सूफिया मस्जिद में सजी जश्न-ए-कुरआन पाक की महफिल*
*पुरनूर फिजा में बयां हुई कुरआन पाक की अजमत*
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
पीलीभीत। शहर की सूफिया मस्जिद में 28वें रोजे को तरावीह में कुरआन पाक की तिलावत मुकम्मल होने पर जश्न-ए-कुरआन पाक की महफिल सजी। पुरनूर फिजा में उलेमा ने कुरआन पाक की अजमत और फजीलत बयां की।
शनिवार की रात सजी इस महफिल में तरावीह में कुरआन पाक की तिलावत मुकम्मल करते हुए हाफिज ओ कारी मो. खतीब ने अपनी तेतीसवीं मेहराब पूरी की। हजरत मौलवी *मुफ्ती मो. हसन मियां कदीरी ने कुरआन पाक की अजमत ओ फजीलत पर रोशनी डालते हुए कुरआन पाक की तिलावत करने और उसे जिंदगी का दस्तूर बनाने को कहा*। सूफिया खानकाह के सरबराह *डा. बिलाल मियां चिश्ती ने सभी के हक में दुआ फरमाई।* हाफिज मो. कमर, मो. अतहर मलिक, शकील अहमद समेत कई लोगों ने नात-ओ- मनकबत के नजराने पेश किए। सलात-ओ-सलाम के बाद सूफिया शजरा पढा गया। फातेहा ख्वानी के बाद सभी को तबर्रुक तकसीम किया गया। इस मौके पर मुशफिक अली खां, अजमल खां, एम आर मलिक, मो. साबिर, नफीस अहमद समेत काफी लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952