थाना बरखेड़ा पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर कुंडल लूट की घटना को अंजाम देने वाले 02 लोगो को मुठभेड़ मे गिरफ्तार किया।*

शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* 

पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के  निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी बीसलपुर के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा थाना बरखेड़ा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 108/2025 धारा 309(4),317(2), 111(2)b बीएनएस व मु0अ0सं0 109/25 धारा 309(4),317(2),111(2)b,317(4) BNS में लूट की घटना कारित करने वाले 02 शातिर अभियुक्त गण 1.जगन्नाथ उर्फ जग्गू पुत्र तिलकराम निवासी ग्राम वेलाडांडी थाना बरखेडा पीलीभीत 2. राहुल गंगवार पुत्र रमेश चन्द


गंगवार निवासी ग्राम वेलाडांडी थाना बरखेडा जनपद पीलीभीत को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर व्यक्तियों के हुलिया मिलान व चैकिंग संदिग्ध वाहन व व्यक्ति के दौरान थाना क्षेत्रान्तर्गत राहगीरों से लूटे गये एक अदद कान का कुंडल पीली धातु व 03 अदद कुन्डल पीली धातु की बिक्री धनराशि कुल 7700/- रूपये नकद व 02 अदद मोबाइल व घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल हीरो स्पलेंडर प्लस रंग काला रजि0 नं0 UP26AQ5280 सहित भैसहा ग्वालपुर मोड से व लूट का माल खरीदने वाले एक सुनार 3. सौरभ वर्मा पुत्र विनोद कुमार निवासी मो0 दुवे कस्वा व थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत को लूट से सम्बन्धित खरीदे गये एक कुंडल सहित कस्बा बीसलपुर से गिरफ्तार किया गया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट