कद्दावर मुस्लिम नेता तौफीक प्रधान बसपा में शामिल हुए, जिले की राजनीति में आएगा बड़ा परिवर्तन।
रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी
बसपा के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर पूर्व राज्यसभा सांसद राष्ट्रीय महासचिव मुनकाद अली ने तौफीक प्रधान को बसपा की सदस्यता ग्रहण कराई।
बरेली, बहुजन समाज पार्टी के मंगल कार्यालय बरेली में मंडलीय बैठक में उच्च निर्देशानुसार बरेली जनपद के संगठन में परिवर्तन करते हुए बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद राष्ट्रीय महासचिव मुख्य प्रभारी बरेली अलीगढ़ मुरादाबाद मंडल माननीय मुनकाद अली व
बरेली मंडल प्रभारी राजवीर सिंह गौतम, डॉक्टर जयपाल सिंह की संस्कृति पर जिला कमेटी के पदाधिकारी का चयन किया गया। जिसमें राममूर्ति सिंह जिला प्रभारी, राम कश्यप जिला प्रभारी, डॉ जयपाल सिंह जिला अध्यक्ष बरेली, जिला उपाध्यक्ष तौफीक प्रधान, जिला महासचिव राजेंद्र कश्यप, जिला कोषाध्यक्ष डॉक्टर शिव कुमार शर्मा, जिला सचिव वेद प्रकाशमिंटू , आदि को केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार नियुक्त किया गया। वही जिला कार्यकारिणी सदस्य संघ प्रिया गौतम व दयाशंकर मौर्य को नियुक्त किया गया। जिला संयोजक बामसेफ श्रीमती राशी गौतम व जिला संयोजक बीएफ हरिओम सागर को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर मंडल प्रभारी राजवीर सिंह गौतम, व जयपाल सिंह, की उपस्थिति में ज़हीर अहमद, ज़ाकिर खांन, सूखे खां, ने अपने समर्थकों के साथ बहुजन समाज पार्टी की संस्था ग्रहण की, आज के कार्यक्रम में केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार आजाद समाज पार्टी छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने वाले कद्दावर मुस्लिम नेता तौफीक प्रधान का सभी बसपा नेताओं ने जोरदार स्वागत किया।
आपको बताते चलें की बरेली जिले ही नहीं बरेली मंडल में बडे जन आधार वाले नेताओं में तौफीक प्रधान को देखा जाता है आज पुनः बहुजन समाज पार्टी में तौफीक प्रधान के शामिल होने से बरेली जिले के राजनीतिक समीकरणों में परिवर्तन देखा जा रहा है। वही तौफीक प्रधान के बसपा में शामिल होने से सपा के कई प्रत्याशियों के समीकरण बिगड़ सकते हैं। तौफीक प्रधान मुस्लिम समाज के साथ ही पिछड़ों और दलितों में भी मजबूत पकड़ रखते हैं यही कारण है बरेली जनपद की सभी विधानसभाओं में खासतौर से कैंट विधानसभा, बिथरी चैनपुर विधानसभा, नवाबगंज आंवला, मीरगंज, बरेली शहर और फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र में विपक्षी दालों के संभावित प्रत्याशियों पर खासा असर पड़ेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952