सरधना के आशु ने 25 ओवर के मैच में जडा दोहरा शतक, 217 रन का स्कोर बनाया 16 छक्के और 26 चौके लगाए
सरधना (मेरठ) ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है ऐसी ही एक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन एक बार फिर एक क्रिकेट मैच में देखने को मिला। मोंटफोर्ट क्रिकेट अकादमी और ब्लैक ड्रैगन के बीच सरधना के संत चार्ल्स इंटर कॉलेज पर खेले गए एक मैच में मोंटफोर्ट क्रिकेट अकादमी ने 25 ओवर के मैच में तीन विकेट पर 318 रन का विशाल स्कोर बनाया। आज के मैच में आशु ने एक बार फिर शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 86 बॉल में 217 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसमें 16 छक्के और 26 चौक मारे। मोंट फोर्ट क्रिकेट अकादमी की ओर से शिवम ने 24 शादान मलिक ने 25 और शिवम चौधरी ने 18 रन का योगदान दिया। जिसके जवाब में ब्लैक ड्रैगन 25 ओवर में 6 विकेट पर 221 रन ही बना सकी। जिसमें राजन ने 53 अवनीत चौधरी ने 38, अक्षत खत्री ने 27 अभिषेक चौधरी ने 26, आकाश चौधरी ने 30 रन बनाए। इससे पूर्व आशु ने छह बॉल में छह छक्के और तेरे बोल में 52 रन का स्कोर भी बनाया था।