*पीलीभीत ओपन स्टेट आमंत्रण पुरुष कब्बडी टूर्नामेंट का फाइनल हुआ, बरेली ने बिजनौर को हराया*

 *शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* 

खेल निदेशल्य उत्तर प्रदेश एव जिला खेल कार्यालय, पीलीभीत के तत्वाधान में ओपन स्टेट आमंत्रण पुरुष कब्बडी टूर्नामेंट का आयोजन गांधी स्टेडियम में हुआ, ये टूर्नामेंट दिनाक 13 फरवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा हैlइस टूर्नामेंट में बरेली, कासगंज, एटा, अमरोहा, लखीमपुर, सीतापुर, बदायूँ, फरुखाबाद, पीलीभीत, बिजनौर की टीमो ने प्रीतिभाग किया l

इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि संजय सिंह गंगवार राज्य मंत्री गन्ना एव विकास एव चीनी मिल उत्तर प्रदेश ने खिलाड़ियों से परिचय लिया उसके बाद टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ l

सेमी फाइनल मैचो में अमरोहा को बिजनौर ने पराजित किया वही दूसरे सेमीफाइनल मैच में बरेली ने एटा को हराकार बिजनौर और बरेली फाइनल में पहुँची

फ़ाइनल मैच मे बरेली ने बिजनौर को हराकार कबड्डी टूर्नामेंट का ख़िताब अपने नाम किया

फाइनल मैच में मुख्य अतिथि,पीलीभीत डीएफओ मनीष सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कियेl

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट