थाना जहानाबाद क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले को चोरी के माल समेत पुलिस ने किया गिरफ्तार


शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*

पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के  निर्देशन में अपराध एव अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के संबंध में मुकद्दमा संख्या 18/ 2025 धारा 304(2) बीएनएस अज्ञात से संबंध जनसेवा केंद्र संचालक उमाशंकर पुत्र मोती राम निवासी ग्राम कल्याणपुर खास थाना जहानाबाद पीलीभीत के साथ दिनांक 9 जनवरी


2025 को शाम 6:30 जन सेवा केंद्र ग्राम मीरपुर से घर वापस आते हुए ग्राम अदासेही तथा ग्राम कल्याणपुर खास के बीच सड़क पर पीछे से आये अज्ञात दो मोटर मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा उमाशंकर को मोटरसाइकिल से गिरा कर उसका लैपटॉप मोबाइल , ₹20000 कुछ डेटा केबल चार्जर आदि जो सभी थैला में थे छीन कर भाग गएl जिसके संबंध में 10 जनवरी 2025 को अज्ञात 2 लोगों के खिलाफ मुकादमा

पंजीकृत हुआ l पुलिस टीम द्वारा जानकारी के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति प्रकाश में आए जिनमे से घटना को अंजाम देने वाला एक व्यक्ति प्रवीण कुमार पुत्र लेखराज निवासी ग्राम शिवपुरिया थाना जहानाबाद पीलीभीत को आज 13 जनवरी 2025 को बरेली से पीलीभीत हाईवे पे ग्राम शिवपुरिया को जाने वाले रास्ते पर गिरफ़्तार किया गयाl जिसके पास से छीना हुआ सामान पुलिस ने बारामद कर लिया, लेकिन इसका दूसरा साथी अजय कुमार पुत्र पूरन लाल निवासी पीलीभीत अभी फरार हैl 


गिराफ्तार करने वाली टीम :

प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा उप निरीक्षक हरिवंश कुमार

उप निरीक्षक मोहित कुमार आदि

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट