पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट-नो फ्यूल की पॉलिसी लागू, एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने जहानाबाद में संचालित पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया


शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* 

जिलाधिकारी के निर्देशों के अंतर्गत जनपद में 26 जनवरी 2025 से पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट-नो फ्यूल की पॉलिसी लागू है। जिसके तहत बिना हेलमेट लगाए दो पहिया चालकों को पेट्रोल बिक्री नहीं किया जा रहा है। किंतु ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित पेट्रोल पंपों की शिकायतें मिल रही थी कि उनके यहां बिना हेलमेट लगाए दो पहिया चालकों को भी पेट्रोल बिक्री


किया जा रहा है। जिसका संज्ञान लेते हुए एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा बरेली-सितारगंज मार्ग के अंतर्गत जहानाबाद में संचालित पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया। जिसमें 23 वाहन चालक बिना हेलमेट लगाए पेट्रोल खरीदते पाए गए। जिसपर उनके विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई। साथ ही पेट्रोल पंप संचालकों को चेतावनी दी गई कि बिना हेलमेट लगाए दो पहिया चालकों को पेट्रोल बिक्री करते पाए जाने पर जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्यवाही कराई जाएगी।

इसके अतिरिक्त इसी मार्ग पर अन्य वाहनों  की भी चेकिंग की गई जिसमें तीन ट्रक ओवरहाइट गन्ना का परिवहन करते पाए गए। जिस पर उनके विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई, साथ ही दो ऑटो टेंपो निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियों का परिवहन कर रहे थे जिस पर उनके विरुद्ध चालान की कार्रवाई अमल में लाई गई। एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने कहा यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही निरंतर चालू रहेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट