हरियाली संरक्षण ट्रस्ट (पर्यावरण संरक्षण की ओर बढ़ते कदम) --- अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस(विश्व वानिकी दिवस) World Forest Day पर प्रकृति के सम्मान में विशेष कार्यक्रम -
प्रिय पर्यावरण प्रेमी🙏💚🌿हरियाली संरक्षण ट्रस्ट द्वारा 21 मार्च यानी आज अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह दिन वनों के संरक्षण और पर्यावरण संतुलन को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। इसी दिन नस्लीय भेदभाव उन्मूलन का अंतर्राष्ट्रीय दिवस भी मनाया जाता है, जो समानता और सामाजिक सद्भाव का संदेश देता है।
जिसमें आप अतिथि स्वरूप सादर आमंत्रित हैं । आपकी उपस्थिति हमारे लिए गरिमामयी होगी ।
कार्यक्रम स्थल: लोकप्रिय इंटर कॉलेज रोड स्थित हरियाली संरक्षण ट्रस्ट का नया कार्यालय , निकट अमन कॉलोनी ।
समय: सायं 3:30 बजे
कार्यक्रम की अध्यक्षता:-
➡थाना अध्यक्ष महोदय श्री प्रताप सिंह जी ।
मुख्य अतिथि:-
➡ वन दरोगा श्री संजीव कुमार जी
➡ श्री सुखबीर सिंह जी
➡श्री निरंजन शास्त्री जी
विशिष्ट अतिथि:
➡ श्री राजीव राणा जी (अध्यक्ष -भारतीय किसान यूनियन क्रांतिकारी)
➡ श्री हनीफ राणा जी महासचिव- (भारतीय किसान यूनियन क्रांतिकारी)
हम आपसे निवेदन करते हैं कि इस जनहित व प्रकृति के सम्मान इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उपस्थित होकर इसे सफल बनाएं।
"आइए, वनों की रक्षा करें सामाजिक पौधारोपण करे पर्यावरण व जल संरक्षण करें और समानता का संदेश फैलाएं!"
कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं:
➡ निवेदक रिहान मलिक (ट्री मैन) अध्यक्ष -हरियाली संरक्षण ट्रस्ट रजि.
➡ दानिश (नगर अध्यक्ष/मीडिया प्रभारी- हरियाली संरक्षण ट्रस्ट)🌿
गौरैया संरक्षण के लिए हरियाली संरक्षण ट्रस्ट का अनूठा प्रयास
मेरठ। हरियाली संरक्षण ट्रस्ट द्वारा मंडी परिसर स्थित पौधशाला में "गौरैया मेरे आंगन में" कार्यक्रम के तहत **विश्व गौरैया दिवस पर जनजागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पक्षियों के लिए मिट्टी के सकोरे वितरित किए गए तथा लोगों से अपनी छतों पर दाना-पानी रखने की अपील की गई, ताकि लुप्त होती गौरैया को बचाया जा सके।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना अध्यक्ष श्री प्रताप सिंह जी ने कहा, "गौरैया सिर्फ एक पक्षी नहीं, बल्कि हमारे पर्यावरण का महत्वपूर्ण हिस्सा है। अगर हम इन्हें नहीं बचाएंगे, तो आने वाली पीढ़ियां सिर्फ किताबों में ही गौरैया देख पाएंगी। हर व्यक्ति को अपने घर में इनके लिए दाना-पानी की व्यवस्था करनी चाहिए।"
वन क्षेत्राधिकारी श्री सौरभ अवस्थी जी ने पर्यावरण संतुलन में पक्षियों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि प्रकृति को संतुलित रखना है तो हमें न केवल पेड़ लगाने होंगे बल्कि जीवों के संरक्षण पर भी ध्यान देना होगा।
विशिष्ट अतिथि भाकियू क्रांतिकारी भाई राजीव राणा जी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि हमें न सिर्फ गौरैया बल्कि सभी पक्षियों और पर्यावरण को बचाने के लिए आगे आना चाहिए। हरियाली संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष रिहान मलिक ने कहा, "हमारी छोटी-छोटी कोशिशें बड़ी बदलाव ला सकती हैं। अगर हर घर में एक सकोरा रख दिया जाए, तो हजारों पक्षियों की प्यास बुझ सकती है। हम सभी से अपील करते हैं कि इस मुहिम को अपनाएं और गौरैया को बचाने में सहयोग करें।"कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों को गौरैया संरक्षण की शपथ दिलाई गई और सभी ने इसे अपने दैनिक जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
आइए, मिलकर गौरैया के घर-आंगन को फिर से चहचहाने लायक बनाएं!"
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952