13 वा उर्स ए फ़नाफ़िल मुर्शिद हजरत उस्मान मियां रहमतुल्लाह अलेह के उर्स का आज आगाज हुआ*

 *

शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* 

इस वर्ष भी पीरे-तरीकत हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती मुहम्मद हसन मियां किबला कदीरी साहब के वालिदे मोहतरम (पिता) पीरे-तरीकत अशशाह हजरत सूफी मुहम्मद उस्मान मियां क़िबला कदीरी अलैहिर्रहमा का तीन दिवसीय उर्स-ए-फनाफिल मुरशिद दिनांक 03/02/2025 सोमवार से प्रारम्भ हो रहा है जिसका समापन दिनांक 4/5 फरवरी 2025 मंगलवार की रात्री (बुधवार की सुबह) को किया जाएगा, जिसकी


तैयारियां आयोजक द्वारा पूर्ण करली गयी हैं, उक्त उसे के समस्त कार्यक्रम आयोजक द्वारा गठित एक 11 सदस्सीय टीम H.U.Q. Foundation के माध्यम से ही सम्पन्न कराएं जाएंगे, दिनांक 03/02/2025 मंगलवार को निकलने वाले चादर शरीफ के गश्त को प्रशासन की व्यस्थता के कारण आयोजक द्वारा इस वर्ष के लिए स्थगित कर दिया गया है तथा आने वाले वर्ष में समस्त कार्यक्रम विधिवत सम्पूर्ण किए जाएंगे, उर्स में हजारों की संख्या में जायरीनों, मेहमानों के आने की पूर्ण संभावना है जिनके ठहरने, खाने-पीने आदि की पूरी तैयारियां H.U.Q. Foundation की टीम ने पूर्ण करली है। उर्स-ए-फनाफिल मुरशिद के समस्त कार्यक्रम निमन्वत हैं -

दिनांक 03/02/2025 बरोज सोमवार बाद नमाज़े फज सुबह 6 बजे कुरान ख्वानी, 10 बजे सुबह आयोजक मुफ्ती हसन मियां कदीरी द्वारा चादरपोशी हुजूर शाहजी मुहम्मद शेर मियां व हुजूर लुत्फुल्ला शाह मियां र.अ. पंजाबियान, पीलीभीत बाद नमाज़े अस्र दोपहर 5 बजे कुल-शरीफ हुजूर ताजुल औलिया हज़रत अल्लामा मौलाना अशशाह अलहाज सैयद अब्दुल कदीर मियां व किबल-ए-आलम हज़रत अल्लामा मौलाना अशशाह अलहाज सैयद अब्दुल रशीद मियां अलैहिर्रहमाँ बादहू लंगरे आम होगा, बाद नमाज़े इशा रात 9 बजे एक अजीमुश्शान इमामे आजम अबु-हनीफ़ा कान्फ्रेंस की जाएगी जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर शायर मददाहे खैरुल अनाम बुलबुले बागे चमनिस्ताने मदारियत हज़रत सैयद अजहर मुराद साहब मकनपुरी, मकनपुर शरीफ, बुलबुले बागे मदारियात आले रसूल हजरत अल्लामा मौलाना सैय्यद काशिफ अदीब साहब जाफरी मदारी मकनपुर शरीफ व मददाहे खैरुल अनाम जनाब रज़ी अहमद कादरी साहब बरेली से तशरीफ ला रहे हैं और भी मेहमान हज़रत कान्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे।


दिनांक 04/02/2025 मंगलवार बाद नमाज़े फज़ 6 बजे सुबह कुरान ख्वानी, सुबह 10:40 बजे खास विसाली कुलशरीफ हज़रत अशशाह सूफी मुहम्मद उस्मान मियां किबला क़दीरी अलैहिर्रहमों व लंगरे आम तकसीम किया जाएगा व बाद नमाजे इशा 04/5 फरवरी की रात्रि 9 बजे महफिले सिमा (कव्वाली) का आयोजन किया जाएगा जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल इरफान सलीम साहब मेरठ से तशरीफ ला रहे हैं व अन्य कव्वाल हजरात भी उर्स में तशरीफ ला रहे हैं, अंत से फ़जर की नमाज़ के बाद दुआ व लंगर के बाद उर्स-ए-फनाफिल मुरशिद की समस्त कार्यक्रमों का समापन किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट