पलिया कला खीरी में सैयद हकीम मियां रहमतुल्ला अलैहे का सालाना उर्स शानो शौकत के साथ मनाया गया

 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* 

बीती रात पलिया कला खीरी में सैयद हकीम मियां रहमतुल्ला अलैहे का सालाना उर्स ए पाक काफी शानो शौकत के साथ मनाया गया जिसमें महफिले सिमा कव्वालियों का आयोजन किया गया जिसमें बरेली से तशरीफ़ लाए रईस साबरी कव्वाल ने अपना बेहतरीन कलाम पेश किया उर्स में पीलीभीत के लोगों ने परंपरा के अनुसार दरगाह शरीफ पर चादरपोशी की आज सुबह में 10 बजे कुल शरीफ हुआ जिसमें पीलीभीत की  प्रख्यात दरगाह अल्लाह हू  मियां  की सरकारी पार्टी हाजी मकसूद कादरी व उनके साथियों ने नातो मन्क़बत पेश की इस मौके पर कुल शरीफ में पीलीभीत के युवा शायर मोहम्मद हाशिम नाज अंसारी ने भी अपना कलाम पेश किया

दरबारे हकिमी का जो खिदमत गुजर है दामाने दिल में उसके खुशी बेशुमार है हाशिम मुझे है नाज मुकद्दर पर इसलिए इस दर के खादिमो में मेरा भी शुमार  है 


शयर मोहम्मद हाशिम नाज पीलीभीत इस मौके पर पीलीभीत बरेली पलिया धनगढ़ी आदि के लोग मौजूद रहे कुल शरीफ में मोहम्मद शफी ठेकेदार मोहम्मद कासिम रफीक अहमद अंसारी मोहम्मद इसरार अंसारी सूफी मोइनुद्दीन सूफी अनबार मोहम्मद इकरार मोहम्मद रफ़ी और टीटू मोहम्मद वसीम फैसल फैजान सलमान गुलफाम सरताज इरफान इमरान मोहम्मद आसिफ मोहम्मद कासिब मोहम्मद मियां पप्पू मोहम्मद राशिद गुड्डू गुफरान भाई एडवोकेट कमाल इदरीसी समीर ताबिश समीर अरमान असद सुभान आदि कुल शरीफ  में मौजूद रहे l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट