संदेश

उत्तर प्रदेश के समाचर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भाजपा पर खूब बरसे अखिलेश यादव

चित्र
Report By:Anita Devi बहेड़ी| शुक्रवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने  इंडिया गठबंधन पीलीभीत से लोकसभा प्रत्याशी भगवत शरण गंगवार को जिताने के लिए पूरनपुर में सभा को संबोधित करते हुए कहा भाजपा की पहचान अब झूठ और लूट बन चुकी है| उन्होंने लोकनिर्माण में हुए घोटाले पर कहा आज मिडिया पर सरकार का दवाब है ख़बरें छपने से रोकी जा रही हैं यह वही भाजपा है किसानों की बात तो करती है परन्तु इनके मंत्री किसानों को थार से रौंद कर मरवा देते है जो इनके खिलाफ बोलता है उसके पीछे ईडी-सीबीआई लगा देते हैं|आज संबैधानिक संस्थाओ पर कब्ज़ा जमा रखा है| इसलिए कहा जा रहा है 24 में भाजपा जा रही है और इंडिया गठबंधन आ रहा है|सभा में भारी भीड़ देख सपा प्रमुख गदगद दिखाई दिए अंत में उन्होंने कहा सपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताकर संसद में भेज दीजिए सपा ने हमेशा गरीब मज़दूर किसान और नौजवान की खुशाली की बात की है| कार्यक्रम का संचालन बहेड़ी विधायक पूर्व मंत्री प्रदेश महासचिव व सपा के स्टार प्रचारक अता उर रहमान ने किया ।    पूरनपुर की इस विशाल चुनावी सभा में बहेड़ी विधानसभा से भी भारी संख्या में लोग पहुंचे जिसमें विधानसभा अध्यक्

ईद उल फितर के मौके पर तौफीक प्रधान ने नए कार्यालय के उद्घाटन के बाद नए अंदाज में ईद मिलन कार्यक्रम में दिया समानता का संदेश।

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, तौफीक प्रधान ने अपने नवनिर्मित कार्यालय के उद्घाटन पर अपनी बेटी काजल से फिता कटवा कर समाज को दिया नया संदेश। बरेली, आज देश भर में मनाए जा रहे हैं ईद उल फितर के त्योहार ईद के मुबारक मौके पर तौफीक प्रधान के कार्यालय का उद्घाटन तौफीक प्रधान की बेटी  द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जहां क्षेत्र के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे वहीं उद्घाटन के अवसर पर बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह, कोऑर्डिनेटर राजेश सागर, बामसेफ नेता सी बी कुरील, महेंद्र पाल सागर, पंकज कुरील, इंजीनियर संतोष अंबेडकर, दयाशंकर मौर्य, मुन्नालाल सागर, उपस्थित रहे, वही ईद के अवसर पर कार्यालय को तैयार करने और आकर्षित रूप देने वाले समस्त कारीगर उमर भाई इलेक्ट्रीशियन, नौशाद भाई पिलंबर, राशिद भाई कारपेंटर, इस्तकार भाई पॉलिश वाले, नदीम भाई टाइल्स पत्थर मिस्त्री, जावेद भाई पेंटर, इब्ने भाई शीशे वाले आदि ने अपने-अपने हुनर से कार्यालय की खूबसूरती में चार चांद लगाए, उक्त सभी लोगों की मेहनत, लगन, और बेहतरीन काम किए जाने पर सभी को सम्मानित किया जान

मानव श्रृंखला बनाकर रेडिसन स्टाफ ने ली मतदान की शपथ

चित्र
रिपोर्ट -मुस्तकीम मंसूरी  मतदान करने की शपथ लेता रेडिसन स्टाफ ) बरेली :  लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत में वृद्धि के उद्देश्य से मतदान जागरूकता अभियान के तहत होटल रेडिसन  में लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में मतदान करने की शपथ ली गई।होटल रेडिसन एमडी मेहताब सिद्दीकी की प्रेरणा से समस्त होटल स्टाफ ने जागरूकता कार्यक्रम के तहत मानव श्रृखला बनाकर ' मेरा वोट मेरी ताकत’ की शपथ के अंर्तगत निष्पक्ष, निर्भीक, बिना प्रलोभन और दबाब के मतदान करने और अन्य लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलवाई। और पहले मतदान फिर जलपान का संकल्प भी लिया।एमडी मेहताब सिद्दीकी ने स्टाफ को दिए संदेश में कहा कि अपने मत की कीमत समझो, उठो नया निर्माण करें, मताधिकार का प्रयोग करें हम, आओ सभी मतदान करे । शपथ ग्रहण समारोह के दौरान होटल रेडिसन जनरल मैनेजर हर्षित उप्पल ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बरेली के भावी कर्णधारों एवं युवाओं को मतदान संबंधी जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान समस्त स्टाफ व आस पास के लोगो को निष्पक्ष एवं निर्भय मतदान करने की शपथ भी दिलवाई गई। इस  दौरान जीएम हर्षित उप्

पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की जेल में मृत्यु मानवाधिकार का गंभीर मामला, कराई जाए सीबीआई जांच

चित्र
 लखनऊ, 29 मार्च 2024. रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की जेल में मृत्यु को मानवाधिकार का गंभीर मामला बताया है. मुख़्तार अंसारी के परिजन और कोर्ट में दिए गए उनके प्रार्थना पत्र में उनको खाने में ज़हर दिए जाने की साज़िश, कैद में हत्या की तरफ़ इशारा करती है. इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराई जाए. गौरतलब है कि अंसारी के परिजन उनके खाने में ज़हर देने से उनकी तबियत बिगड़ने के बाद उनकी चिकित्सा और सुरक्षा की मांग की जिसको समयनुसार न दिया जाना भी अंसारी के परिजनों के दावे कि ज़हर देकर उनकी हत्या की गई, इसकी जांच करवाई जाए को पुख्ता करता है. वहीं यह मामला और गंभीर हो जाता है जब मुख्तार अंसारी के बेटे ने पिछले साल सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि राज्य सरकार बांदा जेल में अंसारी की हत्या करने की योजना बना रही है. जिस पर सरकार ने शीर्ष अदालत को आश्वासन दिया था कि आवश्यकतानुसार सुरक्षा में वृद्धि की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हिरासत के दौरान अंसारी को कोई नुकसान ना हो. ऐसे में कोर्ट की अवमानना का भी सवाल है. इस याचिका में अंसारी को यूपी से बाहर दूसरी कि

लोकसभा चुनाव 2024 में सत्ता परिवर्तन के लिए भगवती चौपाल के माध्यम से महिलाओं को जागरुकता का संदेश देते हुए, शांति सिंह

चित्र
  रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी  समाजवादी महिला सभा की जिला अध्यक्ष शांति सिंह ने फरीदपुर क्षेत्र के एक दर्जन गांवों का भ्रमण कर सपा सरकार की नीतियों से महिलाओं को अवगत कराया। बरेली, समाजवादी महिला सभा की जिला अध्यक्ष शांति सिंह ने फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर क्षेत्र की महिलाओं से जनसंपर्क कर सपा की नीतियों से अवगत कराते हुए कहा की वर्तमान सरकार सभी मोर्चों पर विफल हो चुकी है। योगी सरकार में महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है, पेट्रोल डीजल गैस एवं घरेलू खाने पीने की चीज़ों की कीमत आसमान छू रही है। शांति सिंह ने कहा महिलाएं देश की आधी आबादी होने के बाद भी योगी सरकार में नारी सुरक्षा नारी सम्मान का नारा पूरी तरह से झूठा साबित हुआ है। उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में महिला उत्पीड़न एवं महिला अत्याचारों की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है, योगी की पुलिस महिला उत्पीड़न की घटनाओं को छुपा कर फर्जी आंकड़े पेश कर रही है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। वहीं पुलिस में भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ रहा है। लगातार अखबारों के माध्यम से योगी की भ्रष्ट पुलिस रिश्वत लेते हुए प

पीलीभीत पहुंचे सांसद वरुण गांधी का बीसलपुर चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट* अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिनी दौरे पर शुकवार को पीलीभीत पहुंचे सांसद वरुण गांधी का बीसलपुर के मानपुर चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। उसके बाद उन्होंने बिलसंडा ब्लॉक के ग्राम चरखौला, मझगवां, मरौरी घनश्यामपुर, मार, नवदिया मोहनपुर, भदेन कंजा, अमखेड़ा, जलालपुर मरेना, मन्निया, जयपालपुर शिवुआपुर, करेली, रांठ आदि गांवों में जनसंवाद कार्यक्रमों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ईमानदार नेता कभी अपना जमीर नही बेचते, किसी के ऊपर कभी अत्याचार नहीं करते। उनके लिए राजनीति सेवा का माध्यम होती है। वो अपनी ताकत का इस्तेमाल दूसरों को उठाने के लिए करते है। वरुण गांधी ने कहा कि इतने साल हमको यहां हो गए हमने कभी किसी पर अत्याचार नहीं किया, किसी में झगड़ा नहीं करवाया जबकि राजनीति के ऐसे लोग भी हैं जो अपने स्वार्थ के लिए किसी भी स्तर तक गिर जाते हैं। बोले कि जो दमन करे, जो दवाब डाले और लोगों को पीड़ित करे, जो अपनी ताकत का दुरुपयोग करे, अत्याचार करे वह राष्टवादी नहीं हो सकता भले ही वह कोई भी नारा लगाए। भारत माता की जय तभी

एक करोड़ खाली हैं सरकारी पद, क्यो नहीं हो रही भर्ती: सांसद* *जनसंवाद के दौरान सांसद वरुण गांधी ने व्यवस्था पर उठाए सवाल*

चित्र
 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट* पीलीभीत। सांसद वरूण गांधी ने अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन रविवार को पूरनपुर ब्लॉक क्षेत्र में जनसंवाद आदि कार्यक्रमों को संबोधित किया। इस दौरान सांसद ने कहा कि गांव के लोगों ने हमेशा मेरा और मेरी मां का सहोयाग किया जिसे कभी भुलाया नही जा सकता। यह जिला उनका परिवार है।  उन्होंने किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली में जब आंदोलन हुआ था, ​जिसमें 500 से अ​धिक किसान शहीद हुए थे। कोई भी सांसद उनके दुख, दर्द सुनने नहीं पहुंचा और न ही कोई उनके पक्ष में बोला। लेकिन देश का एकलौता सांसद हूं, जिसने उन पीड़ित किसानों के लिए आवाज उठाई। सांसद ने कहा कि आज एक करोड़ सरकारी पद खाली हैं, आखिर ऐसा क्यो हैं, भर्ती क्यों नहीं की जा रही है। मौजूदा समय में गावं-गांव में बेराजगारी है। लोग अपने परिवार को छोड़कर 500 किलो मीटर कमाने जाते हैं।सांसद ने कहा कि अस्पताल में अगर कोई सेठ पहुंच जाए तो उसकी ​​​खिदमत में सब लग जाते हैं। बेड मिल जाता है, लेकिन अगर गरीब दवा लेने जाए तो उसकी कोई भी नहीं सुनता हैं। उसको फर्श पर इलाज होता है। लोन व्यवस्

जो व्यक्ति मजलूम गैर मुस्लिम समुदाय से इंसानियत न रखता हो वो इस्लाम मजहब का नहीं - महमूद प्राचा

चित्र
मेरठ:-मुस्लिम व्यक्ति मजलूम गैर मुस्लिम समुदाय या मुस्लिम पसमांदा मजलूमों से इंसानियत न रखता हो वो इस्लाम मजहब का नहीं। भारतीय पसमांदा मुस्लिम महासभा का एक कार्यक्रम फ्लोरेंस इंटरनेशनल एकेडमी डा जाकिर हुसैन कॉलोनी और डा फारुख हुसैन के आवास पर  मिसन सेव कांस्टीट्यूशन के संस्थापक एडवोकेट मा महमूद प्राचा की अध्यक्षता में भारतीय पसमांदा मुस्लिम महासभा के प्रदेश प्रभारी/अध्यक्ष के संयोजन में संपन्न हुआ। राजुद्दीन गादरे ने कहा कि आज मानवता के दुश्मन षड्यंत्रकारी लोगों की वजह से फिलीस्तीन के मूल निवासियों को उनके घर में आसरा लेने वाले लोगों ने जानवरों से भी बद्तर वहसी दरिंदों से भी ज्यादा हमलें कर मासूम बच्चों को बूढों को महिलाओं को हस्पतालों में बमबारी करके साबित कर दिया कि जिस थाली में खाया उसी में छेद कर रहे हैं। जिसने आसरा दिया उसी को काट रहे हैं। ऐसा ही हाल हमारे भारत देश में भी मूल निवासियों पर आये दिन अत्याचार हो रहे हैं। मुस्लिम सिख ईसाई जैन लिंगायत बौद्ध आदि जो मूल निवासी हैं 87% के लोगों को हिंदू मुस्लिम का षड्यंत्र रचकर आपस में लड़वाया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट लॉयर माननीय महमूद प्र

विजयदशमी पर क्षत्रिय समाज के लोगों ने किया शस्त्र पूजन

चित्र
 रिपोर्ट-नाज़िश अली  फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे में विजयदशमी पर क्षत्रिय समाज के लोगों ने शस्त्र पूजन का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। जानकारी के अनुसार कस्बे के एक बैंकट हॉल में क्षत्रिय समाज के लोगों ने विजयदशमी पर शस्त्र पूजन का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। जिसमें सभी क्षत्रिय ठाकुर समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।   कार्यक्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के युवा जिला अध्यक्ष अमित कुमार सिंह जानकी देवी इंटर कॉलेज के वरिष्ठ लिपिक ने विजयदशमी की शुभकामनाएं देकर बताया कि विजयदशमी पर क्षत्रिय समाज के लोगों ने विजयदशमी पर शस्त्रो का पूजन कर विजयदशमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।  विजयदशमी के पर्व पर शस्त्र पूजन का एक महत्व है और एक परंपरा है। जिला अध्यक्ष ने सभी को सत्य के मार्ग पर चलने का आवाहन किया और बुराइयों से दूर रहने की बात कही कि जब हम सत्य के मार्ग पर चलेंगे तो हमारा जीवन सुखमय ही होगा। और कहा कि हम जब सत्य के मार्ग पर चलते हैं तो हमें बहुत ही कठिनाइयां का सामना करना पड़ता है जिस प्रकार श्री राम जब सत्य के मार्ग पर चले और रावण के ऊप

आला हजरत सर्जिकल ट्रॉमा सेंटर एंड मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की ओर से नगर पंचायत सेथल में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

चित्र
 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, स्वर्गीय डॉक्टर अख्तर अली, के पुत्र डॉक्टर नाज़िर अली द्वारा सेथल में आयोजित कराए गए कैंप में मरीज का उमड़ा जन सैलाव। बरेली जनपद की नगर पंचायत सेथल में आला हजरत सर्जिकल एंड ट्रामा सेंटर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की ओर से हजरत चिराग़ अली शाह की दरगाह  के पास एक विशाल फ्री चिकित्सा शिवर का आयोजन स्वर्गीय  अख्तर अली साहब के पुत्र डॉक्टर नाज़िर अली जो आला हजरत सर्जिकल और ट्रॉमा सेंटर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में सेवाएं दे रहे हैं, के द्वारा चिकित्सा शिविर संपन्न कराया गया, आज के निशुल्क चिकित्सा शिविर में आला हजरत सर्जिकल एंड ट्रामा सेंटर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर मोहम्मद फाजिल सर्जन, डॉक्टर डॉक्टर आफताब हुसैन अंसारी पूर्व चिकित्सक राम मनोहर अस्पताल दिल्ली, डॉक्टर फहद बिन हामिद ऑर्थो सर्जन, डॉक्टर लईक अंसारी, डॉक्टर नाज़िर अली, द्वारा लगभग पांच सौ मरीज का चिकित्सीय परीक्षण कर निशुल्क दवाई वितरित की गई, इस अवसर पर आला हजरत सर्जिकल एंड ट्रॉमा सेंटर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के प्रशिक्षित स्टाफ एवं अनुभवी विशेषज्

थाना जहानाबाद पुलिस द्वारा 06 गौकश अभियुक्तों को एक गौवंशीय पशु, गौवध से सम्बन्धित उपकरणों/अवैध शस्त्रों व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं मोबाइल सहित पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार।

चित्र
 ** *बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट रिपोर्ट* जनपद पीलीभीत में अपराध, अपराधियों एवं जनपद में गौकशी जैसे गम्भीर अपराधों पर प्रभावी अकुंश लगाये जाने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली  व पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली, द्वारा अपराध तथा अपराधियों तथा गौकशी जैसे अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु समय समय पर दिये गये आदेशो-निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक जनपद पीलीभीत व अपर पुलिस अधीक्षक जनपद पीलीभीत द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी कर प्रभावी कार्यवाही करने के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व व निर्देशन में आज दिनांक 18 सितंबर 2023 को मुखबिर की सूचना पर थाना जहानाबाद पुलिस टीम द्वारा समय करीब 02.40 बजे सुबह,अफसरिया पुल से छितौनिया होते हुए ललौरीखेड़ा जानेवाले मार्ग के जंगल में ईंटभट्टे से आगे ईख के खेत के पास चकरोड के किनारे से 06 गौकश अभियुक्तों को 01 दो वर्षीय गौवंशीय जिन्दा बछड़ा रंग सफेद व गौवध से सम्बन्धित उपकरण एक चापड़, लोहा छुरी 02,  एक रेती (धार रखने वाली), एक कुल्हाड़ी, लकड़

ओमप्रकाश राजभर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की प्रदेश स्तर पर पार्टी की समीक्षा बैठक की l*

चित्र
  बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट* सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने प्रदेश स्तरीय संगठन समीक्षा बैठक लखनऊ  दारुलशिफ मैं अपने कार्यकर्ताओं के साथ की, ओमप्रकाश राजभर ने कहा हम पूरे प्रदेश में गरीबों वंचितों अल्पसंख्यक को हक दिलाने की लड़ाई लड़ी जा रही है जैसे एक समान  फ्री शिक्षा एक समान फ्री इलाज गरीबों का बिजली का बिल माफ करवाना, जाति जनगणना करवाना और कहां परदेस में हमारी सरकार बनती है तो 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे और कहां हमारी पार्टी अपने दम पर नगर पालिका नगर पंचायत नगर निगम चुनाव लड़ेगी।   कैफ रजा  जिलाध्यक्ष पीलीभीत ने कहा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष  ओमप्रकाश राजभर गरीबों अल्पसंख्यक के  हमदर्द है आज पूरे उत्तर प्रदेश में लाखों लोग हमारी पार्टी से जोड़ रहे हैं आज समाजवादी पार्टी से  मुसलमानो का भरोसा उठ चुका है अभी हाल ही में रामपुर का उप चुनाव हुआ था समाजवादी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था, मौजूद रहे नासिर शाह खा अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष पीलीभीत, असद खान, अल्पसंख्यक मंडल अध्यक्ष अहमद जिया, विधानसभा अध्यक्ष बीसलपुर अरुण

इसवा प्रीमियर लीग सेशन वन 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल के जबरदस्त मुकाबले में अल मदीना रेसर की टीम से फ़ाज़िल फाइटर्स की टीम ने जीतकर रचा इतिहास|

चित्र
 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  फ़ाज़िल फाइटर्स टीम के मालिक डॉक्टर मोहम्मद फाजिल ने टूर्नामेंट की सभी टीमों को सम्मानित कर जीत का जश्न मनाया| फाजिल फाइटर्स की टीम ने फाइनल जीतकर इंडियन आईपीएल प्रीमियर लीग राजस्थान रायल्स की जीत की यादें ताजा कर दी| बरेली,डॉक्टरों की सामाजिक संस्था इसवा द्वारा इसवा प्रीमियर लीग सेशन वन 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन गत दिवस किया गया था| जिसमें डॉक्टर्स की 6 टीमों ने हिस्सा लिया डॉक्टर की छह टीमों को 2 ग्रुपों में बांटा गया था| पहले ग्रुप में फाजिल फाइटर्स, चिश्ती स्पारटेंस् अल मदीना रेसर, दूसरे ग्रुप में फैज़ फाइटर्स, शमशाद लाइंस, हीरा टाइगर के बीच ग्रुप मैच खेले गए जिसमें  फाजि़ल फाइटर्स और अल मदीना रेसर की टीमें फाइनल में पहुंची दोनों टीमों के बीच  डॉक्टर खिलाड़ियों द्वारा शानदार क्रिकेट खेली गई जोरदार मुकाबले में फाजिल फाइटर्स की टीम को  शानदार जीत मिली इसवा प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले को देखकर इंडियन आईपीएल प्रीमियर लीग के प्रथम टूर्नामेंट मुकाबले की याद ताजा हो गई जिस तरह इंडियन आईपीएल प्रीमियर लीग मुकाबल

अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन पीलीभीत में जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण/समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/शाखा प्रभारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

चित्र
*बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट* पीलीभीत आज दिनांक 28 फरवरी 2023 को अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, बरेली पी0सी0मीना द्वारा आगामी त्यौहारों होली एवं शब-ए-बरात के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन पीलीभीत में पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अतुल शर्मा/अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव/समस्त क्षेत्राधिकारीगण/समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/शाखा प्रभारियों के साथ जनपद की कानून व्यवस्था एवं अपराध नियन्त्रण, विशेष अपराध(हत्या, लूट, डकैती एवं गैंगस्टर एक्ट) के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं गिरफ्तारी हेतु पुरस्कार घोषित किये जाने की समीक्षा, निरोधात्मक(गुण्डा, गैंगस्टर, रा0सु0का0 व आबकारी अधिनिमय) कार्यवाही की 03 वर्षीय समीक्षा, लम्बित जांचों की समीक्षा, गौवध के अपराधों में नामजद एवं प्रकाश में आये अभियुक्तों के विरुद्ध की गई निरोधात्मक कार्यवाही, आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों एवं शासन/मुख्यालय/जोनल कार्यलय से प्राप्त जनशिकायतों का समयबद्ध निस्तारण आदि के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी की साथ ही छोटी से छोटी घटना की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर जाकर निस्ता

गुजरात के कांडला में रिछा के युवक की हुई मौत

चित्र
अनीता देवी की रिपोर्ट खबर बहेड़ी से है। बहेड़ी के कस्बा रिछा का मोहम्मद हलीम पुत्र फाजिल एक बरस पहले चावल का काम करने गुजरात के कांडला गया शुक्रवार की रात खाना खा कर लेटा था अचानक उल्टी आने लगी फाजिल के साथियों ने आनन-फानन में कांडला के एक हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जब तक फाजिल की मौत हो गई थी परिवार वालों को सूचना दी तो परिवार में गम का माहौल छा गया कांडला चावल कंपनी मालिक ने पुलिस को सूचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने लिखित पढ़त से शव परिजनों के हवाले कर दिया अब देखना यह होगा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद युवक की मौत की वजह क्या होगी आपको बताते चलें मोहम्मद हलीम पुत्र फाजिल की उम्र लगभग 22 साल है जो पांच भाइयों में सबसे बड़ा था सूत्रों की माने तो युवक किसी भी प्रकार का कोई नशे का आदी नहीं था परिवार में सबसे मेहनती था और अपने परिवार को लेकर साथ चलता था

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान माह दिनांक 05 जनवरी 2023 से 04 फरवरी 2023 तक चलाया गया, जिसका समापन आज गांधी स्टेडियम प्रेक्षागृह में हुआ l

चित्र
 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट l सड़क दुर्घटनाएं एवं उनमें होने वाली जनहानि को रोकने हेतु यातायात माह में प्रतिदिन विभिन्न माध्यमों से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया तथा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया जिसका समापन आज गांधी स्टेडियम गांधी सभागार पीलीभीत में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय विधायक  स्वामी प्रवक्ता नंद विधानसभा बरखेड़ा यातायात प्रभारी निर्देश चौहान एवं यातायात पुलिसकर्मी  एवं एआरटीओ पीलीभीत  वीरेंद्र सिंह एवं परिवहन विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र छात्राएं एवं शिक्षक एवं सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वाले एवं समाजसेवी उपस्थित रहे एवं सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता अभियान में सराहनीय कार्य करने वाले यातायात एवं परिवहन विभाग के कर्मचारियों को सम्मानित कियातथा सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने एवं उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करने बालों को सम्मानित किया गया l

नेशनल एवार्ड से सम्मानित किए गए हज़रत मशहूर इस्लामिक स्कॉलर व इल्मी व ख़ानक़ाही शख़्सियत हज़रत मुफ्ती वजाहत मियां शेरी|

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  पूरनपुर के मशहूर लेखक व शायर जनाब मास्टर मोहम्मद अरशद खान शेरी भी नेशनल अवार्ड से सम्मानित किए गए,  पीलीभीत,क़ौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ ऑफ इन्डिया के दूसरे राष्ट्रीय अधिवेशन में पहली बार पीलीभीत जनपद से उर्दू शिक्षकों को भी नेशनल एवार्ड के लिए नामित किया गया, जिन्हें 14 जनवरी 2023 को नेशनल एवार्ड से नवाज़ा गया, क़ौमी उर्दू शिक्षक एवार्ड के लिए पीलीभीत शहर के रहने वाले मशहूर इस्लामिक स्कॉलर व इल्मी व ख़ानक़ाही शख़्सियत हज़रत वजाहत मियाँ शेरी मुजद्ददी को 14 जनवरी को ग़ालिब अकेडमी देहली में नेशनल एवार्ड से सम्मानित किया गया,                       मुफ्ती वजाहत मियां शेरी साथ ही पूरनपूर के मशहूर लेखक व शायर जनाब मास्टर मोहम्मद अरशद खान शेरी को भी नेशनल एवार्ड से सम्मानित गया,  मौहम्मद अरशद खान शेरी कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब वासिल अली चौधरी के अनुसार देश के सौ लोगों को नेशनल एवार्ड प्रदान किया गया है,

खिरिया बाग आंदोलन के दबाव में जल्द सरकार एयरपोर्ट विस्तारीकरण परियोजना करेगी रदद्

चित्र
 प्रशासन ने झूठी सर्वे रिपोर्ट भेजी इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ हो कार्रवाई खिरिया बाग, आज़मगढ़ 4 जनवरी 2023. खिरिया बाग के आंदोलनरत किसानों-मजदूरों ने कहा कि हम गांव वालों ने कह दिया है कि जमीन नहीं देंगे तो आज़मगढ़ जिला प्रशासन सनसनीखेज बयान न जारी करे. अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की परियोजना को लेकर संसद में सांसद मनोज झा के सवाल पर की आज़मगढ़ में ढाई-तीन महीने से किसान धरने पर बैठे हैं उनके सवाल को हल किया जाए जिसपर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वे उनसे बात कर इसकी तहकीकात करेंगे. किसानों-मजदूरों ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन और सांसद दिनेश लाल निरहुआ के बयानों के चलते जमीन जाने के सदमे से किसानों की मृत्यु हो चुकी है. आज़मगढ़ जिला प्रशासन को विकास दिख रहा है जो अभी यहां न हुआ न होगा क्योंकि गांवों को उजाड़ना विकास नहीं विनाश है.  किसानों-मजदूरों ने कहा कि इस कड़कड़ाती ठंड शीतलहरी कोहरे के बीच 84 दिन से धरने पर बैठे हैं और साफ कह रहे हैं कि जमीन नहीं देंगे, एयरपोर्ट का मास्टरप्लान रदद् किया जाए क्या इतनी साफ शब्दों में की जा रही मांग शासन-प्रशासन स

समाजवादी पार्टी का शिष्टमंडल 4 सूत्रीय मांगों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला, ज्ञापन में दिए गए बिंदुओं पर निष्पक्ष जांच कर न्याय की मांग की,

चित्र
 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  बरेली, समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप के नेतृत्व में विभिन्न समस्याओं को लेकर एक वरिष्ठ नेताओ का शिष्टमंडल  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर उनको एक चार सूत्रीय ज्ञापन सौपा  साथ विभिन्न समस्याओं पर वार्तालाप भी की निवर्तमान जिलाध्यक्ष शिव चरण कश्यप ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के संज्ञान में अपनी बात कहते हुए कहा कि बलात्कार पीड़ितों के मुकदमे दर्ज होने के बाद भी गैंगरेप के आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, राजेंद्र नगर में बिरयानी की दुकान पर हुई घटना पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा की बरेली नाथ नगरी और आला हजरत नगरी के नाम से जानी जाती है यहां का सौहार्द पूरे देश में मशहूर है लेकिन कुछ लोगों की नादानी ने जरा सी घटना को बड़ा बना दिया, नगर निगम यदि अतिक्रमण हटा रहा था तो उसमें भाजपा नेताओं की भूमिका का कोई औचित्य ही नहीं और यदि अतिक्रमण में भेदभाव होगा टारगेट बनाकर किया जाएगा वह भी एक गुट की शिकायत पर तो आक्रोश पनपता है, उन्होंने पीड़ितों से भाजपा के लोगों की उगाही की शिकायत भी की । निवर्तमान महानगर अध्य

वरिष्ठ गांधीवादी कार्यकर्ता हिमांशु कुमार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के फैसले से लोकतांत्रिक-संवैधानिक प्रक्रिया कमजोर होगी- रिहाई मंच

 क्या कोर्ट से इंसाफ मांगना गुनाह हो गया है- रिहाई मंच लखनऊ 15 जुलाई 2022. रिहाई मंच ने वरिष्ठ गांधीवादी कार्यकर्ता हिमांशु कुमार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले पर कहा कि इससे लोकतांत्रिक और संवैधानिक प्रक्रिया कमजोर होगी. मंच ने गांधी जी के रास्ते पर चलते हुए हिमांशु कुमार द्वारा जुर्माना न देने के फैसले का स्वागत किया. रिहाई मंच अध्यक्ष मुहम्मद शुऐब ने कहा कि एक तरफ भाजपा द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति उम्मीदवार बना रही है और दूसरी तरफ आदिवासी हित-अधिकारों की आवाज उठा रहे हिमांशु कुमार को जेल भेजने का षडयंत्र किया जा रहा है. गांधी के देश में सुप्रीम कोर्ट से इंसाफ मांगने पर जुर्माना और एफआईआर सबूत है कि इंसाफ की आवाज उठाने वालों को खामोश किया जा रहा है. ठीक इसी तरह तीस्ता सीतलवाड़, आरबी श्रीकुमार और संजीव भट्ट के साथ किया गया. इंसाफ से आम अवाम को दूर कर उन्हें गुलाम बनाया जा रहा है. ऐसे दौर में सच और इंसाफ के लिए सच और न्याय के लिए हम लड़ते रहेंगे.मुहम्मद शुऐब ने कहा कि हिमांशु कुमार ने आरोप लगाया कि सुरक्षा बलों ने तलवारों से छत्तीसगढ़ में 16 आदिवासियों को मार डाला। दरिंदगी की हद की