संदेश

दिल्ली एनसीआर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बागपत जिले की ग्रामीण पृष्ठभूमि से मेट्रो में सेवा देते हुए उत्कृष्ट विशिष्ट सेवा पद से सम्मानित होकर इशराक अहमद सिद्दीकी ने किया क्षेत्र का नाम रोशन

चित्र
 Report By : S.A.Betab उत्तर पूर्वी दिल्ली, मां-बाप के लिए उस वक्त सबसे ज्यादा खुशी होती है जब उनके बच्चे पुरस्कृत होते हैं। दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद पर सेवा दे चुके पूर्व सब इंस्पेक्टर इलियास सिद्दीकी के पुत्र इशराक अहमद सिद्दीकी ने दिल्ली मेट्रो में उत्कृष्ट सेवा देकर अपने मां -बाप व क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।पूर्व सब इंस्पेक्टर इलियास सिद्दीकी बताते हैं कि उन्होंने कांस्टेबल के पद से दिल्ली पुलिस में नौकरी की शुरुआत की थी और सब इंस्पेक्टर पद पर रिटायर हुए। गत दिवस मेट्रो के स्थापना दिवस समारोह में उनके पुत्र इशराक अहमद सिद्दीकी ने एटी के पद पर उत्कृष्ट विशिष्ट सेवा पद पर पुरस्कृत होकर गौरांवित किया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन डी एम आर सी में असिस्टेंट टेक्निकल के पद पर तैनात इशराक अहमद सिद्दीकी को बेहतरीन सेवा देने के लिए प्रबंध निदेशक विशिष्ट सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार डीएमआरसी के तीसवे स्थापना दिवस के मौके पर भारत मंडपम प्रगति मैदान  नई दिल्ली में दिया गया। यह पुरस्कार प्रबंध निदेशक डीएमआरसी डॉक्टर विकास कुमार,सेक्रेटरी रोड ट...

जब जमना पार में बढ़ते अपराध पर कुछ ना कह पाए तो अपने कुछ गुंडे भेजकर हम पर हमला करने की ओछी हरकत कर डाली।

उत्तर पूर्वी दिल्ली कांग्रेस एवं आम आदमी पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर हुए हमले के बाद इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के कार्यालय बाबरपुर में एक  प्रेस कॉन्फ्रेंस , कन्हैया कुमार के मीडिया प्रभारी ने कहा कि जब मुद्दों पर जवाब देते ना बना, जब सड़कों की खस्ता हालत पर जवाब ना दे पाए,जब उत्तर पूर्वी दिल्ली के ट्रैफिक की समस्या पर कुछ ना बोल पाए, जब जमना पार में बढ़ते अपराध पर कुछ ना कह पाए तो अपने कुछ गुंडे भेजकर हम पर हमला करने की ओछी हरकत कर डाली। कल का हमला भाजपा समर्थित अपराधियों द्वारा असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए किया गया है। ये साफ़ है की मनोज तिवारी चुनाव हार रहे हैं और बौखलाहट में अपने पालतू गुंडों से हमारे प्रत्याशी पर लगातार हमला कर रहे हैं। हमने इसकी शिकायत चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस में दर्ज करवाया है। ब्रह्मपुरी पार्षद छाया शर्मा जी ने भी इस विषय में उन भाजपा समर्थित अपराधियों की शिकायत दर्ज कराई है।हम लगातार यही बात  दोहराते रहे हैं की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा लोकतंत्रऔर संविधान की हत्या करना चाहते हैं। इस चुनाव में कई भाजपा सांसद प्रत...

राजनाथ सिंह ने रोड शो निकाल कर मांगा जन समर्थन मनोज तिवारी ने दाखिल किया नामांकन

चित्र
नई सोच के साथ नए भारत के निर्माण में लगी है मोदी सरकार जनता ने मन बना लिया है इस बार 400 पार:राजनाथ सिंह। उत्तर पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनोज तिवारी ने आज अपने सहयोगियों के साथ नंद नगरी स्थित डीएम कार्यालय नामांकन पत्र दाखिल किया जिससे पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में एक रोड शो निकाला गया जिसमें हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए इस अवसर पर दिल्ली लोकसभा चुनाव प्रभारी ओमप्रकाश धनखड़ प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा लोकसभा चुनाव प्रभारी विष्णु मित्तल संयोजक राजा इकबाल सिंह भाजपा नेता सतेंद्र सिंह अनिल शर्मा जिला कन्हैया मित्तल मनीष कश्यप जिला अध्यक्ष पूनम चौहान मनोज त्यागी विधायक मोहन सिंह बिष्ट अजय महावर जितेंद्र महाजन नीलकांत बक्शी आनंद त्रिवेदी मीडिया प्रभारी दीपक चौहान सहित सभी जिला पदाधिकारी निगम पार्षद मंडल अध्यक्ष एवं हजारों कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी मनोज तिवारी के लिए जन समर्थन की अपील की रोड शो के दौरान क्षेत्र निवासियों ने रोड शो में शामिल लोगों का 30 स्थान पर मंच लगाकर स्वागत किया जिसमें अलग-अलग समाज के प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर ...

दिल्ली की एक अदालत ने 2020 में हुए दंगों के एक मामले में 11 आरोपियों को आरोपमुक्त किया।

चित्र
  नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने 2020 में हुए दंगों के एक मामले में 11 आरोपियों को आरोपमुक्त करते हुए कहा कि उन पर कथित अपराध करने का कोई गंभीर संदेह नहीं है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पुलस्त्य प्रमाचला 11 लोगों के खिलाफ मामले की सुनवाई कर रहे थे, जिन पर 23 फरवरी, 2020 को दयालपुर के शेरपुर चौक पर दंगा, पथराव, तोड़फोड़ और आगजनी करने वाली भीड़ का हिस्सा होने का आरोप था। मामले के साथ नौ अन्य शिकायतें भी जोड़ी गई थीं। अदालत ने कहा, “यह नहीं कहा जा सकता कि इस मुकदमे में जिन घटनाओं का जिक्र किया गया, उनमें से किसी में भी आरोपियों की संलिप्तता को लेकर गंभीर संदेह है। वास्तव में मामले में जोड़ी गईं अन्य शिकायतों से संबंधित घटना के लिए दोषी पाए जाने के संबंध में कोई विशेष सबूत नहीं है…।” चार मार्च के एक आदेश में, अदालत ने कहा कि यह दिखाने के लिए कोई विशेष सबूत नहीं है कि आरोपी आपराधिक साजिश में शामिल थे। न्यायाधीश ने कहा, “मुझे लगता है कि आरोपी अजमत अली, शादाब आलम, नावेद, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद शाकिर, नदीम, मोहम्मद सोहेल, सुल्तान अहमद, वाजिद, सुलेमान और मोहम्मद फईम आरोपमुक...

डासना स्थित अनंत होटल जो पूर्व में मेट्रो होटल के नाम से था में अबतक कई हत्या हो चुकी है पर गाजियाबाद प्रशासन करवाई करे

चित्र
   आज दिनांक 30 अक्टूबर 2023 को ऑल इंडिया मजलिस ए इतेहादुल मुलमिन जनपद गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष डा मेहताब अली,महानगर अध्यक्ष पंडित मनमोहन झा गामा के नेतृत्व में जनपद गाजियाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में ओयो होटल अवैध रूप से चल रहा है,एवं डसना स्थित अनंत होटल जो पूर्व में मेट्रो होटल के नाम से था में अबतक कई हत्या हो चुकी है पर गाजियाबाद प्रशासन करवाई करे की मांग को लेकर ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को सौंपा गया। महानगर अध्यक्ष पंडित मनमोहन झा गामा ने कहा की अगर इन अवैध होटल पर करवाई नही होता है तो ऑल इंडिया मजलिस ए इतेहादुल मुस्लमिन धरना देने को बाध्य होगी।    ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से पूर्व चेयर मैन हाजी आरिफ अली,हाजी फखरुद्दीन सैफी,पूर्व मेयर प्रत्यासी दिलशाद मलिक,धौलाना विधानसभा अध्यक्ष सदाकत अली राणा,वार्ड 66 अध्यक्ष चांद कसार,विपिन मिश्रा,सुनील पालीवाल,नजर राजपूत,नगर अध्यक्ष शाहिद,साजिद त्यागी,जफर मोहम्मद,चौधरी इकराम,अब्दुल रहमान, मो नासिर,जान आलम, सोकिन सलमानी,रिजवान हसरत, मो जावेद,नफीस, मो शाहिद खान,आमिर,आदि सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।       ...

वर्तमान व निवर्तमान मंडल अध्यक्षों को किया सम्मानित

चित्र
मंडल अध्यक्ष संगठन की रीढ़ की हड्डी पूनम चौहान* उत्तर पूर्वी जिला में आज वर्तमान व निवर्तमान मंडल अध्यक्षों को किया गया सम्मानित। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पूनम चौहान ने की जिसमे विधायक अजय महावर निवर्तमान जिला अध्यक्ष मोहन गोयल उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष पूनम चौहान ने जिला कार्यालय पर पूजा अर्चना कर  सभी को नया रजिस्टर सौंपते हुए कहा कि मंडल अध्यक्ष संगठन की रीढ़ की हड्डी है और वर्तमान मंडल अध्यक्षों को निवर्तमान अध्यक्षों का मार्गदर्शन और अनुभव लेकर काम करना है। मंडल अध्यक्षों की बदौलत जिला हमेशा नम्बर 1 ही रहेगा। अजय महावर ने कहा कि सबका साथ सबका विकास की भावना से कार्य करना है और बूथ व समिति के हर कार्यकर्ता को संगठित कर आगे बढ़ना है। मोहन गोयल ने निवर्तमान मण्डल अध्यक्षों को बधाई देते हुए उनका सम्मान किया और धन्यवाद कहा और बोले इनकी बदौलत आज यह जिला हमेशा अग्रणी श्रेणी में है। बैठक मे महामंत्री गुलाब सिंह राठौड़ संजय त्यगी डॉ यू के चौधरी मीडिया प्रभारी दीपक चौहान योगेंद्र सिंह राजोरा ठाकुर अवधेश सिंह  व समस्थ अपेक्षित श्रेणी उपस्थित रही।

उत्तर पूर्वी दिल्ली पुलिस द्वारा ईद उल अजा और कावड़ यात्रा के मद्देनजर शांति समिति की मीटिंग का आयोजन

चित्र
 उत्तर पूर्वी दिल्ली पुलिस द्वारा एक शांति समिति की मीटिंग का आयोजन सीलमपुर कार्यालय पर किया गया। इस मीटिंग में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया जिसमें eid-ul-adha और कावड़ यात्रा के त्यौहार को देखते हुए शांति बनाए रखने में योगदान के लिए शांति समिति के सदस्यों को अवगत कराया गया।'ईद-उल-जुहा' और 'कांवड़ यात्रा' के मद्देनजर और जनता-पुलिस संबंधों को मजबूत करने के लिए, उत्तर-पूर्वी जिले में 'भाईचारा समिति' के सदस्यों के साथ एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें बेहतर समन्वय, सामाजिक सद्भाव और सुरक्षा सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।  और क्षेत्र के नागरिकों की सुरक्षा।  #दिल्लीपुलिसकेयर्स

नेहा सिंह राठौर को भेजे गए यूपी पुलिस के नोटिस पर राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

चित्र
नई दिल्ली नेहा सिंह राठौर को कानपुर देहात पुलिस ने यूपी में का बा सीजन दो को लेकर नोटिस जारी किया है। यहां अकबरपुर कोतवाली अंतर्गत शहजादपुर के इंद्रलोक कालोनी निवासी ससुराल के पते पर  नेहा को 160 सीआरपीसी के तहत नोटिस दी गई है। कानपुर देहात जनपद के अकबरपुर कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार शुक्ल की तरफ से भेजी गई नोटिस में कहा गया है कि इस गीत से समाज में वैमनस्य और तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई है। पूछा गया है कि यह गीत स्वयं लिखा है या किसी अन्य ने। पूछा गया है कि क्या यूट्यूब चैनल और ट्विटर पर खुद यह गीत अपलोड किया है।  नोटिस में तीन दिन के भीतर जवाब न देने पर आईपीसी की धाराओं में कार्यवाई की चेतावनी दी गई है। इस कार्यवाही को देखकर राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष करण सिंह कोचर ने कहा कि यह बिल्कुल अनुचित कार्रवाई है और राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी उत्तर प्रदेश पुलिस की इस कार्यवाही की निंदा करती है उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नेहा सिंह राठौर को गिरफ्तार किया गया गया कोई दिल्ली गर्ल कार्यवाही की गई तो राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी आंदोलन के लिए मजबूर होगी

आज ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के महानगर अध्यक्ष पंडित मनमोहन झा गामा ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर शहीद नगर स्थित श्री शिव दुर्गा मंदिर के प्रांगण में खिचड़ी वितरण की

चित्र
आज ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के महानगर अध्यक्ष पंडित मनमोहन झा गामा ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर शहीद नगर स्थित श्री शिव दुर्गा मंदिर के प्रांगण में खिचड़ी वितरण की है पंडित मनमोहन झा गामा ने कहा कि मकर संक्रांति समस्त भारतवासियों के जीवन में नया उमंग और उन्नति लाए खिचड़ी वितरण करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व कार्यवाहक जिला अध्यक्ष शाहिद सैफी पूर्व पार्षद यामीन अंसारी महानगर सचिव इब्राहिम सेफी महानगर उपाध्यक्ष आमिर खान विपिन मिश्रा अजय कुमार कौशल सम्राट आदि लोग मौजूद रहे

सर्दी से राहत अभियान एक कोशिश -हमदर्द नेशनल फाउन्डेशन कोशिश-

चित्र
 सर्दी से राहत अभियान एक बेहतरीन कोशिश- अब्दुल रहमान देश की राजधानी दिल्ली में इस बार बहुत सर्दी हो रही है,इस बार हो रहीं सर्दी से सबसे ज्यादा परेशान और इस सर्दी का असर गरीबों और बेघरों को होता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमदर्द नेशनल फाउंडेशन ने हर साल की तरह इस साल भी "सर्दी से राहत" कैंपेन चला रहा है। हमदर्द नेशनल फाउन्डेशन ( M.R.E.C) की तरफ से सर्दी से राहत  कैंपेन के द्वारा ये कोशिश कर रहा है की दिल्ली में ठंड से बेहाल गरीब, जरूरतमंद और बेघर लोगों को सर्दी से राहत देने की कोशिश कर रहा है। हमदर्द नेशनल फाउन्डेशन ( M.R.E.C) अपनी ये मुहिम सोफिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी की मदद से दिल्ली के अलग अलग इलाकों में पहुंचा रहा है। हमदर्द नेशनल फाउन्डेशन ( M.R.E.C) और सोफिया एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी दिल्ली के अलग अलग इलाकों में जाकर कंबल बांटने का काम कर रहा हैं जिसके ज़रिए से उन लोगों को मदद पहुंचाने का काम किया जा रहा है जो सर्दी से बचने का इंतजाम नहीं कर सकते हैं। इस मुहिम में सीलमपुर विधानसभा के विधायक अब्दुल रहमान भी शामिल हुए उनका कहना है की "सर्दी में परेशान हाल...

समाचार पत्र वंदेमातरम के मुरशिद करीम के बाद आमिर सलीम की मौत पर पत्रकारों में शोक की लहर।

चित्र
 पत्रकारों की मौत पर डेमोक्रेटिक प्रेस क्लब की शोक सभा में दी गई श्रद्धांजलि। नई दिल्ली (अनवार अहमद नूर) दिल्ली में प्रिन्ट मीडिया को भारी झटका लगा है। अभी पिछले दिनों वंदेमातरम के मुरशिद करीम की अचानक मौत हुई और अब उर्दू के वरिष्ठ पत्रकार आमिर सलीम के निधन के समाचार ने मीडिया से जुड़े लोगों को ग़मग़ीन कर दिया है। वह उर्दू अख़बार हमारा समाज में दिल्ली के सम्पादक थे।  बहुत ही अच्छे इंसान और अपने काम में बहुत ईमानदार और मिलनसार व्यक्ति थे। इनकी मृत्यु की ख़बर के पश्चात आईटीओ के प्रेस एरिया में एक शोक सभा डेमोक्रेटिक प्रेस क्लब के तत्वावधान में आयोजित की गई। जिसमें दुख प्रकट करते हुए शोक श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा में डेमोक्रेटिक प्रेस क्लब के सईद अहमद (वैब वार्ता न्यूज़ एजेंसी), इक़बाल अहमद, इमरान कलीम, अनवार अहमद नूर, जावेद रहमानी, परवीन कुमार,शिवानी जलोटा,दीपक, सलमान, बृजेश,साफ़िन,शक्ति माथुर, विचित्र सिंह,फहद भाई,रवि सोनी, तुषार मिश्रा, अब्दुर रशीद, आदि ने भाग लिया। सभी ने अपने शब्दों में मरहूम मुरशिद करीम के लिए दुआ की। इमरान कलीम ने कहा कि वह एक अच्छे हमदर्द और मददगार थे...

भीम ब्रिगेड की वर्षगांठ पर 12 दिसम्बर को प्रदान किए जाएंगे भीम योद्धा अवार्ड

चित्र
 भीम ब्रिगेड की वर्षगांठ पर 12 दिसम्बर को प्रदान किए जाएंगे भीम योद्धा अवार्ड नई दिल्ली (अनवार अहमद नूर)    जनता को न्याय और अधिकार दिलाने के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक संघर्ष का बिगुल बजाते हुए आजीवन संघर्षरत प्रोफ़ेसर भीम सिंह द्वारा गठित भीम ब्रिगेड की दसवीं वर्षगांठ पर भीम योद्धा अवार्ड प्रदान किए जाएंगे। भीम ब्रिगेड ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव जोली खोसला ने बताया कि आने वाली 12 दिसम्बर 22 को  सुबह 10 बजे से एस. एस. एस. स्टूडियो, सनातन धर्म मन्दिर के सामने, निकट निर्माण विहार मैट्रो स्टेशन दिल्ली में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें न सिर्फ़ प्रोफेसर भीम सिंह जी को स्मरण किया जाएगा बल्कि भीम ब्रिगेड के संघर्ष और कार्यों को उजागर करते हुए विशिष्ट और उत्कृष्ट कार्यों के लिए भीम योद्धा अवार्ड प्रदान किए जाएंगे। राजीव जोली खोसला ने बताया कि भीम ब्रिगेड का गठन शेर ए जम्मू कश्मीर प्रोफ़ेसर भीम सिंह जी ने 12 तारीख़ 12 महीना 2012 वर्ष को 12 बजकर 12 मिनट 12 सेकंड पर जंतर मंतर से जनता को न्याय व अधिकार दिलाने के लिए किया था। इसका मुख्य नारा और उद्दे...

दिल्ली नगर निगम में 134 सीटें जीतकर आम आदमी पार्टी ने हासिल किया बहुमत

चित्र
नई दिल्ली एमसीडी चुनाव के नतीजे अब पूरी तरह साफ हो चुके हैं. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 134 वार्ड जीतकर 250 सदस्यीय नगर निकाय में पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया. वहीं दिल्ली नगर निगम में पिछले 15 वर्षों से काबिज भारतीय जनता पार्टी ने 104 वार्डों पर जीत दर्ज की. दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की इस जीत पर दिल्लीवासियों को बधाई दी. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की कमान संभालने के लिए ‘अपने बेटे, भाई’ को चुनने के लिए उनका धन्यवाद किया.  दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे अब पूरी तरह साफ हो चुके हैं. दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनाव में 134 वार्ड जीतकर 250 पार्षदों वाले नगर निकाय में पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया. वहीं नगर निगम में पिछले 15 वर्षों से काबिज भारतीय जनता पार्टी ने 104 वार्डों पर जीत दर्ज की. इसके अलावा कांग्रेस ने 9 वार्ड और 3 वार्ड निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीते. दिल्ली में पिछले साल तीनों निगमों का एक बार फिर विलय होने के बाद यह पहला एमसीडी चुनाव था. एमसीडी चुनाव में AAP की जीत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के रा...

वार्ड 243 से कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी हज्जन सबीला बेगम ने डोर टू डोर किया प्रचार

चित्र
  शउत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद वार्ड 243 के बाबू नगर में कांग्रेस प्रत्याशी हज्जन सबीला बेग़म ने डोर टू डोर प्रचार किया। जहां वार्ड की महिलाओं ने घरो से निकल कर उन्हें दुआऐ और सभी ने कांग्रेस को वोट करने का किया। हज्जन सबीला बेगम प्रत्याशी मुस्तफ़ाबाद वार्ड 243 के पति हाजी मो. ख़ुशनूद सदस्य कार्यकारिणी समिति दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुस्तफाबाद वार्ड 243 के बाबू नगर में पद-यात्रा के दौरान हाजी मो. खुशनूद को लोगो का भारी संख्या में मिला सहयोग

ऑपरेशन "अंकुश" के तहत, टीम पीएस भजनपुरा ने एक सक्रिय ऑटो-लिफ्टर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया और चोरी की 03 मोटरसाइकिलें बरामद कीं*।

चित्र
 *उत्तर पूर्व जिला*प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 15.11.2022 *ऑपरेशन "अंकुश" के तहत, टीम पीएस भजनपुरा ने एक सक्रिय ऑटो-लिफ्टर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया और चोरी की 03 मोटरसाइकिलें बरामद कीं*।  • चोरी की 03 मोटरसाइकिलें बरामद। अपराधियों/असामाजिक तत्वों को रोकने और नागरिकों के बीच सुरक्षा की भावना को बढ़ाने के लिए सड़क और संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पूर्वोत्तर जिले द्वारा शुरू किया गया विशेष अभियान "अंकुश" जारी है।  *एमसीडी चुनाव-2022* की जारी प्रक्रिया को देखते हुए *कार्रवाई तेज कर दी गई है* दिनांक 14.11.22 को यमुना विहार में वाहन चोरी करने की कोशिश कर रहे एक ऑटो लिफ्टर को पकड़ने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम जिसमें एसआई आकाश कुमार, एएसआई बनवीर और कांस्टेबल शामिल थे।  अनुज मोरल अस्पताल, यमुना विहार, दिल्ली के पास मौके पर पहुंचे जहां शिकायतकर्ता श्याम सुंदर पुत्र दाता राम निवासी कल्याण पुरी दिल्ली मिले और ऑटो उठाने वाले को पुलिस टीम को सौंप दिया और बताया कि वह मोरल अस्पताल में काम करता है.  एक क्लर्क।  आज उसने अपनी मोटरसाइकिल अस्पताल के सामने खड़ी की थी...
 *NORTH EAST DISTRICT* PRESS RELEASE Dated -14.11.2022 *WITH THE APPREHENSION OF TWO CCLs, BLIND, ATTEMPT TO MURDER CASE SOLVED BY TEAM PS WELCOME* • Knife Used In The Commission Of Crime Recovered. On 09.11.2022, information from GTB Hospital regarding stab injury to one person namely Tejas S/o Rakesh Sharma aged about 26 years r/o Chhajjupur, East Babarpur was received at PS Welcome.Immediately a police team reached at the Hospital but the patient was found unconscious and not fit for the statement.  Accordingly, a case FIR No. 719/22, u/s 307 IPC, PS Welcome, Delhi was registered and investigation taken up. During course of investigation, it surfaced that the victim had been stabbed in the area of Kabir Nagar on 08.11.22. A police team comprising SI Himanshu, HC Amit, HC Sandeep  &  Const. Udham under the supervision of SHO PS Welcome scanned and analysis CCTV footages of the area. After detailed examination of the CCTV footage, police team zeroed-in on susp...

पुलिस की दादागिरी और सीनाजोरी की शिकार महिला पीड़िता को जान का ख़तरा। कोर्ट में तारीख़ पर न जाने के लिए बनाया जा रहा है दबाव। ज़िला जज से लगाई न्याय की गुहार

चित्र
नई दिल्ली (संवाददाता)दिल्ली पुलिस अपने तीन कार्य, शांति, सेवा, न्याय का भले ही कितना दम भरे। लेकिन उत्तर पूर्वी जिला थाना दयालपुर में कार्यरत एसएचओ ने दिल्ली पुलिस के उपरोक्त मिशन को ताक पर रखते हुए अपनी मनमानी और अत्याचार का नमूना पेश किया। जिसका कलंक दिल्ली पुलिस के सिर से अभी तक उतरा भी नहीं है कि अब पीड़िता को देख लेने और भुगत लेने और वकीलों से,पत्रकारों से पिटवाने की धमकी दी जा रही है। मामला पिछले साल अगस्त 2021 का है, दो किराएदारों के झगड़े में एसएचओ ने दिव्यांग दंपत्ति हमीदा बेगम पत्नी मुमताज को थाने दयालपुर उठा कर ले गए, रात के समय में एसएचओ ने सविधान कानून को ताक पर रख कर महिला को बुरी तरह पीटा और उस पर कई केस लगाने की धमकी देते हुए एक केस भी दर्ज कर दिया था, पीड़ित महिला ने अपने साथ हुए जुल्म को मीडिया के सामने बयान किया तो मामला खुला, महिला ने अपने साथ हुए ज़ुल्म की लिखित शिकायत दिल्ली पुलिस के उच्चाधिकारियों व अन्य कई विभागों में दी लेकिन इंसाफ न मिलता देख पीड़िता ने कोर्ट से गुहार लगाई जिस की 7 नवंबर को कोर्ट नंबर 66 एमएम उत्तर पूर्वी के यहां सुनवाई होनी है लेकिन इस से पहल...

*संचालन "अंकुश*" के तहत, टीम पीएस सीलमपुर ने *एक सक्रिय स्नैचर/ऑटो-लिफ्टर* को *एक रिसीवर* के साथ गिरफ्तार किया और निम्नलिखित को बरामद किया:-

चित्र
 *उत्तर पूर्व जिला*  प्रेस विज्ञप्ति  दिनांक 05.11.2022  *संचालन "अंकुश*" के तहत, टीम पीएस सीलमपुर ने *एक सक्रिय स्नैचर/ऑटो-लिफ्टर* को *एक रिसीवर* के साथ गिरफ्तार किया और निम्नलिखित को बरामद किया:-  • *04 चोरी के दोपहिया वाहन*।  • *02 चोरी हुए मोबाइल फोन*  उत्तर-पूर्वी जिले द्वारा शुरू किया गया विशेष अभियान "अंकुश" स्ट्रीट और संगठित अपराध पर अंकुश लगाने, अपराधियों / असामाजिक तत्वों को रोकने और अधिक महत्वपूर्ण रूप से नागरिकों में सुरक्षा की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से जारी है। 04.11.2022 को, एचसी जयवीर, एचसी नवनीश और एचसी लोकेश सहित पुलिस टीम गश्त करते समय लगभग 6.00 बजे गुरुद्वारा सीलमपुर, दिल्ली के पास जीटी रोड पर पहुंची और स्कूटी पर एक व्यक्ति को धर्मपुरा से गलत दिशा में आते देखा।  पुलिस की मौजूदगी को भांपते हुए उसने बचने के लिए अचानक यू-टर्न लिया लेकिन उसकी स्कूटी फिसल गई और वह नीचे गिर गया।  उसकी हरकत पर शक होने पर पुलिस टीम उसके पास पहुंची।  स्वामित्व संबंधी दस्तावेज पूछने पर वह झांसा देने लगा और कोई पेश नहीं कर सका।  स्कूटी ...

चोरी हुए तीन मोबाइल फोन की बरामदगी के साथ, टीम पीएस नंद नागरी, दो हताश स्नैचरों और चोरी हुए मोबाइल फोनों के एक रिसीवर को गिरफ्तार किया*।

चित्र
 *उत्तर पूर्व जिला*  प्रेस विज्ञप्ति  दिनांक- 29.10.2022  *चोरी हुए तीन मोबाइल फोन की बरामदगी के साथ, टीम पीएस नंद नागरी, दो हताश स्नैचरों और चोरी हुए मोबाइल फोनों के एक रिसीवर को गिरफ्तार किया*।    दिनांक 26.10.2022 को दिल्ली के पीएस नंद नगरी में हनुमान मंदिर, नंद नगरी के पास शनि बाजार के पास तीन लोगों द्वारा मोबाइल फोन छीनने की शिकायत प्राप्त हुई.   तदनुसार, एफआईआर संख्या 813/2022 दिनांक 27.10.2022 यू/एस 379/356/34 आईपीसी पीएस नंद नगरी के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच की गई।  जांच के दौरान एसआई नीरज सिंह, एचसी सुभाष, एचसी शिवराज, कांस्टेबल सहित एक पुलिस टीम।  कलिक तोमर और कॉन्स्ट।  परमजीत ने एसएचओ/नंद नगरी की देखरेख में आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को स्कैन और विश्लेषण किया।  तकनीकी निगरानी लगाई गई थी और सूत्रों से स्थानीय खुफिया जानकारी भी जुटाई गई थी।  पूरी तरह से स्कैन करने पर शिकायतकर्ता द्वारा बताए गए कॉन्फिगरेशन से मेल खाने वाले तीन संदिग्ध व्यक्तियों को जीरो-इन किया गया।  उनकी तस्वीरें पहचान के लिए अलग-अलग समूहों मे...

हम केयर- ए कम्युनिटी पुलिसिंग इनिशिएटिव के तहत, "उम्मीद" नाम की एक लाइब्रेरी का उद्घाटन सीएडब्ल्यू सेल, नंद नगरी, दिल्ली* में किया गया है।

चित्र
 *पूर्वोत्तर जिला*  प्रेस विज्ञप्ति  दिनांक: 29.10.2022  *हम केयर- ए कम्युनिटी पुलिसिंग इनिशिएटिव के तहत, "उम्मीद" नाम की एक लाइब्रेरी का उद्घाटन सीएडब्ल्यू सेल, नंद नगरी, दिल्ली* में किया गया है।  पुस्तकालयों की श्रृंखला में दिनांक 28.10.2022 को श्री संजय कुमार सेन, आईपीएस, पुलिस उपायुक्त, उत्तर-पूर्व जिला, श्री अंकित सिंह, आईपीएस, अपर की उपस्थिति में एक पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया।  डीसीपी-I/एनईडी, सुश्री संध्या स्वामी, अतिरिक्त।  डीसीपी-द्वितीय/एनईडी, जिला पुलिस टीम (टीम एनईडी), नागरिक भाईचारा समिति के सदस्य और बड़ी संख्या में छात्र।  पुस्तकालय का नाम * "उम्मीद" रखा गया है।  उम्मीद एक सामुदायिक पुलिसिंग आउटरीच कार्यक्रम है जो सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देकर एक सामंजस्यपूर्ण समाज बनाने पर केंद्रित है।  छात्र इस पहल के शुरू से ही इसके अभिन्न अंग रहे हैं।  सामुदायिक पुलिसिंग पहल को मजबूत करने की दिशा में यह एक और कदम है क्योंकि सेवाएं सार्वजनिक व्यक्तियों/छात्रों के लिए उपलब्ध होंगी।  इस पहल के पीछे का विचार *अल्पसंख्य बच्च...