जिलापंचायत सदस्य डा ब्रह्मस्वरुप सागर,अम्बेडकर वाहिनी के विधानसभा अध्यक्ष हरीश सागर के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया
अनीता देवी
बहेडी(बरेली)आज दिनाक 28-03-25 को जिलापंचायत सदस्य डा ब्रह्मस्वरुप सागर,अम्बेडकर वाहिनी के विधानसभा अध्यक्ष हरीश सागर के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया।
जिसमे कहा गया है कि दलित राज्यसभा सांसद मा० राम जी लाल सुमन जी को अराजक तत्वों द्वारा दिनाक 26-03-25 को पुलिस बल कि उपस्थिथि में आगरा स्थित निवास पर चढ़ कर तोड़ फोड़ की व मकान को गिराने का प्रयास किया गया और खड़ीं गाड़ियों में तोड़ फोड़ की कुर्सियों तोड़ी गयी दरवाजों को नुक्सान पहुचाया गया व परिवार के लोगों को जान से मारने का प्रयास किया गया जाते समय पुन: आकर मा० सुमन जी को जान से मारने की धमकी देकर गए अराजकतत्वों की भीड़ ने दलित राज्यसभा सांसद मा०राम जी लाल सुमन जी के आवास पर हिंसक हमला कर दिया।
हमारी मांग है कि हिंसा फैलाने वालो को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही कि जाये हमारी मांग है की।
1 – उत्तर प्रदेश में दलितों पिछड़ो अल्प्संखयको और महिलाओं पर हर रोज हो रहे अत्याचार को रोकने का कदम उठाया जाये l
2- राज्यसभा सांसद मा० राम जी लाल सुमन की सुरक्षा बड़ाई जाये l
3-उक्त प्रकरण में दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाये l
दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही ना होने पर पूरे प्रदेश में दलितों पिछड़ो अल्प्संखयको और महिलाओ की सुरक्षा हेतु व्यापक आन्दोलन करेगा l
ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से मौजूद रहे वेदपाल सागर,दुर्वेश सागर,प्रदीप सागर,राजेश सागर,जयसिंह सागर,सुरेन्द्र सागर,शिवसागर,रामोतार सागर,सतीश सागर,सुरेन्द्र सागर,शिव सागर,जियाउलहक,देवेन्द्र सिंह,प्रेमपाल सागर,संतोष कुमार,चंद्रसेन आदि l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952