सोनम सागर की मौत के जिम्मेदार झोलाछाप डॉक्टर को क्या स्वास्थ्य विभाग के किसी अधिकारी का संरक्षण प्राप्त है?

रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी

बरेली, झोलाछाप के इलाज से हुई 14 वर्षीय सोनम सागर की मौत का मामला 25 मई 2024 से अब तक कई बार सीएमओ के दरबार में पहुंचने के बाद भी किसके संरक्षण में धड़ल्ले से चल रहा है झोलाछाप डॉक्टर का क्लीनिक? आपको बताते चलें कि शिव धाम कालोनी उमरिया थाना कैंट निवासी मनोज कुमार सागर की 14 वर्षीय पुत्री सोनम सागर का इलाज अपने आप को टीवी स्पेशलिस्ट डॉक्टर बताने वाले डॉक्टर अमरपाल बाबू के देढ़ महा तक चले इलाज के दौरान लगातार हालत गंभीर होने पर भी डॉक्टर अमरपाल सोनम सागर के पिता मनोज सागर को ठीक होने का आश्वासन देता रहा और इलाज के एवज में मोटा पैसा लेता रहा। परंतु सोनम सागर की गंभीर हालत को देखते हुए उसके पिता मनोज सागर से डॉक्टर

अमरपाल ने कब किसी और डॉक्टर को दिखा दो तब मनोज सागर ने सनेटोरियम अस्पताल वृंदावन, केडी मेडिकल कॉलेज दिल्ली आदि भी डॉक्टरों को दिखाया तब पता चला कि उसकी पुत्री को गलत दवाइयों के इस्तमाल के कारण हालत गंभीर हुई है। फिर सोनम सागर को रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज में दिखाया वहां भी डॉक्टरों ने इलाज करने से मना कर दिया। 25 मई 2024 को सोनम सागर की मृत्यु हो गई, जिसकी लिखित नामज़द शिकायत मुख चिकित्सा अधिकारी बरेली एवं थाना प्रभारी सुभाष नगर को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई, परंतु अब तक सोनम सागर की मौत के जिम्मेदार खुद को टीवी स्पेशलिस्ट बताने वाले झोलाछाप डॉक्टर अमरपाल के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई भी कारवाई नहीं की गई। परंतु 10 फरवरी 2025 को सीएमओ बरेली को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई, एक सप्ताह बीत जाने के बाद सीएमओ बरेली को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। वही मृतक सोनम सागर के पिता मनोज सागर का का कहना है कि झोला छाप डॉक्टर अमरपाल को एडी हेल्थ ऑफिस के एक बाबू और एक डिप्टी सीएमओ का संरक्षण  प्राप्त है। यही कारण है कि पिछले 10 महीनों से सोनम सागर की मौत के जिम्मेदार झोला छाप डॉक्टर अमरपाल बाबू पर कारवाई का आश्वासन सीएमओ बरेली द्वारा एक बार फिर दिया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट