रमज़ान के पवित्र माह अलविदा जुमे की नमाज शाही जामा मस्जिद में संपन्न हुई*

*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* 

रमज़ान के पवित्र महीने के आख़िरी जुमे की अलविदा की नमाज़ शाही जामा मस्जिद के साथ-साथ पूरे शहर की मस्जिदो में सकुशल संपन्न हुई इस मौके पर जिला प्रशासन पुरी तरह से मुस्तैद दिखाई दिया नमाज के दौरन नगर मजिस्ट्रेट सी.ओ.सिटी,शहर कोतवाल के साथ भारी पुलिस बल शाही जामा मस्जिद के साथ सभी मस्जिदों पर मौजुद रहा, 

शाही जामा मस्जिद में अलविदा की नमाज 2 बजे जामा मस्जिद के इमाम इजहार अहमद बरकती साहब ने पढ़ाई वहीं *दरबार अल्लाह हू मियां में हजरत मौलाना मुफ्ती हसन मियां कदिरी साहब ने नमाज पडाई* नमाज के बाद लोगों को पैगम्बर साहब के बताए हुए नेक रास्ते पर चलने के लिए कहा और रमज़ान के बादआने वाली ईद पर सभी लोग खुशियाँ मनाएँ और अपने आस पड़ोस में रहने वाले लोगों का ध्यान रखें उसके बाद उनहोने कहा कि जिन लोगों पर फ़ितरा,जकात वाजिब है वह ईद की नमाज से पहले जिन लोगों का हक है उनको दे दें उसके  बाद देश और दुनिया के लिए दुआएं खैर की गईं

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट