अपने वोट से साम्प्रदायिकों और दंगाइयों को चोट पहुंचाएं : शरफुद्दीन अहमद ऐडवोकेट सुप्रीम कोर्ट

दिल्ली (अनवार अहमद नूर)

दिल्ली की चर्चित विधानसभा करावलनगर में श्रीराम कॉलोनी, रहमान चौक पर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) की एक जनसभा में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। सभा में एसडीपीआई के करावल नगर विधानसभा प्रत्याशी एच.एम. हाशिम मलिक का ज़ोरदार स्वागत और समर्थन किया गया। कालोनी की आरडब्ल्यूए के कई पदाधिकारियों,लोकल नेताओं और एमआईएम से जुड़े लोगों ने अपना समर्थन और सहयोग देने की घोषणा की।


मुख्य अतिथि एसडीपीआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शरफुद्दीन अहमद ऐडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि ये मौक़ा है कि यहां के लोग अपने वोट से उन लोगों को चोट दें जो साम्प्रदायिक हैं दंगाई हैं और इंसानियत के दुश्मन हैं एसडीपीआई के उम्मीदवार हाफ़िज़ मौहम्मद हाशिम साहब एक अच्छे और सच्चे मोमिन उम्मीदवार हैं आप उन्हें वोट करें। उन्होंने घोषणा की कि अगर हमारा विधायक बनेगा तो आने वाले फंड को यहां की क्षेत्रीय कमेटी की सहमति से खर्च करेगा और अगर हमारा प्रत्याशी हार गया तो पूरे पांच साल आपके बीच रहकर आपकी लड़ाई लड़ेगा।

इस अवसर पर उम्मीदवार एच.एम. हाशिम मलिक ने कहा कि करावल नगर की जनता बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाई और बेरोज़गारी जैसी बुनियादी समस्याओं से जूझ रही है यहां नेताओं ने केवल वादे किए, उन पर अमल नहीं किया लेकिन एसडीपीआई के सत्ता में आते ही इन सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा और मैं वादा करता हूं कि 24 घंटे बिजली और साफ पानी की व्यवस्था,सरकारी स्कूलों की हालत में सुधार और गरीब बच्चों को मुफ़्त शिक्षा,बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और मुफ़्त दवाइयां उपलब्ध कराना,युवाओं को रोज़गार के नए अवसर प्रदान करना,क्षेत्र में साफ-सफाई और सड़क निर्माण को प्राथमिकता देना,हर धर्म और जाति के लोगों को न्याय दिलाना और भाईचारा बढ़ाना जैसे कामों को करूंगा।

सभी वक्ताओं ने कहा कि अब समय आ गया है कि करावल नगर की जनता विकास के लिए सही निर्णय ले और इस बार एसडीपीआई को अपना समर्थन दें। यह पार्टी आपकी आवाज़ उठाएगी और आपको आपका हक़ दिलाएगी। झूठे वादों और धोखे से बचें और अपने अधिकार के लिए सही नेता को चुनें।

 यहां स्वालेहीन नेता AIMIM, हाफ़िज़ रिज़वान पीस पार्टी, चौधरी आबिद,अनीस अहमद,ने नोटो की मालाएं पहनाकर एसडीपीआई के उम्मीदवार हाफ़िज़ मो हाशिम को अपना समर्थन दिया। बैकवर्ड मुस्लिम महासभा के नफीस सलमानी ने मंच से हाफ़िज़ मौहम्मद हाशिम को अपना समर्थन देते हुए कहा कि क़ायद कायदे का होना चाहिए। जो खुद आतंकवादी हैं वो मुसलमानों को आतंकवादी बताते हैं। सबसे बड़ा आतंकवादी संगठन आर एस एस है।

सभा में एसडीपीआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शरफुद्दीन अहमद ऐडवोकेट सुप्रीम कोर्ट, अतिथि लोक समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोरी शंकर शर्मा एडवोकेट, दिल्ली प्रदेश प्रभारी अब्दुल कादिर,दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष डॉ आई ए खान, ज़िला अध्यक्ष मास्टर महबूब,वूमैन इंडिया मूवमेंट की स्टेट कंवीनर शरमीन, कोषाध्यक्ष शमां, कोंसिल मेंबर मनतशा,राज्य महासचिव शहनूर, पूर्वी दिल्ली सचिव सोनी, उत्तर पूर्वी अध्यक्षा परवीन निशा,दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष शाहीन कौसर,उत्तर प्रदेश के कोषाध्यक्ष क़मर आलम मज़ाहिरी,शायर आरिफ़ अंसारी,मोहम्मद ज़फ़र, मुकम्मिल खान,जमालुद्दीन, महबूब अल्वी,शमां परवीन,शाहीन,फ़रजाना आदि ने भाग लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट