13 वा उर्स ए फ़नाफ़िल मुर्शिद हजरत उस्मान मियां रहमतुल्लाह अलेह के उर्स का आज कुल शरीफ हुआ*
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
हर साल की तरह इस साल भी तीन दिवासिये पीरे-तरीकत हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती मुहम्मद हसन मियां किबला कदीरी साहब के वालिदे मोहतरम (पिता) पीरे-तरीकत अशशाह हजरत सूफी मुहम्मद उस्मान मियां क़िबला कदीरी अलैहिर्रहमा का उर्स-ए-फनाफिल मुरशिद दिनांक 03/02/2025 सोमवार से प्रारम्भ होकर जिसका समापन दिनांक 4/5 फरवरी 2025 मंगलवार की रात्री (बुधवार की सुबह) को किया जाएगा,
जिसकी तैयारियां आयोजक द्वारा पूर्ण करली गयी हैं, उक्त उसे के समस्त कार्यक्रम आयोजक द्वारा गठित एक 11 सदस्सीय टीम H.U.Q. Foundation के माध्यम से ही सम्पन्न कराएं जाएंगे, दिनांक 03/02/2025 मंगलवार को निकलने वाले चादर शरीफ के गश्त को प्रशासन की व्यस्थता के कारण आयोजक द्वारा इस वर्ष के लिए स्थगित कर दिया गया है तथा आने वाले वर्ष में समस्त कार्यक्रम विधिवत सम्पूर्ण किए जाएंगे, उर्स में हजारों की संख्या में जायरीनों, मेहमानों के आने की पूर्ण संभावना है जिनके ठहरने, खाने-पीने आदि की पूरी तैयारियां H.U.Q. Foundation की टीम ने पूर्ण करली है।
उर्स-ए-फनाफिल मुरशिद के उर्स का आज सुबह कुल शरीफ हुआ जिसमें दूर दराज़ से आये मेहमान मुंबई हैदराबाद कानपुर मकनपुर शरीफ रामपुर बरेली उत्तराखंड l
सज्जादा नशीन भटपुरा शरीफ, सज्जादा नशीन खानकाह सूफी अनवर अली रहमतुल्लाह अलेह,*हजरत उस्मान मियां के खलीफा राशिद कादिरी साहब* मुंबई के अलावा आपके हज़ारो मुरीदान ने इस कुल शरीफ में शिरकत की
कुल शरीफ में दरगाह के सज्जादा हजरत मौलाना मुफ्ती हसन मियां कदिरी साहब ने देश और दुनिया के लिए दुआ की
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952