ग्राम मानपुर में पी , डी, ए, पंचायत का आयोजन किया गया

 Report By: Anita Devi 

आज दिनाक 15-02-25 को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननिय अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार 118-विधानसभा बहेड़ी के ग्राम मानपुर में पी , डी, ए, पंचायत का आयोजन किया गया जिसमे सैक्टर 5 व 6 के सभी बूथ प्रभारी और उनकी कमेटी के सदस्य व क्षेत्र के जाने माने लोग मौजूद रहे! 

पंचायत में बोलते हुए प्रदेश महासचिव एवं विधायक बहेड़ी श्री अता उर रहमान जी ने कहा कि यह सरकार बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी के बनाए संबिधान को ख़त्म कर दलित व पिछड़ी जाति को आरक्षण से वंचित करने का काम कर रही है! इसलिए हम सभी दलित, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों को मिलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मा, अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में पी , डी ,ए,कि सरकार बनाना है और संबिधान व आरक्षण दोनों को बचाना है आगे बोलते हुए श्री रहमान ने कहा कि महगाई  बेरोजगारी भ्रष्टाचार  को समाप्त करके प्रदेश कि जन्ता को खुशहाल बनाना ही समाजवादी पार्टी का लक्ष्य है !    

विधानसभा प्रभारी चौधरी विजेंद्र सिंह जी ने कहा कि गन्ना किसान बहुत परेशान हैं चीनी मिल बंद हो चुकी और किसान का गन्ना खेतों में खड़ा है और किसानों का बकाया 200 करोड़ गन्ना मिल मालिक कि जेब में पड़ा है  तथा शासन  प्रशासन आंखे मूँद कर बैठा है !

जिला पंचायत सदस्य डॉ. ब्रहम स्वरुप सागर ने कहा कि दलित समाज 2027 के चुनाव में समाजवादी पार्ट्री का समर्थन करेगा  दलित समाज के लिए बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी भगवान कि तरह हैं और उनका अपमान करने वालों से बदला लिया जायेगा ! 

विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां ने कहा कि हम लोग पी , डी, ए,पंचायत के जरिये अपने संगठन को धार देने का काम कर रहे है और पिछले 10 सालो से पी , डी, ए,संगठन की  ताकत के द्वारा ही हम बहेड़ी में कामयाब हुए हैं इसलिए यही पी , डी, ए, फार्मूला पूरे प्रदेश में लागू किया गया है !

इस पी , डी, ए, पंचायत में ज़िला पंचायत सदस्य कमरुद्दीन सैफी, युवजनसभा के ज़िला उपाध्यक्ष राजू मौर्य,चौ०सुखवीर सिंह, वारिस हुसैन खां, ने भी अपने-अपने विचार रखे !

इस भव्य मौके पर विधानसभा महासचिव हाशिम अली,विधानसभा कोषाध्यक्ष हरस्वरूप मौर्य,अयूब शाह प्रधान जी,इंतज़ार अहमद सैफी,गुड्डू खां,शकील अहमद,चौ० गजराज सिंह,मो० नासिर कस्सार,ओमप्रकाश शर्मा, रूपचन्द्र शर्मा,तयब प्रधानजी,मो राशिद कस्सार,फरमान अली,राजेश कुमार सागर, चौधरी प्रेमवीर सिंह,अख़लाक़ अहमद इदरीसी,अनवार अहमद मनिहार,जगदीश राठौर,शाहमत मंसूरी, भगवानदास गंगवार,कमर भाई पुर्व प्रधान,पूर्व प्रधान डॉ शमशाद अहमद अंसारी आदि भारी संखिया में लोग मौजूद रहे ! 

PDA पंचायत का संचालन हरस्वरुप मौर्य और अध्यक्षता नासिर रजा खां ने की !

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट