संदेश

प्रदेश में किसानों के लिए मुफ्त बिजली पाने का सुनहरा अवसर योजना की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024

चित्र
 पीलीभीत संवाददाता शाहिद खान* उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सम्मानित किसान निजी नलकूप के उपभोक्ताओं के लिए महत्वाकांक्षी मुफ्त बिजली योजना लाई गई हैl जिसमें पंजीकरण की अंतिम तारीख 15 जुलाई 2024 थी, जिसे बढ़ाकर किसानों के हित व सुविधा के दृष्टिगत इस योजना की पंजीकरण की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 कर दी गई हैl *किसी भी विद्युत उपखंड कार्यालय पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं* सभी सम्मानित किसान उपभोक्ताओं को जानकारी दी जाती है कि जिस किसी किसान उपभोक्ता ने अब तक पंजीकरण नहीं कराया है तो वह अंतिम तारीख से पहले पंजीकरण करा कर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाएं

शहर के विकास के लिए मुख्यमंत्री से मिलीं पालिकाध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल*

चित्र
 पीलीभीत सवाददाता शाहिद खान* पालिकाध्यक्ष द्वारा एक वर्ष में कराए गए कार्यों को मुख्यमंत्री योगी ने सराहा* पीलीभीत। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने लखनऊ पहुंच कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और शहर के चहुंमुखी विकास के लिए चर्चा की। पालिका अध्यक्ष ने 1 वर्ष में कराए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी, जिस पर मुख्यमंत्री ने उनकी सराहना की। नए विकास कार्यों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से नगर पालिका अध्यक्ष ने आग्रह किया। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान पालिकाध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने नगर में जलभराव वाले मोहल्लों जैसे अवध नगर, वल्लभ नगर, निरंजन कुंज, अयोध्या पुरम, विनायक विहार, सुभाष नगर, अंबेडकर नगर, कलेक्ट्रेट ऑफीसर्स कॉलोनी, मधुवन, साहूकारा, साईधाम कॉलोनी, विश्वनाथपुरम, गोदावरी स्टेट, शारदा कॉलोनी, कुंवरगढ़, पूरनमल आदि की सड़कों की ऊंच्चीकरण के कार्यो पर चर्चा की। देवहा नदी के तट पर स्थित ब्रह्मचारी घाट पर रिटेनिंग वॉल, स्थाई पुल, एवं घाट आदि का निर्माण कराने पर चर्चा हुई। नगर क्षेत्र में ट्रैफिक जाम एवं ट्रैफिक दुर्घटना के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के र

सीपीआईएम मुस्तफाबाद की समस्याओं को लेकर बहुत जल्द छेड़ने जा रही है आंदोलन -निसार मलिक

चित्र
 उत्तर पूर्वी दिल्ली में सीपीआईएम पार्टी मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में जन समस्याओं को लेकर बहुत जल्द एक आंदोलन छेडने वाली है। मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं है, पानी की निकासी, सड़कों में गड्ढे, इलाके में अच्छे स्कूल और पार्क जैसी समस्याएं मौजूद है। इन सब समस्याओं को लेकर सीपीआईएम पार्टी बहुत चिंतित है, सीपीआईएम के कार्यकर्ता निसार मलिक ने बेताब समाचार से बातचीत करते हुए बताया कि 2020 में मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने दंगों के दंश को झेला है और आज भी दंगा पीड़ित उससे पूरी तरह उभर नहीं पाए हैं। दूसरी और मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के विधायक और कांग्रेस व भाजपा के निगम पार्षद होने के बावजूद यह क्षेत्र विकास के लिए तरसता रहा है। आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित मुस्तफाबाद क्षेत्र के लोग अपने जनप्रतिनिधियों से टकटकी लगाए खड़े हैं कि कब वह विकास की ओर ध्यान देंगे।  मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक और निगम पार्षद अपनी जिम्मेदारियां का सही निर्वहन नहीं कर रहे हैं। वैसे तो बताने के लिए बहुत सारी चीज ऐसी हैं मगर आपसे बताया जाए तो

फतेहगंज पश्चिमी की चेयरमैन इमराना बेगम ने सबील पर शरबत वितरण के साथ कराया लंगर।

चित्र
रिपोर्ट-डॉ मुदित सिंह       फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे में मोहर्रम की 10 तारीख पर हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में आज ताजिये बड़े ही गमजदा माहौल में उठाए गए। कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में मोहर्रम के जुलूस में भारी भीड़भाड़ रही। पुलिस प्रशासन मोहर्रम को लेकर पूरी तरह से अलर्ट दिखा।  जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला सराय वार्ड नंबर 13 एवं सभी इमामबाड़ों सहित गलियों में सजावट की गई। यहां पूरी रात भीड़ भाड़ रही, इसी दौरान फतेहगंज पश्चिमी की चेयरमैन इमराना बेगम, कल्लू भाई, हारुन चौधरी के द्वारा जगह जगह (सबील) पर ठंडा मीठा शरबत वितरण कराया और मोहल्ला सराय वार्ड नंबर 13 में लंगर भी कराया।  ताजियों के जुलूस की व्यवस्था संभालने में तमाम लोगों ने अहम भूमिका निभाई। बेहतर पुलिस व्यवस्था संभालने के लिए हुसैनी कमेटी के अध्यक्ष सभासद शराफत हुसैन और उनकी कमेटी के लोगों ने थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय, चौकी इंचार्ज राजेश रावत, एसएसआई पुष्पेंद्र सिंह को फूलमाला और पगड़ी पहनकर सम्मानित किया। ताजियों के जुलूस निकालने के दौरान नगर पंचायत के पास इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी पूर्व सांसदो प्रवीण सिंह ऐरन

सी पी आई (एम) गाजियाबाद जिला कमेटी द्वारा 18 जुलाई 2024 को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया

चित्र
 गाजियाबाद की जनता की मूल-भूत समस्याओं को लेकर सी पी आई (एम) गाजियाबाद जिला कमेटी द्वारा 18 जुलाई 2024 को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया और मांगों का 11 सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन जिलाधिकारी को देकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा गया। ज्ञापन निम्न प्रकार है:-  जनपद गाजियाबाद एक बड़ा औद्योगिक शहर होने के कारण सबसे ज्यादा राजस्व यहां से सरकारी विभागों व निगमों के पास जाता है, लेकिन विकास के नाम पर केवल दिखावा किया जा रहा है खास तौर पर जहाँ मजदूर वर्ग व गरीब तबके के लोग निवास करते हैं वहाँ पर विकास कार्य नहीं हो रहा है। निगम के अधिकारियों व ठेकेदारों और पार्षदों की मिली भगत से लूट-खसोट जारी है और सांसद व विधायक तथा महापौर भी जनता की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं हैं। गाजियाबाद में व्याप्त जन समस्याओं के चलते यहां के नागरिकों का जीवन बेहद कठिनाइयों से गुजर रहा है। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में पीने का पानी, गंदे पानी की निकासी, सीवर, सफाई, नाली-खरंजा-सड़क, निगम के स्कूलों व डिस्पेंसरी तथा बारात घरों की सुविधा आम आदमी को नहीं मिल पा रही है और निगम व उत्तर प्रदेश सरकार द

श्रीनगर-बडगाम सेक्शन में ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत*

इश्फाक वागे श्रीनगर, 17 जुलाई, 2024: (केई) श्रीनगर-बडगाम सेक्शन में एक दुखद घटना घटी, जब एक अज्ञात व्यक्ति चलती ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। व्यक्ति को श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों के अनुसार, यह घटना तब हुई जब व्यक्ति बनिहाल से बारामुल्ला जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया। मृतक की पहचान फिलहाल अज्ञात है, और अधिकारी उसकी पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। आगे की जानकारी का इंतजार है।" (केई_कश्मीर एक्सक्लूसिव) https://www.facebook.com/share/p/cNy3f81C1ABLCxGG/?mibextid=oFDknk

AIMIM पार्टी मुजफ्फरनगर का मोब्लिंचिंग व बुलडोजर नीति के खिलाफ हुआ विशाल धरना प्रदर्शन*

मुज़फ्फरनगर।* मोब्लिंचिंग व बुलडोजर नीति के खिलाफ प्रदेश भर में कल हुए मजलिस द्वारा धरना प्रदर्शन के बाद मुज़फ्फरनगर में भी आज एमआईएम जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर  हुआ विशाल धरना प्रदर्शन l मजलिस के नेताओ ने मोब्लिंचिंग के खिलाफ सख्त कानून बनाने एवं ग़ैर  कानूनी तौर बुलडोजर  नीति को तुरंत बन्द करने की मांग वाला ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया गया   एमआईएम *जिलाध्यक्ष मौलाना इमरान कासमी** ने कहा कि उन लोगो पर कार्रवाई क्यो नहीं होती।जो लोग मोब्लिंचिंग को अंजाम देते हैं बुलडोजर उनके घरों पर क्यो नही चल पाता जो मासूमो की जान ले रहे है। जो भीड़ बनकर कत्ल कर रहे है।  जिलाध्यक्ष ने कहा हम जब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक इस पर पाबंदी नहीं लग जाती  चाहे हमे इससे बड़ा धरना जंतर-मंतर पर क्यूँ न देना पड़े । *गुलबहार मलिक एडवोकेट** संयुक्त सचिव पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने कहा कि देश हमेशा संविधान के अनुसार चलेगा जो संविधान के  खिलाफ कार्य करेगा हम हमेशा उनका विरोध करेंगे उन्होंने कहा मोब्लिंचिंग देश के लिए घातक है अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जरूरत है उन्होंने एक विशेष समुदाय पर एक तरफ़ा ब

सांसद धर्मेन्द्र यादव से एयरपोर्ट और औद्योगिक क्षेत्र के नाम पर ज़मीन छीने जाने के सवाल को सदन में उठाने की किसानों ने की मांग

चित्र
 आजभगढ 17 जुलाई 2024 । सांसद धर्मेन्द्र यादव के प्रतिनिधि को एयरपोर्ट विस्तारीकरण और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक क्षेत्र के नाम पर किसानों की ज़मीन छीने जाने के सवाल को मॉनसून सत्र में सदन में उठाने के लिए किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। सोशलिस्ट किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव राजीव यादव और पूर्वांचल किसान यूनियन के महासचिव वीरेंद्र यादव, राज शेखर, नंदलाल यादव, पूर्व प्रधान अवधू यादव, अधिवक्ता विनोद यादव, अवधेश यादव और आदित्य प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे।  सांसद धर्मेन्द्र यादव के प्रतिनिधि विपिन यादव को सौंपे ज्ञापन में किसानों ने कहा है कि हम अपनी ज़मीन नहीं देंगे। सांसद धर्मेन्द्र यादव से किसानों ने मांग किया कि आगामी मॉनसून संसद सत्र में आज़मगढ़ एयरपोर्ट विस्तारीकरण और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक गलियारा/पार्क के नाम पर किसानों, मज़दूरों की ज़मीन-मकान छीनने वाली इन परियोजनाओं का विरोध करते हुए इन्हे रद्द किए जाने की मांग को मज़बूती से सदन में उठाएं। किसानों के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी विधानसभा में सवाल उठाया था। वार्ता

संगठनात्मक से मजबूत हो रहे बूथ और शक्ति केंद्र। जरुरत पड़ने पर मिलेगी नये चेहरों को जिम्मेदारी पूनम चौहान*

चित्र
जिलाध्यक्ष पूनम चौहान ने उत्तर पूर्वी जिला भाजपा दिल्ली प्रदेश के विभिन्न मंडलों में संगठनात्मक प्रवास शुरू जारी है।सभापुर मण्डल का और मालकागंज मण्डल का प्रवास कर बूथ और शक्ति केंद्र के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से परिचय किया। मंडल अध्यक्ष जयदत्त और उमेश माथुर को किया सम्मानित। उत्तर पूर्वी लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद जिलाध्यक्ष पूनम चौहान ने उत्तर पूर्वी जिला भाजपा के प्रत्येक मंडल मे संगठनात्मक प्रवास को जारी रखा है। जिला अध्यक्ष हर मंडल में जाकर मंडल की कार्य प्रणाली व उपस्थिति का जायजा ले रही हैँ। खंड प्रमुख पन्ना प्रमुख व बूथ अध्यक्षों से एक-एक कर संपर्क व संवाद कर रही हैं। जिन मंडलों में बहुत अच्छे कार्य किए है है और जिनकी कार्यशैली बहुत अच्छी रही है उसे मंडल की पूरी टीम व मंडल अध्यक्ष को सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन करने का कार्य किया जा रहा है। अगर जरुरत पड़ी तो बूथ अध्यक्ष और शक्ति केंद्र की जिम्मेदारी नये चेहरों को भी मिल सकती है।विधानसभा को देखते हुए अभी से हर कार्यकर्ता को उनके दायित्व के निर्वहन के लिए कार्यों का विभाजन शुरू कर दिया गया है। और आने वाले समय में संगठन

पीलीभीत प्रेस क्लब ने जिला पंचायत सभागार में की मीटिंग*

चित्र
 पीलीभीत संवाददाता शाहिद खान* पीलीभीत।मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में प्रेस क्लब पीलीभीत की  एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई  बैठक में 15 अगस्त को होने वाले पौधारोपण कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार की गई । इसके साथ ही जो सदस्य वर्तमान समय में मीडिया लाइन में सक्रिय नहीं है उनकी सदस्यता सर्वसमिति से समाप्त कर दी गई। प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष केशव अग्रवाल की अध्यक्षता में सर्वसमिति से बैभब शुक्ला को उपाध्यक्ष ,अमित अल्प को मंत्री चुना गया। इसी के साथ ही संगठन के विस्तार के लिए तहसील स्तर पर पत्रकारिता कर रहे पत्रकारों को संगठन से जोड़ने के लिए चर्चा की गई। जबकि आगे होने वाली प्रेस क्लब की मीटिंग की जिम्मेदारी कार्य बाहर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सैयद परवेज़ और साकेत सक्सेना को सौपी गई है।महामंत्री तारिक कुरैशी ने कहा कि संगठन चलाने के लिए एक जुट होने की आवश्यकता है वही इसी के साथी सुमित प्रकरण को भी लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई जिसमें प्रेस क्लब के पदाधिकारी ने अपने विभिन्न मुद्दे रखे गए। इस मीटिंग के दौरान प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष केशव अग्रवाल, जिला महामंत्री त