जशन ए ताजुल औलिया मुशायरा बड़ी धूमधाम, शानो शौकत के साथ खानकाहे उस्मानिया मैं हुआ l*
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
पीलीभीत 16 जनवरी को हज़रत अल्लामा हाफिजो क़ारी मुफ़्ती हसन मियाँ क़िब्ला क़दीरी की सरपरस्ती में 16 रजब पीरे तरीकत हज़रत-ऐ-अल्लामा मौलाना ताजदारे क़दीरियत अल्हाज अश्शाह सैय्यदी सरकार सैय्यद अब्दुल क़दीर मियाँ
उर्फ़ सरकार ताजुलऔलिया र.अ. की यौमे पैदाइश (जन्मदिन) के मुबारक मौके पर खानकाह-ऐ-उस्मानिया क़दीरिया मोहल्ला शेर मोहम्मद, पीलीभीत पर एक अज़ीमुशशान मुशायरे का हक संगठन के ज़ेरे एहतेमाम किया गया जिसमें अक़ीदत मंदो के साथ रामपुर, सेथल, बरेली, नवाबगंज, बीसलपुर, खटीमा व पीलीभीत के मशहूर शायरों ने अपने-अपने कलाम से मौजूद
अक़ीदत मंदो को झूमने पर मजबूर कर दिया, आखिर मे मुशायरे की सरपरस्ती कर रहे मुफ़्ती हसन मियाँ क़िब्ला क़दीरी ने अपना कलाम पेश किया बाद कलाम के सबके लिए व अपने मुल्क हिंदुस्तान की तरक़्क़ी व मुल्क में शान्ति के लिए दुआ कर मुशायरे का समापन कर कार्यक्रम में आये शायरों को उपहार देकर सम्मानित किया गया l
मुशायरे में शायर हज़रात के नाम,हज़रत मुफ़्ती हसन मियाँ के छोटे भाई नायबे सज्जादा सूफ़ी इरफ़ान मियाँ क़दीरी, मुशायरे की निज़ामत (संचालन) पीलीभीत के मशहूर शायर शराफत हुसैन "शाद" पीलीभीत ने की सेथल से आये मेहमान शायर सेथल से मेहमान शायर शकील सेथली, डा. अकरम राना, हाशिम नाज़, शकील अंजुम, हाफ़िज़ हसन, अथर नूरी, ज़ियाउद्दीन ज़िया, क़ारी रिफाक़त, ज़ाहिद क़दीरी, नाज़िम क़दीरी, हाफ़िज़ सैय्यद मखदूम, डा. चाँद, ज़ियाउद्दीन ज़िया मदारी,
मोहम्मद दानिश खटीमा,सईद खाँ अशरफ ज़मा काविश, उस्मान खाँ"रज़ी" मास्टर अफसार सिद्दीकी, खटीमा, आमिर ज़फर, बुंदन खाँ "नूर" सेथली, मौलाना तौफ़ीक़ रामपुरी, मौलाना रिज़वान क़दीरी रामपुरी, मोईन आलम, नवाबगंज, तनवीर बरेली, मौलाना तारिक़, मोहम्मद फैज़, इक़बाल रामपुरी आदि, मेहमाने खूसूसी मौलाना सरदार खाँ साहब रामपरी, ने भी अपने कलाम से नवाज़ा l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952