क्रिकेट के क्षितिज पर उभरता सितारा, आशु ने 60 बॉल में बनाये 200 रन, 21 छक्के व 17 चौके की खेली शानदार पारी
मेरठ के पंचवटी क्रिकेट अकादमी का मैदान उस वक्त एक ऐतिहासिक मैच का गवाह बना जब डायनेमिक और इलाइट ईगल के बीच 25 ओवर के खेले गए मैच में डायनेमिक की टीम ने पहले खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए। जिसमें फैज सैफी ने 86 रन और अभिषेक सिंह ने 47 रन का योगदान दिया। जिसके जवाब में इलाइट ईगल की टीम ने 218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 12.4 ओवर में 220 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। हालांकि 217 रन का स्कोर कम नहीं होता है लेकिन आज के इस मैच के हीरो आशु रहे जिन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से दर्शकों का मन मोह लिया। आशु ने 60 बॉल में 21 छक्के और 17 चौके लगाकर 200 रन का स्कोर बनाया । कहते है कि, मेरठ में क्रिकेट प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और इसी तरह मेरठ में क्रिकेट का भविष्य उज्जवल रहा है। आज का मैच में आशु की शानदार बैटिंग देखकर हर दर्शक के मुंह से यही निकल रहा था की क्या शानदार पारी है । आज के मैच में आशु की शानदार पारी ने यह साबित कर दिया की कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं होता।