पीलीभीत ईद को लेकर बाजार हुए गुलजार,बाज़ारो मैं दुकाने सजी, दुकानों पर लगी भीड़*

 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* 

पीलीभीत। ईद उल फितर का त्यौहार आते ही बाजार गुलजार हुए। बाजार में भारी भीड़ उमड़ रही है। खासकर रेडीमेड कुर्ता-पजामा और लेटेस्ट फैशन के कपड़ों की जबरदस्त मांग देखने को मिल रही है। कुर्ता पजामा सिलाई करने के लिए टेलरों के पास भी भीड़ है। रमजान में घरों में पकवान बनाए जा रहे हैं, जबकि इफ्तार के लिए भी विशेष इंतजाम हो रहे हैं। शुक्रवार को अलविदा की नमाज के बाद अब ईद का टी योहार भी


नजदीक आ चुका है। बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ना शुरु हो गई है।ईद को लेकर कपड़े और मिष्ठान के विक्रेता भी तैयारियों में जुट गए हैं। दुकानदारों में उत्साह है। शहर के स्टेशन रोड, चावला चौराहा, गैस चौराहा, चौक बाजार, कमल्ले चौराहा, बेलों वाले चौराहा समेत विभिन्न स्थानों पर कपड़ों की दुकानों पर ग्राहक पहुंच रहे हैं। कुर्ता पजामा के साथ लेटेस्ट फैशन वाली जींस, टीशर्ट, शर्ट की खरीदारी कर रहे हैं।

वहीं रेडीमेड के साथ सिलाई वाले कपड़े की बिक्री करने वाली दुकानों पर भी भीड़ बनी हुई है।ग्रहको की भीड़ की वजह से टेलर भी कई दिन पहले ही ऑर्डर बुक कर काम में जुटे हुए हैं। महिलाएं भी ट्रेडिशनल सूट, पाकिस्तान सूट, प्लाजो, ऑरगेंज कपड़े वाले सूट की बिक्री जमकर हो रही है।इधर, कचरी, पापड़, सिवई, खजरा आदि की मांग बाजार में बढ़ने लगी है। लोग  कई दिन पहले ही खरीदारी करने में जुट गए हैं। इधर, फलों की बिक्री भी खूब हो रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट