जिला स्तरीय बालक हाॅकी प्रतियोगिता का जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने गांधी स्टेडियम में पहुंचकर शुभारम्भ किया*

शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* 

जनपद में बाॅसुरी महोत्सव के तहत जिला स्तरीय बालक हाॅकी प्रतियोगिता का जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने गांधी स्टेडियम में पहुंचकर शुभारम्भ किया। जिला क्रीड़ा भारती के तत्वधान में एक दिवस पुरुष सीनियर हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने सभी खिलाड़ियों से परिचय लिया। इसके साथ ही *उन्होंने हॉकी को बढ़ावा देने के लिए गांधी स्टेडियम में एस्ट्रोट्रर्फ


लगवाने के निर्देश दिये।* पहला मैच स्टार हॉकी और स्टेडियम ट्रेनीज टीम बी के मध्य हुआ, जिसमें स्टार हॉकी क्लब 4-2 से विजेता, पहला सेमीफाइनल मैच स्प्रिंगडेल कॉलेज और स्टेडियम ट्रेनीज टीम ए के मध्य हुआ। जिसमें स्टेडियम ट्रेनीज टीम ए 3-0 से विजेता रहा। दूसरा सेमीफाइनल मैच उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंवरपुर और स्टार हॉकी क्लब के मध्य हुआ। जिसमें स्टार हॉकी क्लब 2-0 से विजेता रहा। फाइनल मैच स्टेडियम ट्रेनीज टीम बी और स्टार हॉकी क्लब के मध्य हुआ, जिसमें स्टार हॉकी क्लब 2-1 से विजेता रहा। जिला क्रीड़ा अधिकारी और क्रीड़ा भारती संघ के अध्यक्ष हरि ओम चैधरी ने विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट