गेहूं के बोझों में आग लगाने की घटना के बाद किसान संगठन पहुंचे बभनौली गांव

 

आजमगढ़ 19 अप्रैल 2025. आजमगढ़ के बभनोली (माफी) गांव में शोभनाय यादव के गेहूं के बोझों में आग लगाने की घटना की सूचना के बाद सोशलिस्ट किसान सभा का प्रतिनिधि मंडल घटना स्थल पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल में किसान नेता राजीव यादव, अवधेश यादव, अधिवक्ता विनोद यादव, मुन्ना यादव शामिल रहे.


किसान नेताओं ने कहा कि एक तरफ जहां प्राकृतिक मार और अगलगी से किसानों का हाल बेहाल है उस स्थिति में असामाजिक तत्वों द्वारा गेहूं के बोझों में आग लगाने की घटना बेहद निंदनीय है.


पीड़ित किसान शोभनाथ यादव ने बताया कि रात के अंधेरे में खेत में रखे गेहूं के बोझों में कुछ असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. अठारह से अधिक सदस्यों वाला परिवार अनाज के साथ पालतू पशुओं के चारे के लिए बेहद चिंतित है. पीड़ितों ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए जिससे भविष्य में इस तरह की घटना को वह अंजाम न दे सकें.


राजीव यादव 

9452800752

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट