12/1/2025 को मॉडर्न कॉलेज,अर्थला मोहन नगर, गाजियाबाद में युवा सम्मान समारोह का आयोजन

अनीता देवी 

देहरादून सरबती देवी मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में अध्यक्षः डॉ.रेनू शरण द्वारा एक बैठक में अध्यक्षता करते हुए कहा कि आगामी 12/1/2025 को मॉडर्न कॉलेज,अर्थला मोहन नगर, गाजियाबाद में युवा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है इस कार्यक्रम का उद्देश्य विनम्र बनो,साहसी बनो और शक्तिशाली बनो,तथा डॉ.रेनूशरण ने कहा कि हमारी युवा पीढियों को राष्ट्रीय निर्माण में अपना बहूमूल्य योगदान देना


चाहिए।और नशे से दूर रहकर सामाजिक उत्थान में सहयोग करना चाहिए, भारत की सनातन संस्कृति, भारत की स्थानीय पारंपरिक लोककला एंव व्यंजनों, पर्यावरण संरक्षण संवर्धन, सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विषयों के लिए भी जागरूक किया तथा आयुष्मान योजना,कन्या धन योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छता अभियान,सदस्यता अभियान की जानकारी दी।मेरी आवाज सुनो जन कल्याण समिति पंजि. संस्था से जुड़ने और संगठन को मजबूत बनाने ,उद्देश्य को

मजबूत करने पर अपने विचारों को रखा,हर जिले में टीमों के माध्यम से किसी भी समस्या का समाधान निशुल्क किया जाता है।निकट भविष्य में कमजोर वर्ग की कन्याओं का निशुल्क विवाह कराने,रजिस्ट्रेशन कराने और आगामी 12जनवरी के आयोजन की विस्तृत जानकारी दी,नववर्ष की बधाई व शुभकामनाएँ दी।इस अवसर पर संतोषभारद्वाज , सुमित गुलाटी,नाजिमा खान,अमन कुमार सहित अन्य जनों की मौजूदगी रही।मेरी आवाज सुनो जन कल्याण समिति पंजि. राष्ट्रीय महासचिव डॉ.रेनू शरण।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट