कोतवाली सदर थाना क्षेत्र में चाइल्ड हेल्पलाइन,एवं थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के सहयोग से एक नाबालिक बालिका को बालिका वधू बनने से रोक दिया गया
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
कोतवाली सदर थाना क्षेत्र में चाइल्ड हेल्पलाइन, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग द्वारा थाना कोतवाली पुलिस के सहयोग से एक बालिका को बालिका वधू बनने से रोक दिया गया, आपको बताते चलें कि बुधवार को किसी व्यक्ति ने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर सूचना प्राप्त हुई, कि कोतवाली सदर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला में कराये के
मकान पर रहने वाली एक महिला अपनी एक लगभग 13 वर्षीय बालिका का बाल विवाह संपन्न कराने जा रही है, सूचना प्राप्त होते ही जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता के निर्देश पर संरक्षण अधिकारी मीनाक्षी पाठक एवं चाइल्ड हेल्पलाइन परियोजना समन्वयक निर्वान सिंह, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट एवं थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए जांच हेतु मौके पर पहुंच गई, जहां पर किसी आयोजन होने की तैयारी चल रही थी, बालिका के हाथों में मेहदी लग चुकी थी। जानकारी लेने पर बालिका के परिजनों ने बताया, कि उनकी बालिका की का निकाह दिनांक शुक्रवार को होना प्रस्तावित है, टीम द्वारा बालिका की आयु के संबंध में दस्तावेज देखने पर बालिका की आयु लगभग 13 वर्ष पाई गई, जिस पर टीम द्वारा बालिका के परिजनों को फटकार लगाते हुए, हिदायत देते हुए कहा कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत किसी भी 18 वर्ष से काम की बालिका का विवाह करना दंडनीय अपराध है, अगर बालिका की आयु 18 वर्ष पूर्ण होने से पहले विवाह किया गया, विवाह करने वाले, सहयोग करने, काज़ी, हलवाई, टेंट वाले, बैड वालो एवं बाल विवाह में सम्मिलित मेहमानों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वाल विवाह के दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों को एक लाख का जुर्माना एवं दो साल की सजा का प्रावधान है, जांच टीम द्वारा बालिका की विवाह संबंधी की जारी रस्मों को रोके जाने की सख्त हिदायत दी। बाल विवाह थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ होना था, जिसे टीम द्वारा रोक दिया गया, चाइल्ड हेल्पलाइन टीम बालिका को बाल कल्याण समिति न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत किया गया, बाल विवाह रोके जाने में थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग कांस्टेबल भानु प्रताप, महिला कॉन्स्टेबल संध्या सिंह, कांस्टेबल अमित कुमार, चाइल्ड हेल्पलाइन परामर्शदाता मनीष्ठा गुल अंसारी एवं थाना कोतवाली थाना के सब इंस्पेक्टर दुष्यंत का सहयोग रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952