संदेश

उत्तर प्रदेश के समाचार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पीलीभीत समाजवादी पार्टी कार्यालय पे काशीराम जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया*

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत : बामसेफ DS4 बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर आज समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया मान्यवर काशीराम के चित्र पर माल्यार्पण कर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई वह उनके व्यक्तित्व वक्तृत्व पर चर्चा की गई उक्त अवसर पर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने कहा की मान्यवर कांशीराम ने अपना जीवन दलित व कमजोर वर्ग की लड़ाई लड़ने में ही अब समर्पित किया तथा उन्होंने दलित कमजोर वर्ग व पिछला वर्ग के लोगों को राष्ट्र की मुख्य धारा में जोड़कर राजनीतिक आर्थिक व सामाजिक संरक्षण प्रदान करने का कार्य किया बामसेफ बसपा भारत की स्थापना कर उन्होंने देश की राजनीति की मुख्य धारा में दलित व पिछड़े वर्ग को संगठित कर अपने हक की लड़ाई लड़ने हेतु जागृत किया एवं दलित व पिछड़े वर्ग को संगठित कर बहुजन समाज पार्टी की स्थापना कर दलित व पिछड़ों को राजनीतिक वर्चस्व प्रदान करने का काम किया उक्त अवसर

समाजवादियों ने मनाई स्वर्गीय काशीराम की पुण्यतिथि

चित्र
 Report By:Anita Devi   बहेड़ी :आज दिनांक 09/10/2024 को समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर देश में दलितों, पिछड़ों, गरीबों में जागरूकता की अलख जगाने वाले मान्यवर कांशीराम जी की पुण्यतिथि मनाई गई। विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां के अलावा कई वक्ताओं ने मान्यवर कांशी राम जी के जीवन पर प्रकाश डाला और बताया कि हमें देश को बचाने के लिए मान्यवर काशीराम जी के आदर्शों पर चलना होगा ।   इस मौके पर मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, एस, सी,प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्ष जय सिंह सागर,अंबेडकर वाहिनी के विधानसभा अध्यक्ष हरीश कुमार सागर, डा, वेद प्रकाश सागर, तेन सिंह जाटव, सुनील कुमार जाटव, जसवंत सिंह सागर , हर सरूप मौर्य, हर प्रसाद मौर्य,विधानसभा सचिव सिद्धार्थ शर्मा,विधानसभा महासचिव हाशिम अली, जोन प्रभारी अखलाक अहमद नेता जी,विधानसभा उपाध्यक्ष मुशर्रफ अंसारी, इरशाद अली नेता जी, रिज़वान शानू, नगर मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी आदि मौजुद रहे।

भाजपा सदस्यता अभियान के तहत प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का एक दिवसीय पीलीभीत दौरा हुआ

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* सदस्यता अभियान 2024 के निमित मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का पीलीभीत के विभिन्न कार्यक्रमों में रहना हुआ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने डोर टू डोर जाकर बूथ नम्बर 297 पर कई लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। इसके बाद जिला कार्यालय पहुंचकर सभी जनप्रतिनिधि, जिला पदाधिकारी,मण्डल पदाधिकारी,मोर्चा पदाधिकारी व सैकड़ों पदाधिकारियों को सम्बोधित किया और फिर अंत में एक बैंकेट हॉल पहुंचे जहां पर सैकड़ों लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई और सभा को सम्बोधित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि पीलीभीत सदैव भाजपा का गढ़ रहा है, यहां के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं जन-मानस ने कभी निराश नहीं किया।पीलीभीत को संगठन द्वारा जो निर्धारित लक्ष्य है जिसमें बूथ स्तर पर 200 और जिला स्तर पर को 3 लाख सदस्य बनाकर संगठन अपने लक्ष्य को पार करना है। इस सदस्यता अभियान को गति देने हेतु गति देने हेतु 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर विशेष सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। भाजपा कार्यकर्ता हर बूथ पर जाकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

चित्र
 Report By: Anita Devi  10/09/2024 को बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव  अता उर रहमान  के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र  के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी की ज़िले वार समीक्षा बैठक में शामिल हुए जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव जी से रूबरू होने का शानदार मौका मिला । बहेड़ी विधानसभा से जो कार्यकर्ता सपा कार्यालय लखनऊ पहुंचे उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं  विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, ज़िला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह, विधानसभा महासचिव हाशिम अली,कोषाध्यक्ष हर स्वरूप मौर्य,    चौधरी पुष्पेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी,तौफीक मलिक आदि  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले।

बरेली में 57 वें उर्सेे शराफ़ती का पोस्टर जारी, 05 सितंबर परचम कुशाई से होगा उर्स का ऐलान व 12 सितंबर से होगा उर्स आग़ाज़।

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से नाज़िश अली की रिपोर्ट। बरेली, आज दिनांक 03 सितंबर 2024 बरोज़ मंगल दोपहर 3:00 बजे दरगाह हज़रत शाह शराफ़त मियां पर "57 वें उर्स-ए-शराफ़ती के संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई।दरगाह शरीफ के साहिबे सज्जादा हज़रत शाह मोहम्मद गाज़ी मियां हुज़ूर के साहिबज़ादे जनाब सादकैन मियां सकलैनी की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता हुई।हज़रत सादकैन मियां सकलैनी ने प्रेस को बताया कि हमारे दादा पीर शराफ़तुल औलिया किब्ला हज़रत शाह मौलाना शराफ़त अली मियां क़ादरी मुजद्दिदी अलैहिर्रहमा एक अज़ीम बुज़ुर्ग हस्ती हैं आपका शुमार बड़े औलिया ए किराम में होता है, इस साल आपका 57 वां सालाना उर्स मुबारक खूब शान ओ शौकत के साथ मनाया जायेगा।  दरगाह के मीडिया प्रभारी हमज़ा सकलैनी ने प्रेस से मुखातिब होकर बताया कि उर्दू माह के रबीउलअव्वल शरीफ़ की पहली तारीख़ यानि 5 सितंबर 2024 को जुलूसे परचम कुशाई से हमेशा की तरह माहे ईद मिलादुन्नबी का इस्तकबाल और उर्स-ए-शराफ़ती का ऐलान किया जायेगा, परचम कुशाई की रस्म अपने रिवायती अंदाज़ में खूब शान ओ शौकत के साथ अदा की जायेगी, जुलूस अपने तयशुदा मुकर्रर

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

चित्र
Report By:AnitaDevi  बहेडी(बरेली) मोहन लाल गंज की विधानसभा सरोजनी नगर के गुसाईं गंज में बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्री विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्याम लाल पाल जी व बहेड़ी विधायक प्रदेश महासचिव माननीय अता उर रहमान जी शमिल हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम लाल पाल व प्रदेश महासचिव श्री अता उर रहमान जी का फूल माला पहनाकर शानदार स्वागत और सम्मान किया गया । इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्याम लाल पाल जी ने सभी प्रदेश वासियों को भगवान शिव की आराधना उपासना के पवित्र माह श्रावण की बधाई और शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस पवित्र माह को भारतीय परंपरा के हिसाब से मिलजुल कर मनाएं सभी की भावनाओं का खयाल रखें ताकि हमारी सामाजिक एकता को कोई नुकसान न पहुंचे भोले की कृपा सभी पर बनी रहे और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा के भाजपा सरकार से सभी परेशान हैं लोकसभा चुनाव में आदरणीय अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में 37 सीटें जीतकर देश की तीसरे नंबर की पार्टी बनी है समाजवादी पार्टी ,अ

प्रेस मीडिया और पत्रकारिता को चौथा स्तँभ कहा जाता हैं , लेकिन पत्रकारिता एक ज़िम्मेदारी के साथ साथ जोखिम भरा कार्य भी होता हैं ! वी के बशीर

चित्र
रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी मुरादाबाद, चौथा स्तंभ या चौथी शक्ति शब्द प्रेस और समाचार मीडिया को संदर्भित करता है!  जिसमें वकालत की स्पष्ट क्षमता और राजनीतिक मुद्दों को तैयार करने की अंतर्निहित क्षमता दोनों शामिल हैं ! इस शब्द की व्युत्पत्ति पारंपरिक यूरोपीय अवधारणा से उत्पन्न होती है ,  जिसमें राज्य के तीन वर्ग शामिल हैं  :-पादरी :- कुलीन वर्ग  :- और आम जन मानक ! लोकतन्त्र के तीन स्तम्भ विधायिका  = कार्यपालिका एवं = न्यायपालिका = संविधान में वर्णित है, लेकिन मीडिया व प्रिंट मीडिया एवं टी वी के बढ़ते दायरे एवं प्रभाव लोकतन्त्र का चौथा स्तम्भ मीडिया लोकतन्त्र कारण इसे कहा जाने लगा है ! पत्रकार ( रिपोर्टर ) उस व्यक्ति को कहते हैं जो समसामयिक घटनाओं ,  लोगों , एवं मुद्दों आदि पर सूचना एकत्र करता है एवं जनता में उसे विभिन्न माध्यमों की मदद से फैलाता है। इस व्यवसाय या कार्य को पत्रकारिता कहते हैं। संवाददाता एक प्रकार के पत्रकार हैं। पत्रकार के पास अधिकार तो बहुत हैं , जैसे अभिव्यक्ति की सवतंत्रता , प्रशन पूछने का अधिकार , सरकार से उसकी नीतियाँ  व कार्यक्रम जानने का अधिकार , सरकार और विपक्ष दोनों

नगीना-मुख्य विकास अधिकारी की अनुपस्थिति में एसडीएम की अध्यक्षता में चले तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में।

 Report By: Afsar Siddiqui  नगीना (बिजनौर ) कब्रिस्तान वक्फ कमेटी के अध्यक्ष मौ0 इरफान अंसारी ने दंबग दो सगे भाईयों द्वारा सौ वर्ष पुराने सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड उत्तर प्रदेश लखनऊ में दर्ज कब्रिस्तान पर किए अवैध रूप से क़ब्ज़े को मुक्त कराने की शिकायत दर्ज कराकर कब्रिस्तान को मुक्त कराने कि मांग। शिकायती पत्र में मांग की गई है कि  ज्ञात हो कि नगर के बीचोंबीच पुरानी आबादी के मौहल्ला कायस्थी सराय के मौजा हुसैनपुर प्रर्थी के खसरा नंबर 6 के क्षेत्रफल संख्या 0-304 में सौ वर्ष पुराना एक कब्रिस्तान है। जिसमें आज भी पुरानी व नयी कब्रें मौजूद हैं। कब्रिस्तान में पुर्वजों से ही नगर के कई मोहल्लों के मुस्लिम समाज की सभी बिरादरी के मुर्दों का दफीना होता चला आ रहा था। कब्रिस्तान की देखरेख के लिए एक अल्वी परिवार को पूर्वजों ने छोड़ रखा था। 26-2-1979 में कब्रिस्तान की देखरेख कर रहे अल्वी परिवार के सदस्य  कब्रिस्तान में खड़े पेड़ों को खुर्द-बुर्द कर रहे थे। तभी आपस में बैठकर दोनों पक्षों का एक समझौता लिखा गया था। कोई भी पक्ष कब्रिस्तान में खड़े पेड़ों,व कब्रिस्तान को खुर्द-बुर्द नहीं करेगा। और ना ह

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एस एन इंटर कॉलेज में एक गोष्टी का आयोजन किया गया*

चित्र
 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से संवाददाता शाहिद खान की रिपोर्ट* एस एन इंटर कॉलेज पीलीभीत में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण एवं पर्यावरण से सम्बन्धित एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के मुख्य अतिथि पर्यावरण चिन्तक एवं लेक्चरर टी एच खान साहब रहे। टी एच खान साहब ने छात्र/छात्राओं को पौधारोपण से सम्बन्धित जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगर हम भूमि में पौधारोपण कर रहे हैं तो किस प्रकार से करना चाहिए और अगर गमले में पौधारोपण कर रहे हैं तो उसकी मिट्टी किस प्रकार से तैयार करनी चाहिए, उन्होंने प्रैक्टिकल करके एवं प्रदर्शन विधि द्वारा बताया कि कम्पोज मिट्टी को किस प्रकार से तैयार किया जाए जिससे कि वो पौधे के लिए पोषक तत्वों से परिपूर्ण हो और उसमें पौधा भली भांति जीवित रह सके और उन्होंने कहा कि पौधा रोपण एवं उसके संरक्षण की जिम्मेदारी गवर्नमेंट की नहीं है बल्कि ये मानव जाति का नैतिक कर्तव्य है कि पेड़ पौधों की रक्षा स्वयं करें और उसको जीवित रखने में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।पौधारोपण के बाद हम समझते हैं कि हमारी जिम्मेदारी अब खत्म हो गई ऐसा नहीं है बल्कि पौधे को प्रति

गर्मी के मौसम में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अमरिया ने राहगीरों के लिए ठंडे शरबत का प्याऊ लगाया*

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से संवाददाता शाहिद खान की रिपोर्ट* उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अमरिया द्वारा इस भीषड़ गर्मी में नगर के मैन बाजार में स्टाल लगाकर  शरबत का वितरण किया गया जिसमे अमरिया थानाध्यक्ष व तहसीलदार अमरिया ने भी पहुंच कर राहगीरों को शरबत पिलाया  इस भीषड़ गर्मी में  राहगीरों को अपना गला तर कर के काफी राहत मिली  उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर महामंत्री इमरान कादरी ने बताया कि शरबत का प्याऊ अमरिया नगर के मुख्य बाजार में लगाया गया जिसमे उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अमरिया के सभी पदाधिकारियों ने राहगीरों को शरबत पिलाकर गर्मी में राहत दी , ज़िला उपाध्यक्ष जहीर मालिक ने कहा इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम समय समय पर व्यापार मंडल अमरिया करता रहा है और भविष्य में भी करता रहेगा , ज़िला अध्यक्ष एम ए जीलानी ने अमरिया उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों को बधाई दी है इस पुण्य काम के लिए साथ ही ज़िले की सभी तहसीलों के नगर अध्यक्ष व महामंत्री से अपेक्षा की है की सभी लोग इस भीषड़ गर्मी में अपने अपने नगर व कस्बों में प्याऊ लगा कर ये पुण्य कार्य करे  इस काम मुख्य र

मुरादनगर गंग नहर पर महिलाओं के चेंजिंग रूम में कैमरा लगाकर अश्लील वीडियो बनाने वाले महंत की असलियत हो सकती है बहुत भयानक, मोबाइल में 300 से अधिक महिलाओं के वीडियो मिले

चित्र
Report By : S A Betab गाजियाबाद. मुरादनगर में ‘छोटा हरिद्वार’ कहे जाने वाले गंगनहर घाट परिसर में महिला चेंजिंग रूम के ऊपर महंत मुकेश गोस्वामी ने सीसीटीवी कैमरा लगा रखा था. एक महिला की शिकायत के बाद महंत के मोबाइल पुलिस ने जब्त किया था. अब इस मामले में बड़ा खुलाया हुआ है. मोबाइल में 300 से अधिक महिलाओं के वीडियो मिले हैं. इनमें 70 से ज्यादा फुटेज चेंजिंग रूम की बताई जा रही हैं. पुलिस मोबाइल को पुराना डेटा रिकवर करने के लिए लैब में भेजने की तैयारी कर रही है. जब्त किए गए महंत के मोबाइल की बारीकी से जांच की जा रही है. महंत के मोबाइल में पांच दिन की रिकॉर्डिंग मिली है. पांच दिन के अंदर सैकड़ों महिलाओं ने चेंजिंग रूम में कपड़े बदले थे. पुलिस को अंदेशा है कि महंत बहुत समय से महिलाओं का वीडियो बना रहा था. सीसीटीवी सिर्फ महंत के मोबाइल से कनेक्ट था, जबकि शनि मंदिर घाट की जिम्मेदारी महंत का बेटा, उनकी पत्नी और अन्य लोग संभालते थे. पुलिस को शक है कि महंत किसी गिरोह से मिला हुआ था, जो ऐसी वीडियो क्लिप खरीदते हैं. महंत के मोबाइल का पिछला डेटा रिकवर करने के लिए उसे लैब भेजने की तैयारी की जा रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस बार बनारस से तीसरी बार आसान नहीं है चुनाव जीत पाना, आखिर क्यों?

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए लखनऊ से मुस्तकीम मंसूरी की ख़ास रिपोर्ट। बनारस में नरेंद्र मोदी के खिलाफ़ बेरोज़गारी, पेपर लीक,  युवाओं के ओवर ऐज होने,व अग्नि वीर जैसे मुद्दों ने मोदी की हैट्रिक को खतरे में डाला। लखनऊ, बनारस से लगातार सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के अनुसार इस बार बनारस के युवाओं के बीच नरेंद्र मोदी के खिलाफ लहर चल रही है। इसके मुख्यतः तीन  कारण है। युवाओं में तेजी से बढ़ती बेरोजगारी, बार-बार परीक्षाओं का पेपर लीक होना, जिसके कारण परीक्षा का ना हो पाना, और लाखों युवाओं का ओवर ऐज हो जाना, जिसको लेकर युवाओं में मोदी सरकार के ख़िलाफ़ जबरदस्त विरोध का माहौल बना हुआ है। इसके अलावा युवाओं में अग्नि वीर योजना में चार साल की सेना में भर्ती की प्रक्रिया को लेकर सरकार के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा भी देखा जा रहा है। हैरत की बात तो यह है की बनारस के चुनाव में जहां मंदिर का मुद्दा समाप्त है, वही हिंदू मुस्लिम, मंदिर मस्जिद, मंगलसूत्र जैसे मुद्दे भी युवाओं को प्रभावित नहीं कर पा रहे हैं। इसी तरह कमर तोड़ महंगाई को लेकर महिलाओं में भी मोदी का मंगलसूत्र वाला मुद्दा भी विफल हो चुका है। बल्

कांग्रेसी कार्यकर्ता कन्हैया कुमार को वोट ना दें: अरविंदर सिंह लवली*

चित्र
 14600 करोड रुपए के विकास कार्य हमारी जीत का आधार बनेंगे:मनोज तिवारी* उत्तर पूर्वी दिल्ली भारतीय जनता पार्टी लोकसभा कार्यालय में आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ जिसमें प्रत्याशी मनोज तिवारी चुनाव प्रभारी विष्णु मित्तल जिला अध्यक्ष पूनम चौहान भाजपा नेता अरविंद सिंह लवली नीलकांत बक्शी आनंद त्रिवेदी अमित मलिक दीपक चौहान पूर्व विधायक नीरज बैसोया शामिल रहे पत्रकारों को संबोधित करते हुए अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि दिल्ली के लोगों को केजरीवाल ने अभी कहा कि 2024 के 10th के अंदर 94% परीक्षा परिणाम आया इस बार दसवीं के बोर्ड के अंदर दिल्ली में 16496 बच्चों ने टेस्ट दिया उसमें से 94% बच्चे जो है 94% बच्चे पास हुए  मुख्यमंत्री जी को याद दिलाना चाहता हूं कि जो  पिछले वर्ष  तक दिल्ली में सरकार के स्कूलों से  2013 में 2 लाख बच्चे दसवीं की परीक्षा के लिए आते हैं आज 164000 यानी 2012-13 में दसवीं के बोर्ड में बैठे थे उससे 36000 बच्चे दिल्ली के स्कूल काम आए और उसके अनुसार रिजल्ट भी 5% कम रहा उन्होंने कहा कि केजरीवाल बसों में महिला सुरक्षा के लिए मार्शल लगाना चाहते थे लेकिन असलियत में मुख्यमंत्री निवास पर

मरियम इलेक्ट्रोपैथी हॉस्पिटल आंवला में रोहिलखंड मेडिकल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा रोहिलखंड रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट। रोहिलखंड रत्न सम्मान समारोह में डॉक्टर अशोक कुमार मौर्य चिकित्सक व रिसर्चर को डॉक्टर क़मर अंसारी ने गोल्ड मेडल पहनकर सम्मानित किया। रोहिलखंड रत्न सम्मान समारोह में विभिन्न जिलों के 50 इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सकों को भी रोहिलखंड रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। आंवला/बरेली, रोहिलखंड मेडिकल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की ओर से रोहिलखंड रत्न सम्मान समारोह का आयोजन मरियम इलेक्टोपैथी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर मोहम्मद क़मर अंसारी द्वारा आंवला में आयोजित किया गया, रोहिलखंड रत्न सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि डाक्टर अशोक कुमार मौर्य चिकित्सक व रिसर्चर को उनके तीस 30 वर्षों में इलेक्ट्रो होम्योपैथिक में उनके द्वारा शानदार रिसर्च करके कई गंभीर रोगों की औषधीय तैयार किए जाने पर डॉक्टर मोहम्मद क़मर अंसारी द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया, इस अवसर पर इलेक्ट्रो होम्योपैथी में प्रेक्टिस करने वाली बनारस की डॉक्टर शमा अंसारी, डॉक्टर हमीदुद्दीन सक़लैनी, डॉक्टर मुस्तकी़म सक़लैनी, शाहदाना हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर हसरत अली, अलीगढ़ के डॉक्

भारत में 2023 में लगातार छठे साल सबसे अधिक इंटरनेट शटडाउन दर्ज किया गया: रिपोर्ट

Report By : Ishfaq Wage नई दिल्ली: 2023 में लगातार छठे साल, भारत राज्य-स्वीकृत इंटरनेट शटडाउन की संख्या में दुनिया में सबसे आगे रहा, जैसा कि डिजिटल अधिकार और गोपनीयता संगठन एक्सेस नाउ द्वारा दस्तावेज किया गया है।संगठन ने बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में आरोप लगाया कि पिछले कैलेंडर वर्ष में भारत सरकार द्वारा कुल 116 इंटरनेट शटडाउन का आदेश दिया गया था, जबकि वैश्विक स्तर पर 283 राज्य-स्वीकृत शटडाउन थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में 2023 में 116 इंटरनेट शटडाउन में से 65 सांप्रदायिक हिंसा की प्रतिक्रिया में थे।  कुल 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शटडाउन का आदेश दिया गया, जिनमें से सात ने इंटरनेट सेवाओं को पांच या अधिक बार बाधित किया। रिपोर्ट के साथ जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, "भारत ने छठी बार कम से कम 116 बार शटडाउन दर्ज कर दुनिया के शटडाउन नेता का शर्मनाक पद संभाला है।"  "पिछले पांच वर्षों में, भारतीय अधिकारियों ने 500 से अधिक बार किल स्विच मारा है, जिससे बार-बार दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में लाखों लोग अंधेरे में डूब गए हैं।"विज्ञप्ति में बताया

डॉ. कन्हैया कुमार ने की न्याय की स्थापना के लिए चुनाव मुहीम में सहयोग देने की अपील

चित्र
-युमुना विहार में कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए सचिन पायलट व देवेंद्र यादव -घोंडा इलाके में पदयात्रा से शुरू हुआ प्रचार नई दिल्ली, 15 मई 2024 – उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार डॉ. कन्हैया कुमार ने बुधवार को घोंडा इलाके में पदायात्रा की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनता से न्याय की स्थापना के लिए चुनाव मुहीम में सहयोग देने की अपील की। इसके साथ ही उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभाओं के ऑब्ज़र्वर सहित कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर यमुना विहार में विस्तृत चर्चा की। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सचिन पायलट, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पंजाब प्रभारी श्री देवेंद्र यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार सहित अन्य नेता शामिल हुए। घोंडा में पदयात्रा को संबोधित करते हुए डॉ. कन्हैया कुमार ने कहा, ''मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके आशीर्वाद से अन्याय को जड़ से उखाड़ फेंकूंगा और न्याय की स्थापना के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा। कर्मठ व समर्पित कार्यकर्ताओं की एकजुटता बता रही है कि लोकतं

पूरनपुर के कम्पोजिट विद्यालय भायपुर मे स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकली गई।*

चित्र
*बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से संवाददाता शाहिद खान की रिपोर्ट* उपस्थिति बढाने को अभिभावकों को जागरूक करने का सिलसिला जारी पूरनपुर। स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढाने को लेकर जागरूकता रैली निकालने का सिलसिला जारी है।पूरनपुर के कम्पोजिट विद्यालय भायपुर मे स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकली गई। देहात क्षेत्र में सरकार की तमाम कोशिशें के बाद भी कुछ अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से गुरेज़ करते हैं या फिर बीच से ही स्कूल से निकाल लेते हैं। ऐसे में सरकार की मंशा पर पानी फिरता नजर आता है। इस स्थिति से निपटने के लिए जिले भर में स्कूलों के शिक्षक/शिक्षकाओं और बच्चों के साथ मिलकर जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। विद्यालय में नामांकन बढ़ाना एवं छात्र-छात्राओं को नियमित करने के उद्देश्य से रैली निकाली गई। बच्चे एवं अध्यापकगण उपस्थित रखना, पूरे जोश के साथ पढ़े सब बढे, मम्मी पापा हमे पढ़ाओ स्कूल मे चलकर नाम लिखाओ अब आइये सरकारी स्कूल, प्राइवेट जाइये भूल आदि नारे लगाते, बोलते रहे अभिभावको को नामांकन के लिए प्रेरित किया। प्रधानाध्यापक देवेन्द्र प्रकाश वाजपेयी ने कहा शिक्षा बच्चो क

*हिन्दू महासभा ने पत्रकार पर हुए मुकदमे के विरोध में एडीएम को दिया ज्ञापन*

चित्र
  बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए संवाददाता शाहिद खान की रिपोर्ट* पीलीभीत। अखिल भारत हिन्दू महासभा के द्वारा सोमवार को जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में महिला चिकित्सालय के डॉक्टरों द्वारा पत्रकार पर लिखाए गए मुकदमे की निष्पक्ष जाँच कर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कढ़ी से कढ़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई है।   ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद पीलीभीत में कार्यरत मुख्य चिकित्साधिकारी एवं उनके अधीनस्थ अधिकारीगणों द्वारा अपने अधिकारो का अनैतिक रूप से प्रयोग कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओ की कमियों के उजागर होने से बचने के लिये गलत प्रयोग किया जा रहा है। यदि कोई आमजन व्यक्ति या पत्रकार बंधु इस सम्बन्ध में कोई तथ्य प्रशासन के सामने रखता है तो उसको चुप कराने हेतु फर्जी मुकदमा लिखवाकर उसकी आवाज को दबाया जा रहा है पिछले कई दिनो से पीलीभीत जिले के विभिन्न समाचार पत्रो में चिकित्सा विभाग की कमियाँ उजागर हो रही है इसी क्रम में मौखिक शिकायतों के आधार पर पीलीभीत के दैनिक संध्या दो टूक अखबार के पत्रकार सुमित सक्सेना

दम है कितना दमन में तेरे, देख लिया है देख भी लेंगे – डॉ. कन्हैया कुमार

चित्र
-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले डॉ. कन्हैया कुमार  गठबंधन की आगामी रणनीति पर चर्चा नई दिल्ली, 12 मई 2024 – उत्तर पूर्वी दिल्ली से लोकसभा उम्मीदवार डॉ. कन्हैया कुमार ने रविवार को चुनाव प्रचार के बीच देर शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले। इस दौरान दोनों के बीच गठबंधन की आगामी रणनीति पर चर्चा भी हुई। वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी कहा कि इंडिया गठबंधन इस बार तानाशाही सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगा। इसके साथ ही डॉ. कन्हैया कुमार ने कहा कि जुल्म के खिलाफ सदैव सच्चाई और संघर्ष की जीत हुई है। इस बार भी देश की जनता इंडिया गठबंधन के साथ संघर्ष कर रही है। सच्चाई का साथ देने वाली जनता को भी पता चल चुका है कि धर्म और नफरत को नहीं न्याय करने वालों को जीत दिलानी है। मुख्यमंत्री केजरीवाल से मुलाकात करने के बाद उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. कन्हैया कुमार ने कहा कि संघर्ष करने वाले जेल जाने से नहीं डरते। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दम है कितना दमन में तेरे, देख लिया है देख भी लेंगे। दिल्ली की जनता जेल का बदला वोट से लेने को बेत

बसपा सुप्रीमो मायावती के उत्तराधिकारी एवं राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद की बढ़ती लोकप्रियता या भाजपा के दबाव में पद मुक्त किया गया आकाश आनंद को? #election2024 #mayavati #BSP #Aanandkumar

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए लखनऊ से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट। लखनऊ, बसपा सुप्रीमो मायावती के उत्तराधिकारी एवं राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद के आक्रामक भाषणों की शैली से घबराई भाजपा ने मायावती पर दबाव बनाकर नेशनल कोऑर्डिनेटर और मायावती के उत्तराधिकारी के पद से आकाश आनंद को हटाया जाना अपने आप में कई सवाल खड़े करता है। गौर तलब है की 28 अप्रैल को सीतापुर में दिए गए आकाश आनंद के आक्रामक भाषण से दलित समाज में जहां राजनीतिक चेतना जागृत हुई। वही भाजपा नेताओं पर आक्रामक होते हुए आकाश आनंद ने योगी और मोदी सरकार पर सबसे बड़ा हमला बोलते हुए भाजपा सरकार को संविधान विरोधी, दलित विरोधी बताते हुए योगी सरकार के बुलडोजर मॉडल को तालिबानी बताते हुए चुनाव आयोग तक को जमीनी हकीकत जानने की चुनौती दे डाली थी। आपको बताते चलें की आकाश आनंद की सभाओं में लगातार दलित समाज की बढ़ती भीड़ और युवाओं में उनकी बढ़ती हुई लोकप्रियता से भाजपा नेताओं के पसीने छूट रहे थे। वही आकाश आनंद लगातार अपने आक्रामक तेवरों से जहां विपक्षी दलों कांग्रेस और सपा को निशाने पर ले रहे थे वहीं दलित समाज को अपने भाषणों के माध्यम से भाजपा