संदेश

खेल लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्रिकेट के क्षितिज पर उभरता सितारा, आशु ने 60 बॉल में बनाये 200 रन, 21 छक्के व 17 चौके की खेली शानदार पारी

चित्र
 मेरठ के पंचवटी क्रिकेट अकादमी का मैदान उस वक्त एक ऐतिहासिक मैच का गवाह बना जब डायनेमिक और इलाइट ईगल के बीच 25 ओवर के खेले गए मैच में डायनेमिक की टीम ने पहले खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए। जिसमें फैज सैफी ने 86 रन और अभिषेक सिंह ने 47 रन का योगदान दिया। जिसके जवाब में इलाइट ईगल की टीम ने 218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 12.4 ओवर में 220 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। हालांकि 217 रन का स्कोर कम नहीं होता है लेकिन आज के इस मैच के हीरो आशु रहे जिन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से दर्शकों का मन मोह लिया। आशु ने 60 बॉल में 21 छक्के और 17 चौके लगाकर 200 रन का स्कोर बनाया । कहते है कि, मेरठ में क्रिकेट प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और इसी तरह मेरठ में क्रिकेट का भविष्य उज्जवल रहा है। आज का मैच में आशु की शानदार बैटिंग देखकर हर दर्शक के मुंह से यही निकल रहा था की क्या शानदार पारी है । आज के मैच में आशु की शानदार पारी ने यह साबित कर दिया की कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं होता। 

सरधना के आंसू ने एक बार फिर इतिहास रच दिया 67बाँल में बनाये 154 रन

चित्र
सरधना (मेरठ ) सेंट चार्ल्स इंटर कॉलेज में चल रहे टूर्नामेंट एमपीएल में महताब इलेवन के  खिलाड़ी आशु ने आज एक मैराथन पारी खेलकर इतिहास रचने का काम किया। सरधना नगर के इतिहास में पहली बार 20 ओवर के मैच में किसी खिलाड़ी ने 154 रन बनाकर सरधना का गौरव बढ़ाया है। मात्र 67 बॉल में 154 रन जिसमे 16 छक्के और 8चौके लगाकर आंशू ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्र की क्रिकेट प्रतिभा को पटल पर लाने का काम किया है। आज के मैच में महताब इलेवन ने पहले बैटिंग करते हुए 214 रन बनाए जिसके जवाब में सरधना नाइट राइडर्स 17 ओवर में 135 रन पर ढेर हो गई ।और इस तरह से यह मैच महताब इलेवन ने 79 रन से जीत लिया। आज के मैच का मैन ऑफ द मैच आशू को दिया गया।

आशु की 57 बॉल में 110 रन की शानदार पारी से जीता मेहताब 11

चित्र
सरधना (मेरठ)  मोंट फोर्ट प्रीमियर लीग मैच (MPL) के पहले सीजन में ग्रामीण क्षेत्र की क्रिकेट प्रतिभाएं निखरकर सामने आ रही है। संत चालर्स इंटर कालेज मैदान में खेले गये मैच में महताब इलेवन की और से खेलते हुए आशू ने 57 बाल में 110 रन की शानदार पारी खेलकर क्रिकेट प्रेमियों का मन मोह लिया। आशू ने अपनी शानदार पारी में 10 चौके और 7 छक्के लगाये।महताब इलेवन ने 20ओवर के मैच में  पहले खेलते हुऐ 192 रन बनाये । जिसके जवाब में सरधना स्ट्राइकर्स ने खेलते हुऐ केवल 152 रन ही बन सकी। सरधना स्ट्राइकर्स की ओर से सर्वाधिक स्कोर सुफियान का रहा।  जिसने 36 रन बनाये। इस  तरह महताब इलेवन ने यह मैच 35 रन से जीत लिया। महताब इलेवन के नोनीत ने 4 और तल्हा ने 3 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच आशु को मिला। सरधना सहाइ‌कर्स की ओर से सचिन तालियान ने दो और अरबाज ने एक विकेट लिया।

इसवा पीएल-2 के फाइनल में बदायूं टाइगर ने रोहिल्ला फाइटर्स को 22 रनों से हराकर इसवा पीएल-2 ट्रॉफी जीत कर मनाया शानदार जश्न।

चित्र
 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, बदायूं टाइगर के डॉक्टर आक़िब को इसवा पीएल-2 में शानदार खेल का प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया। बरेली, डॉक्टरों के संगठन इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन इसवा के तत्वाधान में बरेली के गंगा शील स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो दिवसीय इसवा प्रीमियर लीग सीजन 2 का शानदार आयोजन किया गया। 2 मार्च को इसवा प्रीमियर लीग के 10 मैच हुए, और 3 मार्च इतवार को 10 लीग मैच दो सेमी फाइनल व फाइनल सहित 13 मैच खेले गए, इसवा पीएल-2 में फ़ाज़िल सुपर किंग, शमशाद लाइंस, मैक्स लाइफ लाइंस, बदायूं टाइगर्स, फ़ैज़ फाइटर्स, नईम फिज़ा फाइटर्स, हैदर चिश्ती सुल्तान, नियाज़ी फाइटर्स, रोहिला फाइटर्स, अल मदीना रेसर्स, सहित 10 टीमों के दो ग्रुपों में लीग मैच हुए, लीग मैचों से जीतकर आने वाली नईम फिज़ा फाइटर्स की टीम ने पहले सेमीफाइनल में बल्लेबाजी करते हुए सात ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 48 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसको बदायूं फाइटर्स की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 53 रन बनाकर पहला सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे सेम...

मोदीपुरम मेरठ में खेले गए मैच में एक बार फिर आशू ने शानदार पारी खेलते हुए 35 बॉल में 111 रन की पारी खेली।

चित्र
मेरठ के मोदीपुरम स्थित नीलकंठ इंस्टिट्यूट के ग्राउंड पर एक मैत्री मैच का आयोजन किया गया। जिसमें आहद इलेवन और एसजी लायन टीम के बीच मैच खेला गया। आहद इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 195 रन बनाए। आहद इलेवन की ओर से आशू ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 35 बॉल में 111 रन की पारी खेली। जिसमें 12 छक्के और 8 चौके लगाए। एक बार फिर आशू की ताबड़तोड़ बैटिंग ने यह साबित कर दिया कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।  जिसके जवाब में एस जी लायंस पीछा करने के लिए एसजी लायन की तरफ से होकई ने 56 रन भूरा ने 38 रन और शोएब ने 31 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। मैच का मैन ऑफ द मैच इमरान कैफी को दिया गया।

जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता 17 वर्ष का आयोजन

चित्र
 Report By : Anand Sharma आज दिनांक 12.09. 2022 को जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता  17 वर्ष का आयोजन रा0 ई0 कालेज मेरठ के मैदान पर हुआ,, ,,प्रतियोगिता का उद्घाटन सह जि0वि0नि0  मेरठ श्रीमती रितु तोमर ने किया,,रा0ई0का0 ने वाईस प्रिन्सिपल  अनिल दत्त शर्मा  भी साथ रहे ,,इस अवसर पर मंडलीय कीड़ा  प्रभारी सुषमा यादव , एस एस डी लाल कुर्ती  के पी ई टी गोरव चौधरी,, बी ए वी की मुक्ता  चोधरी, माछरा के उपेन्द्र तोमर ,नेशनल लालकुरती  के शिव कुमार शर्मा  जी ,,आर्थिक जी की तरूणिका ढाका जी ,,क्रिकेट कोच बलराम जी व अंपायर शकील जी उपस्थित रहे ,,,आज की विशेष बात ये रही कि इस  परतियोगिता  मे पूर्व मंडलीय कीड़ा प्रभारी  आनन्द शर्मा,,पूरव क्रीडा  प्रभारी इकबाल जी व योगेश पालीवाल जी भी सहयोग रहा,,मेरठ पूर्व की टीम ने निर्धारित  12ओवरो मे 82रन बनाये , जबाब मे मेरठ पशिचम की टीम केवल  55 रहो पर ही ढेर हो गयी,,,कल 19  वर्ष  के छात्रो की प्रतियोगिता  इसी मैदान पर होगी,,,

गाँधी स्टेडियम पीलीभीत में पीलीभीत फुटबॉल लीग-2022 के शुभारंभ के अवसर पर जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक ने प्रतिभागी खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट आज दिनांक 07 सितंबर 22 को गाँधी स्टेडियम, पीलीभीत में दिनांक 07 सितंबर 22 से 11 सितंबर 22 तक आयोजित होने वाली पीलीभीत फुटबॉल लीग-2022 का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी पीलीभीत,  पुलकित खरे एवं पुलिस अधीक्षक पीलीभीत, दिनेश कुमार पी0 ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देकर उनका उत्साहवर्धन किया। उपस्थित लोग  कपिल देव पीलीभीत फुटबॉल संघ अध्यक्ष, सुरेश कौशल सचिव, असित शुक्ला ज्वाइंट सेक्रेट्री, मसूद हसन खां वरिष्ठ उपाध्यक्ष, देव सिंह चिंटू वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजेश उपाध्यक्ष, सिद्धार्थ अग्रवाल, चेतन संरक्षक आदि

भारतीय महिला मुक्केबाज निकहत जरीन ने कॉमनवेल्थ गेम में रच दिया इतिहास, जीता गोल्ड मेडल

चित्र
  भारतीय महिला मुक्केबाज निकहत जरीन ने कामनवेल्थ गेम्स 2022 के 48-50 किलोग्राम भारवर्ग के महिला बॉक्सिंग फाइनल मुकाबले में नाइजीरिया की बॉक्सर को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में नाइजीरिया की मैकनाल को निखत जरीन ने एकतरफा अंदाज में हराया। वो अपनी तीनों राउंड में उनसे आगे रहीं और अंत में उन्हें 5-0 से जीत मिली और साथ ही उन्होंने कामनवेल्थ गेम्स 2022 में अपना पहला गोल्ड मेडल भी हासिल किया।  निकहत जरीन ने तीनों राउंड में अपनी विरोधी को एक बार भी खुद पर हावी नहीं होने दिया। उन्होंने पहले राउंड में 5-0 की बढ़त बनाई थी तो वहीं दूसरे राउंड में भी उनका शानदार खेल जारी रहा और बढ़त 5-0 की ही रही। तीसरे राउंड में नाइजीरिया की मुक्केबाज पूरी तरह से पस्त नजर आ रही थीं और निखत इस राउंड में भी पूरी तरह से उन पर हावी रहीं। इस राउंड के बाद जजों ने सर्वसम्मत निर्णय देते हुए उन्हें 5-0 से विजेता घोषित कर दिया।  14 जून 1996 को   तेलंगाना   के निज़ामाबाद में मुहम्मद जमील अहमद और परवीन सुल्ताना के घर जन्मीं ज़रीन ने केवल 13 साल की उम्र में ही बॉक्सिंग शुरू कर दी थी। ...

पद्मावती क्रिकेट क्लब व फील्ड मास्टर्स के बीच होगा बरेली प्रोफेशनल क्रिकेट ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  पद्मावती टीम पहले ही फाइनल में प्रवेश कर चुकी है बरेली -  क्रिकेट मास्टर्स क्लब समिति द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम में बरेली प्रोफेशनल क्रिकेट ट्रॉफी के चौथे दिन पहला सेमी फाइनल पेरेंट्स एसोसिएशन एवं फील्ड मास्टर्स के बीच खेला गया, फील्ड मास्टर्स की टीम द्वारा 20 ओवर में 4 विकेट के नुक्सान पर 216 रनों का विशाल लक्ष्य पेरेंट्स एसोसिएशन के सामने रखा गया। पहले सेमी फाइनल मैच की शुरुवात के अवसर पर क्रिकेट मास्टर्स क्लब समिति के पदाधिकारियों ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात कर मैच के लिए अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की।  विशाल स्कोर का पीछा करते हुए पेरेंट्स एसोसिएशन 20 ओवर में  9 विकेट के नुकसान पर केवल 181 रन ही बना सकी । मैन ऑफ द मैच  की ट्रॉफी फील्ड मास्टर्स के खिलाड़ी अर्पित तरफदार को क्रिकेट मास्टर्स क्लब समिति के पदाधिकारियों द्वारा प्रदान की गई । क्रिकेट मास्टर्स क्लब समिति के आशीष जौहरी ने बताया कि संभावित इस टूर्नामेंट का फाइनल अगले रविवार को खेला जाएगा। जिसकी सूचना दोनो ही फाइनल में पहुं...

स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली मे हुआ प्रोफेशनल क्रिकेट ट्रॉफी का शानदार शुभारंभ

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  टूर्नामेंट में बरेली की आठ टीमों ने लिया भाग बरेली -  क्रिकेट मास्टर्स क्लब समिति द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम में बरेली प्रोफेशनल क्रिकेट ट्रॉफी का शुभारंभ हुआ । इस टूर्नामेंट में बरेली की आठ टीम, जिसमेँ आई आई ए, पेरेंट्स एसोसिएशन,सी ए टाइगर्स, बरेली क्रिकेट क्लब इलेवेन, फील्ड मास्टर्स, पावर स्पार्टन, पद्मावती क्रिकेट क्लब,एवं टीडीसी टाइगर्स आदि ने हिस्सा लिया है। टूर्नामेंट की शुरुवात आज के पहले होने वाले मैच की दोनों टीमों द्वारा राष्ट्रगान गाकर किया गया। उदघाटन के अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि आईएमए अध्यक्ष डॉ विमल भारद्वाज एवं सलोनी हॉस्पिटल के डॉ एम एम अग्रवाल जी ने सभी खिलाडियों से मुलाकात की। टूर्नामेंट का पहला मैच फील्ड मास्टर्स एवं सी ए इलेवेन के बीच खेला गया। जिसमेँ फील्ड मास्टर्स ने 8 विकेट खोकर सी ए इलेवेन को 175 रनों का लक्ष्य दिया। विशाल स्कोर का पीछा करती हुई सी ए इलेवेन की टीम 7 विकेट खोकर मात्र 83 रन ही बना सकी। पहले मैच में मैन ऑफ़ द मैच की ट्रॉफी फील्ड मास्टर्स टीम के मयंक को क्रिकेट मास्टर्स क...

सरफराज खान बने रणजी ट्रॉफी 2022 के मैन ऑफ द प्लेयर , शम्स मुलानी ने लिए सर्वाधिक 45 विकेट रच दिया इतिहास

चित्र
 Report By S A Betab  2022 में रणजी ट्रॉफी का खिताब जीतकर मध्यप्रदेश ने इतिहास रचने का कार्य किया है।  वही रणजी ट्रॉफी के इस पूरे  सीजन में अपनी बल्लेबाजी से कोहराम मचाने वाले मुंबई के सरफराज Khan प्लेयर  ऑफ द सीरीज रहे सरफराज खान ने इस सीरीज में सबसे अधिक 982 रन बनाए जिसमें  4 शतक और दो अर्धशतक बनाए।  मुंबई के  शम्स मुलानी ने सर्वाधिक 45 विकेट लिए इस दौरान उन्होंने 6 बार  एक मैच में 5 विकेट और दो बार 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड कायम किया उनका सर्वश्रेष्ठ  167 रन पर 11 विकेट लिये ।  शम्स ने 54 मेडन ओवर भी फेंके 

सरधना नाइट राइडर्स ने जीता एसपीएल टूर्नामेंट

चित्र

सरधना प्रीमियर लीग का फर्स्ट क्वालीफायर मैच Sardhana Knight Riders Ne Jita match

चित्र

Sardhana ke SPL tournament आज का मुकाबला रहा रोमांचक

चित्र

सरधना प्रीमियर लीग मैच में आज सुपर किंग ने रॉयल चैलेंजर सरधना को 27 रन से हराया

चित्र

सरधना प्रीमियर लीग मैच में आज सरधना राइडर्स ने पिंक पैंथर को हराया

चित्र