मानव-वन्यजीव संघर्ष जागरूकता कार्यक्रम (बाघ एक्सप्रेस) - सैजना, बनकटी और पंडरी तथा चौड़ाखेड़ा मे पहुंची।*
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
मानव-वन्यजीव संघर्ष से बचाव और सह-अस्तित्व पर जागरूकता अभियान पीलीभीत टाइगर रिजर्व के ओर से चलाए जा रहें बाघ एक्सप्रेस आज सैजना, बनकटी और पंडरी तथा चौड़ाखेड़ा में पहुंची,मानव-वन्यजीव संघर्ष के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मानव और वन्यजीवों के बीच बढ़ते
संघर्षों को कम करना और सह-अस्तित्व के महत्व को समझाना था। हर्षित सिंह ने बताया कि आज बाघ एक्सप्रेस स्कूलों और गांवों में जाकर बच्चों और ग्रामीणों को जागरूक किया कि बाघ का सामना होने पर घबराएं नहीं तेजी से भागने की कोशिश करने पर बाल शिकार समझकर पीछा कर सकता है बाघ से आंख मिलाते हुए बिना पीठ दिखाई धीरे-धीरे पीछे हटे,जंगल में कभी अकेले ना जाएं और अन्य जानवरों जैसे बंदर हिरण पक्षी के संकेत पर ध्यान दें क्योंकि वह आपको बाग की मौजूदगी के बारे में सचेत कर सकते हैं सुबह शाम के समय जंगल या बफर जोन में जाने से बचें। जैसे बातों को बताकर मानव बाघ सहअस्तित्व जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से वन्यजीवों के आचरण और उनसे बचाव के तरीकों पर जानकारी दी गई।ताकि वे आपातकालीन स्थिति में सही कदम उठा सकें। "मानव और वन्यजीव दोनों ही इस धरती का अभिन्न हिस्सा हैं। हमें इनके बीच संतुलन बनाना होगा ताकि दोनों का अस्तित्व सुरक्षित रहे।"
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952