समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर मासिक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें पी, डी, ए, चर्चा

 Report By :Anita Devi

आज समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर मासिक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें पी, डी, ए, चर्चा कार्यक्रम को मजबूती देना व संगठन को धार देना तथा वोट बनवाना व वोटर लिस्ट पर निगरानी रखना आदि मुद्दों पर जोर दिया गया

सपा मासिक मीटिंग में बोलते हुए प्रदेश महासचिव व विधायक बहेड़ी श्री अता उर् रहमान जी ने कहा की पी, डी, ए, को मजबूत करने के लिए हर सैक्टर प्रभारी व बूथ प्रभारी को अपने-अपने बूथ  पर मजबूती से काम  करके बूथ कमेटियों में पी, डी, ए, का समायोजन करना होगा तथा पी, डी, ए, की चर्चा गांव की हर गली हर नुक्कड़ पर करना होगी आगे बोलते हुए श्री रहमान ने कहा प्रदेश की जनता महंगाई बेरोजगारी व भ्रष्टाचार से बेहद परेशान है अगर कोई इनके द्वारा किए गए ग़लत कामों का विरोध करता है  तो उसे झूठे मुकदमों में फंसा दिया जाता है मीटिंग में विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खाँ ने कहा माननीय विधायक श्री अता उर रहमान जी ने अपने कार्यकाल में हमेशा बहेड़ी का विकास कराया है इस बार भी लखनऊ स्तर के अधिकारियों से मिलकर व उत्तर प्रदेश विधानसभा में सवाल उठाकर कई सड़के पुलिया तथा संपर्क मार्गो को पास कराकर बहेड़ी का विकास किया है

इस मासिक मीटिंग में हाजी वफा उर रहमान जी व जिला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह नगर अध्यक्ष लईक अहमद चांदनी नगर प्रभारी नसीम उर रहमान जी जिला पंचायत सदस्य ब्रह्म स्वरूप सागर जिला पंचायत सदस्य कमरुद्दीन सैफी कोषाध्यक्ष हर स्वरूप मौर्य जोन प्रभारी अखलाक अहमद नेताजी आदि ने पी, डी, ए, और संगठन को मजबूत करने के लिए अपने-अपने विचार रखे


मासिक मीटिंग में मुख्य रूप से विधानसभा महासचिव हाशिम अली,भजनलाल मौर्य,हरीश सागर,डॉक्टर जय सिंह सागर,पूर्व प्रधान अयाज़ मलिक, अयान कामिल,कैलाश मौर्य,प्रेमपाल राठौर,गौरव मौर्य,देव कुमार मौर्य,फैजुल इस्लाम नगर महासचिव, नावेद खान,तस्लीम अंसारी,असलम भैया,रफीक प्रधान जी,शकील प्रधान जी,मुशर्रफ अंसारी,चंद्रसेन मौर्य ब्लॉक अध्यक्ष, तोलाराम मौर्य,वेद प्रकाश सागर,घनश्याम दास सागर,रिंकू सागर,सूरजपाल सागर,विकास सागर,राम अवतार सागर,डॉक्टर अनीस अहमद,राशिद कस्सार,प्रेमपाल गंगवार,सतीश गंगवार,छत्रपाल गंगवार डोरी लाल राठौर,गंगाराम राठौर, सरदार बरार साहब,सिद्धार्थ शर्मा,सौरभ मौर्य,महेंद्र राजपूत,नसीम मलिक कामिल खान प्रधान जी,शकील फास्ट,इमरान राजा,परमानंद दिवाकर,चौधरी पुष्पेंद्र सिंह,अजय पाल मौर्या,रिजवान शानू,राम अवतार श्रीवास्तव व सैक्टर प्रभारी बूथ प्रभारी तथा सभी सम्मानित कार्यकर्ता व भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे

     मीटिंग की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खान ने की वह संचालन कोषाध्यक्ष हर स्वरूप मौर्य ने किया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट