समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर प्रदेशमहासचिव/बहेड़ी विधायक श्री अता उर रहमान जी ने गरीबों बे सहारों को कम्बल बांटे ।
अनीता देवी की रिपोर्ट
बहेड़ी (बरेली)आज दिनांक 9/01/2025 को समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर प्रदेशमहासचिव/बहेड़ी विधायक श्री अता उर रहमान जी ने गरीबों बे सहारों को कम्बल बांटे ।
माननीय विधायक श्री अता उर रहमान जी की ये खासियत रही है कि वो ग़रीबों बे सहारों का हमेशा खयाल रखते हैं उनकी हर संभव मदद करते हैं हर बुरे वक्त में उनकी जरूरतों का ध्यान रखते हैं उनके साथ खड़े रहते हैं उनकी मदद करते हैं।
इस मौके पर दम खोदा ब्लॉक के पूर्व प्रमुख हाजी वफ़ा उर रहमान जी, विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, नगर प्रभारी नसीम उर रहमान जी, नगर अध्यक्ष लईक चांदनी, अखलाक
अहमद नेता जी,विधानसभा महासचिव हाशिमअली,कोषाध्यक्ष हर स्वरूप मौर्य, भजन लाल मौर्य, राजू मौर्य, पाती राम गंगवार एडवोकेट,प्रेम सिंह गुर्जर पूर्व प्रधान,इमरान रजा, मीडिया
प्रभारी फरीद अंसारी, नगर महासचिव फैजुल इस्लाम,असलम खां, शकील रज़ा फास्ट, लईक उस्मानी, रिज़वान रज़ा, शैना खां, गुड्डू ठेकेदार मंसूरी, खलीक अहमद, अफजाल अहमद आदि भारी संख्या में लोग मौजुद रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952