स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग जागरूकता रैली हुई संपन्न*
*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
अत्यधिक मोबाइल के प्रयोग से आंखें होती हैं कमजोर: अमित शर्मा
परिषदीय विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान रैली एवं संचारी रोग से निजात दिलाने के लिए लोगों को जागरुक करते हुए रैली का आयोजन पीलीभीत नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तखान द्वारा किया गया। जिसमें नगर के वार्ड नंबर 18 में रैली का संचालन किया गया जिसमें कोतवाली रोड, युवक संघ पुस्तकालय रोड, नावल्टी टॉकीज रोड, के साथ-साथ मोहल्ला तखान, मोहल्ला मस्जिद पठानी में जागरूकता रैली का संचालन किया गया। रैली संचालन में प्राथमिक विद्यालय तखान की प्रधानाध्यापक रंजना, नाजिया बेगम शमसी, नजमुल हसन कादरी, रवि प्रकाश गुप्ता, श्वेता अग्रवाल, शामिल रहे।
वहीं दूसरी ओर शहर पीलीभीत के कंपोजिट विद्यालय नकाशा में विदाई समारोह बनाया गया। विद्यालयों में नवीनतम शिक्षा सत्र के आगाज के साथ ही बच्चों को पूर्व कक्षा की अंक तालिका बांटकर एवं उनको पुरस्कृत कर अगली कक्षा में प्रोन्नत किया गया जिसमें विद्यालयों द्वारा कक्षा 5 के बच्चों की विदाई समारोह कार्यक्रम में कक्षा चार के बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग की मीनाक्षी मीनाक्षी पाठक द्वारा बच्चों को समय पालन का महत्व भी बताया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि मेहनत करके कैसे आगे बढ़ा जा सकता है इसके बारे में भी प्रकाश डाला। वहीं विद्यालय कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे पंकज तिवारी ने भी बच्चों के कार्यक्रम को सराह एवं प्रशंसा की। वहीं कंपोजिट विद्यालय नकाशा के हेड अमित कुमार शर्मा ने बच्चों को बताया कि वह मोबाइल से दूर रहे आवश्यकता होने पर ही उसका प्रयोग करें, मोबाइल के अत्यधिक प्रयोग से आंखों की रोशनी पर प्रभाव पड़ता है
जिससे बच्चों के कम उम्र में भी चश्मा लग जाता है इसलिए सभी बच्चे इस बात का विशेष ध्यान रखें कि मोबाइल का प्रयोग कम से कम अथवा आवश्यकता होने पर ही उसका प्रयोग करें।कार्यक्रम की कवरेज रवि गुप्ता के द्वारा की गई। कंपोजिट विद्यालय नकाशा नगर क्षेत्र में परीक्षाफल वितरण और पुरस्कार वितरण किया गया इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग से श्रीमती मीनाक्षी पाठक मुख्य अतिथि ने बच्चो को समय पालन का महत्व बताया और मेहनत से कैसे बच्चे आगे बढ़ सकते है ।सभी को अपने अधिकार और कर्तव्य जानने चाहिए,विशिष्ट अतिथि पंकज तिवारी ने बच्चो के प्रयास को सराहा इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य अमित कुमार शर्मा ने बच्चो को मोबाइल से दूर रहने की सलाह दी और बताया कि किस तरह बिहार की बच्ची ने संसाधनों के अभाव में रहते हुए विहार बोर्ड परीक्षा में कक्षा 12 में टॉप किया । इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ अमित कुमार शर्मा, शाजिया आरिफ, रामविलास मौर्य,खड़ग सिंह, डमेश्वरी मिश्र उपस्थित रहे रिजल्ट और पुरस्कार पाकर बच्चे खुश दिखे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952