रमज़ान के पवित्र माह अलविदा जुमे की नमाज शाही जामा मस्जिद में संपन्न हुई*
*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
रमज़ान के पवित्र महीने के आख़िरी जुमे की अलविदा की नमाज़ शाही जामा मस्जिद के साथ-साथ पूरे शहर की मस्जिदो में सकुशल संपन्न हुई इस मौके पर जिला प्रशासन पुरी तरह से मुस्तैद दिखाई दिया नमाज के दौरन नगर मजिस्ट्रेट सी.ओ.सिटी,शहर कोतवाल के साथ भारी पुलिस बल शाही जामा मस्जिद के साथ सभी मस्जिदों पर मौजुद रहा,
शाही जामा मस्जिद में अलविदा की नमाज 2 बजे जामा मस्जिद के इमाम इजहार अहमद बरकती साहब ने पढ़ाई वहीं *दरबार अल्लाह हू मियां में हजरत मौलाना मुफ्ती हसन मियां कदिरी साहब ने नमाज पडाई* नमाज के बाद लोगों को पैगम्बर साहब के बताए हुए नेक रास्ते पर चलने के लिए कहा और रमज़ान के बादआने वाली ईद पर सभी लोग खुशियाँ मनाएँ और अपने आस पड़ोस में रहने वाले लोगों का ध्यान रखें उसके बाद उनहोने कहा कि जिन लोगों पर फ़ितरा,जकात वाजिब है वह ईद की नमाज से पहले जिन लोगों का हक है उनको दे दें उसके बाद देश और दुनिया के लिए दुआएं खैर की गईं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952