजेन्द्र गुप्ता, गौरव खुराना, आसिफ अंसारी, *संगठन मंत्री*...