उत्तर पूर्वी जिला की पांचो विधानसभा मैं रहा शानदार प्रदर्शन तीन में मिली प्रचंड जीत*
भारतीय जनता पार्टी उत्तर पूर्वी जिला के अंतर्गत आने वाली पांचो विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं व संगठन द्वारा किए गए कठिन परिश्रम के कारण प्रचंड जीत हासिल की है। जीत के उपरांत उत्तर पूर्वी जिला कार्यालय पर पांचो विधानसभा प्रत्याशियों घोंडा अजय महावर करावल नगर कपिल मिश्रा तिमारपुर सूर्य प्रकाश खत्री सीलमपुर अनिल गौड बुराड़ी शैलेन्द्र सिंह के शानदार प्रदर्शन पर उनको बधाई व समस्त उत्तर पूर्वी जिला के भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह आयोजित
किया गया। जिला अध्यक्ष पूनम चौहान ने बताया की हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली वासियों को खासकर दिल्ली में रहने वाली महिलाओं को जो गारंटिया दी है वह जनता ने स्वीकारी हैं और अपना मत भाजपा के पक्ष में 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा सरकार बनाने में योगदान प्रदान किया है। माननीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बनायी नीतियों के कारण हम सफल हुए। अन्य प्रदेशो के प्रवाशी एम पी एम एल ऐ एम एल सी को भी बधाई और धन्यवाद दिया, भाजपा का
एक-एक कार्यकर्ता दिल्ली चुनाव के लिए सालों से मेहनत कर रहा है और माइक्रो मैनेजमेंट के कारण आज हमने उत्तर पूर्वी जिले में ही नहीं अपितु पूरी दिल्ली में 48 सीट पाकर एक प्रचंड बहुमत को हासिल किया है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा एवं संगठन महामंत्री पवन राणा जी के कुशल नेतृत्व और उनके द्वारा प्रशस्तमार्ग पर चलकर कार्यकर्ताओं ने संगठन द्वारा दिए गए माइक्रो मैनेजमेंट पर काम किया और नतीजा हुआ कि जनता ने भाजपा को 48 सीट देकर दिल्ली में कमल खिलाने का काम किया। अबयह स्पष्ट है कि दिल्ली में डबल इंजन की सरकार है। किए हुए वादों पर कार्य योजना बननी शुरू हो चुकी है। यमुनामैया की सफाई होगी।कुछ ही सालों में यमुना रिवर फ्रंट बनाएंगे। दिल्ली को धुएं और प्रदूषण से मुक्त कराएंगे। दिल्ली की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे। शिक्षा को मजबूती प्रदान होगी स्कूलों की हालत में सुधार आएगा। अस्पतालों में लंबी लाइनों से छुटकारा मिलेगा। झुग्गी वासियों के लिए बेहतर कार्य किये जाएंगे। दूषित जल को शुद्ध करेंगे नल के द्वारा हर घर में अब जल पहुंचाने का कार्य बीजेपी करेगी। बिजली कंपनियों की मनमानी पर लगाम लगाई जाएगी। व अन्य दिल्ली से जुड़े हुए मुद्दे मेनिफेस्टो में दिए हैं और जो गारंटी दिल्ली की जनता को शीर्षनेतृत्व ने दी है उन सब गारंटीयों पर खरा उतर कर दिल्ली की जनता को एक बेहतर राजधानी बनाकर देंगे। विकसित भारत की कल्पना को साकार करेंगे। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी दीपक चौहान ने समस्त मीडिया भाई बहन को बधाई दी और बताया कि दिल्ली की जीत में मीडिया का भी बहुत बड़ा योगदान है मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और सत्य तथा निष्पक्षता से जिस प्रकार मीडिया ने दिल्ली सरकार की बखियाउधेडी है और भाजपा द्वारा दिए हुए विजन को दिल्ली की जनता तक पहुंचाया है उसी का नतीजा है कि आज दिल्ली की जनता ने 27 साल बाद दिल्ली में कमल खिलाकर विकास की डगर को थामा है। इस सम्मान समारोह में समस्त कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे जिले के उपाध्यक्ष ठाकुर अवधेश सिंह गुलाब सिंह राठौर राहुल गौर सचिन मावी रंजन त्यागी मीडिया प्रभारी दीपक चौहान जगत नारायण गुप्ता अनंत गोपाल बिट्टू रजनी सोढ़ी ठा बॉबी शेर सिंह सौरभ चातक वंश पांडे अमर राय आदेश अग्रवाल वह समस्त कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952