फरीदपुर में पूर्व चेयरमैन मो० कामिल साहब के मेरिज हाल में पी , डी, ए,जन पंचायत का आयोजन किया गया
आज दिनाक 16-02-25 को समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष मा० अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार 118-विधानसभा बहेड़ी के कस्बा फरीदपुर में पूर्व चेयरमैन मो० कामिल साहब के मेरिज हाल में पी , डी, ए,जन पंचायत का आयोजन किया गया जिस में सैक्टर 23 व 24 के सभी बूथ कमेटी के सदस्य व क्षेत्र के जाने माने लोग मौजूद रहे ,इसके अलावा ग्राम अरसिया बोझ,गुलड़िया व खजुरिया में भी पी , डी, ए, चर्चा कार्यक्रम किये गए !
पंचायत को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव एवं विधायक बहेड़ी माननीय अता उर रहमान जी ने कहा कि हमें पी , डी, ए, को मजबूत करना है दलित व पिछड़ी जाति के लोग बाहे खोलकर हमारा इंतज़ार कर रहे है हमें घर घर जाकर उनकी बाहों को थामना है पिछले लोकसभा चुनाव में दलित व पिछड़ी जाति के लोग इस बात का सबूत पेश कर चुके हैं कि वो समाजवादी पार्टी के साथ हैं हमें उनको और मजबूती से अपने साथ जोड़ना है और 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी को मजबूत बनाना है !
पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी वफ़ा-उर-रहमान साहब ने कहा कि विधायक अता उर रहमान साहब ने बहेड़ी में समाजवादी सरकार के दौरान जो चहुमुखी विकास किया था वह आज तक दूसरी सरकारों में नहीं हो सका दमखोदा ब्लाक पी , डी, ए, के साथ मजबूती से खड़ा है और हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर हर सुख दुख में उनके साथ खड़ा रहेगा!
ज़िला पंचायत सदस्य डॉक्टर ब्रह्म स्वरूप सागर ने कहा कि दलित समाज 2027 के चुनाव में समाजवादी पार्टी को वोट और सपोर्ट करेगा दलित समाज के लिए बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी भगवान की तरह हैं उनका अपमान करने वालों से 2027 में हिसाब बराबर किया जाएगा
कस्बा फरीद पुर के पूर्व चेयरमैन मो० कामिल साहब ने कहा कि गन्ना किसान बहुत परेशान हैं गन्ना किसानो का लगातार शोषण हो रहा गन्ना भुगतान का अता-पता नहीं है और किसान गन्ना कही बाहर डालता है तो उन पर लगातार F,I,R, हो रही है!
विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां ने कहा कि हम लोग पी , डी, ए,पंचायत के जरिये अपने संगठन को लगातार मज़बूत कर रहे हैं और हमारा अबकी बार लक्ष्य है कि बहेड़ी बिधानसभा में 50000 वोटों से बीजेपी को हराएंगे !
इस मौके पर बिधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां ,विधानसभा महासचिव हाशिम अली , विधानसभा कोषाध्यक्ष हरस्वरूप मौर्य , बिधानसभा उपाध्यक्ष मुशर्रफ़
अंसारी, युवजनसभा के ज़िला उपाध्यक्ष राजू मौर्य ,रईस अहमद सेठ,अफजाल मलिक,अयाज़ मलिक, मोहमद आलम अंसारी प्रधान अरसिया बोझ , सैक्टर प्रभारी अकील अहमद अंसारी,रईस अहमद अल्वी,जुबेर मेंबर,अफरोज अली,भोला सिंह यादव,राजेन्द्र शर्मा,महेंद्र मौर्य,इरशाद अली नेता जी,मो० रफीक,अफजाल अहमद नेताजी,फईम अंसारी,तनवीर अहमद उर्फ़ गुड्डू,अब्दुल हनीफ,मुस्ताक अहमद,मो० अनस मलिक, आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे !
पी, डी, ए,पंचायत का संचालन हरस्वरुप मौर्य और अध्यक्षता नासिर रजा खां ने की!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952