उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल पूरनपुर के संरक्षण में बार वर एसोसिएशन का गठन*
*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
पूरनपुर…
नगर के समस्त बार बर ( सैलून) का व्यवसाय करने वाले व्यापारियों ने पूरनपुर बार बर एसोसिएशन का गढ़न उद्योग व्यापार प्रीतिनिधि मंडल के संरक्षण में कीया जिसमे पूरनपुर के सभी सदस्य सम्मिलित हुए और सर्व सम्मति मोहम्मद नजिर सलमानी को नगर अध्यक्ष व मोहम्मद अकरम को उपाध्यक्ष महेंद्र श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष हैदर अली को कोषाध्यक्ष बा कपिल श्रीवास्तव को नगर मंत्री चुना गया बार-बर एसोसिएशन पूरनपुर के संरक्षक पद के लिए उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पूरनपुर के नगर अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला को बनाया गया
पूरनपुर बार बर एसोसियेशन के गढ़न पर सभी पदाधिकारियों को उद्योग व्यापार प्रीतिनिधि मंडल ज़िला अध्यक्ष एम ए जिलानी ने बधाई देते हुए उनसे आशा की है कि वे सभी मिलकर व्यापारी हित में कार्य करेंगे
कार्यक्रम में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पूरनपुर के रवि जायसवाल जी परवेज खान जी सैयद जफर अली जी बृजेश शुक्ला जी अखिलेश शर्मा जी गौरव पांडे जी मयंक सक्सेना जी कुलदीप जी ठाकुर श्याम सिंह जी डॉ उमाशंकर जी संजय गुप्ता जी शिवम भारद्वाज जी आसिफ खान जी शान मोहम्मद जी आसिफ अंसारी जी वार- वर एसोसिएशन पूरनपुर के भारी मात्रा में सदस्य उपस्थित रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952