ब्लेस्ड चिल्ड्रेन होम के तत्वावधान में शैक्षणिक स्तर पर विशेष परिचर्चा का आयोजन सिटी पैलेस मैरिज हॉल में किया गया*
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
शहर पीलीभीत के ग्राम चंदोई में स्थित ब्लेस्ड चिल्ड्रेन होम के तत्वावधान में शहर पीलीभीत के प्रसिद्ध मैरिज हाल में बच्चों के शैक्षणिक स्तर पर विशेष परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री मुहम्मद अफरोज़ ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में कनाडा ओंटेरियों से पधारी शिक्षाविद मोहतरमा शहनाज़ जमाली ने शिरकत की।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मोहतरमा शहनाज़ जमील ने शिक्षा के महत्व पर व्यापक प्रकाश डाला और लोगों से आवाह्न किया कि बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाकर उनके भविष्य को सुधारें।
कार्यक्रम के अध्यक्ष और ब्लेस्ड चिल्ड्रेन होम के मोटीवेटर मुहम्मद अफ़रोज़ ने ब्लेस्ड चिल्ड्रेन होम की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि हमारे यहां बच्चों को निशुल्क कोचिंग कराई जाती है ख़ास तौर पर समाज के कमज़ोर एवं निचले स्तर के ऐसे बच्चों की तैयारी कराई जाती है जो पैसा ना होने की वजह से या सही दिशा ना मिलने की वजह से अच्छी शिक्षा नहीं ले पाते है संस्था का उद्देश ऐसे बच्चों की मदद करना है यहाँ से छात्र छात्राएं अलीगढ़ यूनिवर्सिटी,जामिया मिलिया,जेएनयू आदि भारत के बड़े-बड़े शैक्षणिक संस्थानों में प्रत्येक वर्ष उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए एडमिशन ले रहे हैं।
उन्होंने समाज में लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों के बेहतर भविष्य बनाने के लिए उनको शिक्षा की तरफ़ ज़रूर लेकर जाए ब्लेस्ड चिल्ड्रेन होम में बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए शिक्षकों द्वारा निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है।
उन्होंने लोगों से मज़ीद गुज़ारिश की कि लोग बिलीज़्ड चिल्ड्रेन होम की जिस प्रकार से सक्षम हो मदद करें और इस जनकल्याणकारी कार्य में हमारा उत्साहवर्धन करें।
कार्यक्रम के संयोजक, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष एवं समाज सेवी, श्री मुहम्मद अफ़रोज़ जिलानी ने शिक्षा के स्तर को और अधिक बेहतर बनाने के टिप्स दिए और उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन मंसूर अहमद शम्सी द्वारा किया गया।
ब्लेस्ड चिल्ड्रेन होम की प्रगति रिपोर्ट तायेबा ख़ान द्वारा प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम के मुख्य रूप से रिटायर जस्टिस, मुशफ़्फे अहमद, असद खां एडवोकेट, डा० सलमान, रिजवान अहमद, अयाज़ अहमद ख़ान, मौलाना मुहम्मद तारिक़ मिस्बाही, मुहम्मद हामिद, श्रीमती महक फात्मा, डा0 सबाह शराफ़त, मेडीकल कालेज पीलीभीत की क्षात्रा अनअमता, अब्दुल हन्नान, मुजाहिद इस्लाम, बिसालुद्दीन,इरशाद अहमद ,आमिर आफ़ताब ,मोहम्मद हामिद,मोहम्मद ख़ालिद,शमशूल हक़ ,रिजवान बरी,रमशा सिद्दीकी, महफूज़ सिद्दिकी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952