विधानसभा बहेड़ी के ग्राम मिलक पिछौड़ा में पी , डी , ए,पंचायत का आयोजन गुल खां के निवास पर किया गया

  Report By : Anita Devi 

     बहेडी आज दिनाक 01/02/2025  को राष्टीय अध्यक्ष माननिय अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार 118-विधानसभा बहेड़ी के ग्राम मिलक पिछौड़ा में पी , डी , ए,पंचायत का आयोजन गुल खां के निवास पर किया गया जिसमे सैक्टर 30 व 33 के सभी बूथ कमेटियों व छेत्र के गणमान्य लोग शामिल हुए! 

पी, डी, ए,पंचायत में बोलते हुए प्रदेश महासचिव एवं विधायक बहेड़ी माननीय अता उर रहमान जी ने कहा कि हमें  पी, डी, ए को मजबूत करना है दलित व पिछड़ी जाति के लोग बाहें खोलकर हमारा इंतज़ार कर रहे हैं हमें घर घर जाकर उनकी  बाहों को थामना है पिछले लोकसभा चुनाव में 40 % पी, डी, ए,एकजूट हुआ तो बी, जे, पी,को धूल चाटने पर मजबूर कर दिया यदि 70 % पी, डी, ए,एक साथ आ गया तो BJP को एक भी सीट मिलना मुश्किल हो जाएगी !

ज़िला उपाध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी चौधरी विजेंद्र सिंह जी ने कहा कि गन्ना किसान बहुत परेशान है गन्ना किसानों का लगातार शोषण हो रहा पेमेंट का अता-पता नहीं है यदि किसान गन्ना कहीं बाहर डालता है तो उन पर लगातार FIR हो रही है!


पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी वफ़ा-उर-रहमान जी ने  कहा कि विधायक अता-उर-रहमान जी ने  बहेड़ी में समाजवादी सरकार के दौरान जो चहुमुखी विकास किया था वह आज तक दूसरी सरकारों में नहीं हुआ है दमखोदा ब्लाक पी, डी,ए, के लिए मजबूती के साथ खड़ा था और हमेशा खड़ा रहेगा!   

जिला पंचायत सदस्य ड़ा. ब्रहम स्वरुप सागर ने कहा कि दलित समाज 2027 के चुनाव में समाजवादी पार्ट्री का समर्थन करेगा और दलित समाज के लिए बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर भगवान कि तरह हैं और उनका अपमान करने वालों से बदला लिया जायेगा ! 


जिला पंचायत सदस्य (पति ) इकबालसिंह चीमा ने कहा सिख समाज को समाजवादी पार्टी ने भागीदारी देते हुए जिला पंचायत सदस्य बनाया है सिख समाज पूरी तरह से 2027 में समाजवादी पार्टी को वोट देकर एहसान का बदला चुकाएगा !


    विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां ने कहा कि हम लोग पी, डी, ए,पंचायत के जरिये अपने संगठन को धार देने का काम कर रहे है और पिछले 10 सालो से पी, डी, ए,संगठन द्वारा ही कामयाब हुए !

इस पंचायत में निम्नलिखित लोगो ने पी,डी,ए, से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी में सदयस्ता ली

  सदस्यता लेने वालों के नाम इस प्रकार हैं मास्टर खेमकरण मिलक,राजपाल सागर मिलक,रामप्रसाद सागर इनायत पुर,लालबाबू सागर मिलक,विक्रम सिंह सागर मिलक,

इस मौके पर विधानसभा महासचिव हाशिम अली , विधानसभा कोषाध्यक्ष हरस्वरूप मौर्य ,युवजनसभा के ज़िला उपाध्यक्ष राजू मौर्य, शांति पाल गंगवार, मुशर्रफ़ अंसारी,तुलाराम गंगवार,रफीक अहमद प्रधान जी,नूर इस्लाम पूर्व प्रधान,हारुन भाई,डा हसीन अंसारी ब, डी, सी, याकूब सैफी ब, ड, सी, जितेंद्र कुमार बी, डी, सी, राजेंद्र कुमार बी, डी, सी, हरीश कुमार बी, डी, सी, हुरमत शाह बी, डी,सी, मुकेश यादव पूर्व जिला अध्यक्ष छात्र संघ, शिव सिंह बेलदार, राजेंद्र कुमार एडवोकेट,इरफ़ान खां ,हनीफ मंसूरी, गुड्डू खां, प्रेमपाल मौर्य, भगवान दास मौर्य, तुला राम मौर्य, जितेंद्र कुमार मौर्य, रविन्द्र मौर्य, भीम सेन शर्मा, राजेंद्र शर्मा, डॉ, वेदपाल सागर, नरेश दिवाकर, ओमकार शर्मा जी, शेर सिंह सागर, हरीश सागर, विक्रम सागर, चन्द्र सेन सक्सेना, इस्लाम अंसारी, तंजीम प्रधान जी, राजपाल सागर, पुरन लाल कश्यप, रमेश सक्सेना, जानकी प्रसाद श्रीवास्तव, शांति शर्मा आदि भारी संख्या में लोग मौजुद रहे 

पी, डी, ए, की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां और संचालन हरस्वरुप मौर्य  ने किया !

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट