संदेश

राजनीतिक लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

काँग्रेस सिख भाईयों के खिलाफ हिन्दुस्तान बनाम खालिस्तान का नारा देती है तो BJP मुस्लिम भाईयों के खिलाफ हिन्दुस्तान बनाम पाकिस्तान का नारा देकर देश मे हिन्दू राष्ट्र के नाम पर पर्दे के पीछे से फिर मनुस्मृति नाम का शासन लाना चाहती है

चित्र
*📢--वफादार देशभक्त वतन परस्त मुसलमान भाईयो का एहसान RSS-BJP को मानना चाहिए* *📢--क्योंकि मुस्लिम-कौम को कंधा बनाकर RSS-BJP देश के 90=SC ST OBC शूद्र भाईयों को अपने फायदे के लिऐ हिन्दू बनाकर हिन्दू नाम पर शासन कर रही है* *📢--इतना ही नही भारत देश का 95% मुसलमान भाई भी अपने आपको ''शूद्र'' नही मानता है बहुजन हसरत पार्टी BHP भी मानती है कि देश का वफादार देशभक्त मुसलमान पाक मजहब इस्लाम को कबूल किया है मगर इस्लाम धर्म मे दाखिल होने के पहले क्या हम लोगो के बुजुर्ग शूद्र/द्रविण नही थे मंडल आयोग कि रिपोर्ट में मुस्लिम समाज मे आने वाली करीब 80-जातियों का जिक्र है जो सीधे-सीधे मुस्लिम कौम को OBC का राजनैतिक आरक्षण आदि देने का इशारा करता है वैसे ही ST मुस्लिम कौम को सीधे-सीधे आरक्षण मिल सकता है परन्तु 1935-36 से मुस्लिम कौम के दलित भाई को संविधान के आर्टिकल 341 के आरक्षण मिलना चाहिए था लेकिन पंडित नेहरू और गद्दार मौलाना अबुल कलाम आजाद कि वजह से ये आरक्षण जहन्नुम में चल गया है जो इस समय 341 का मामला न्यायालय में विराचाधीन/लंबित है जिससे सिद्ध हो जाता है कि भारत का 88% मुस्लिम समाज ...

उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के महिलाओं को 40% चुनाव में टिकट देने के निर्णय से महिला सशक्तिकरण को मजबूती मिलेगी, अजय शुक्ला

चित्र
  बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट किसी भी राजनीतिक दल ने महिलाओं के लिए इस प्रकार का निर्णय नहीं लिया, कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं के लिए अनेक अवसर प्रदान किए हैं। बरेली, आज दिनाँक 20 अक्टूबर बुधवार को महानगर कांग्रेस कमेटी बरेली के बैनर तले तथा महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला के नेतृत्व में एक गोष्ठि का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने कल लखनऊ में प्रेस वार्ता आयोजित कर महिलाओं के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में महिलाओं के लिए 40% टिकट देने का ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया गया एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इस फैसले को लेकर हर्ष व्यक्त किया । महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने बताया हमारी नेता श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने महिलाओं के लिए एक ऐतिहासिक फैसला लिया है जो आगामी विधानसभा चुनाव में 40% महिलाओं के लिए टिकट देने का निर्णय लिया गया है निश्चित तौर पर श्रीमती प्रियंका गांधी जी के इस फैसले से प्रदेश में महिलाओं के लिए राजनीतिक अवसर तैयार होंगे। और इस फैसले के द्वारा श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने प्रयास किया ...

केंद्रीय राज्य मंत्री श्री रामदास अठावले ने बांदीपोरा की अपनी यात्रा के दौरान साखी बांदीपोरा की "कोविड लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा की व्यापकता" का विमोचन किया।

चित्र
बांदीपोरा, (इश्फाक वागे) केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रामदास अठावले ने बुधवार को केंद्र सरकार के चल रहे जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत बांदीपोरा जिले का दौरा किया। उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का ई-उद्घाटन किया, जन प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की। यात्रा के दौरान, मंत्री ने कई गतिविधियों में भाग लिया, जन प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।  उनके साथ जिला विकास परिषद के अध्यक्ष अब्दुल गनी, उपायुक्त डॉ ओवैस अहमद (आईएएस), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद जाहिद (जेकेपीएस), अतिरिक्त निजी सचिव श्री प्रवीण मोरया, महानिदेशक समाज कल्याण श्री बीए डार, अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त श्री अली अफसर खान, अतिरिक्त उपायुक्त श्री जहूर अहमद मीर, संयुक्त निदेशक योजना श्री इम्तियाज अहमद, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री उबैद उल खजीर (जेकेएएस) और जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी। यात्रा के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री ने 6.75 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित सरकारी जिला अस्पताल बांदीपोरा में 1000 एलपीएम ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र और सरकारी माध्यमिक विद्यालय सदरकूट बाल...