नगर पालिका परिषद की बैठक पालिका टाउन हॉल में आयोजित की गई। बैठक में स्वच्छता, पथ प्रकाश और जलापूर्ति पर विचार विमर्श किया गया*

*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* 

पीलीभीत। नगर पालिका परिषद की बैठक पालिका कार्यालय स्थित टाउन हॉल में आयोजित की गई। बैठक में स्वच्छता, पथ प्रकाश और जलापूर्ति पर विचार विमर्श किया गया।

पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में पालिका द्वारा शहर में किया जा रहे निर्माण कार्य पर चर्चा की गई। सभासदों ने अपने-अपने वार्डों में सफाई स्ट्रीट लाइट और पेयजल आपूर्ति संबंधी समस्याओं को बोर्ड के समक्ष रखा। पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने बताया कि शासन के निर्देश के अनुसार गृह कर व जलकर कम से कम 40 प्रतिशत बढ़ाया जाना है। शासन के निर्देश है कि यदि किसी भी बोर्ड द्वारा यह प्रस्ताव पास नहीं किया गया तो सरकार द्वारा पालिका को दिए जाने वाले विकास कार्य के लिए अनुदान रोक दिया जाएगा। इस संबंध में समाचार पत्रों में विज्ञप्ति छाप कर शहर के लोगों की आपत्ति भी ली गई थी। जिसके बाद बोर्ड द्वारा शासन के अनुसार न्यूनतम कर 40 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव पारित किया गया।

सभासदों ने कहा कि ईद और नवरात्र पर्व निकट है। इन पर्वों के दृष्टिगत मुख्य मार्गो पर स्ट्रीट लाइट व्यवस्था सही करने की जरूरत है जिस पर प्रकाश विभाग को निर्देश दिए गए कि शीघ्र अति शीघ्र धार्मिक स्थानों को जाने वाले मार्गो पर लाइट सही कराई जाना सुनिश्चित की जाए। सभासदों ने अपने वार्ड में मरम्मत कार्य करने के लिए प्रस्ताव रखें। नाले नालियों को सही करने पुलियों को खुलवाने की मांग भी की। जिस पर संबंधित विभागों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर प्रभारी अधिशासी अधिकारी एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता समस्त विभागों के प्रभारी और सभासद मौजूद रहे।

बोर्ड की बैठक से पूर्व पालिका कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचारी रोग के संबंध में बैठक आयोजित की गई जिसमें जिला मलेरिया अधिकारी ने आगे आने वाले समय में गर्मी अधिक होने पर संचारी रोग बढ़ने की बात कही कहा कि सभी सभासद अपने क्षेत्र में स्वच्छता की प्रति लोगों को जागरूक करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट